दोस्तों कैसे है आप सभी ठीक ही होंगे तो चलिए आज हम बात करने वाले है सभी के मन पसंद खेल क्रिकेट के बारे में, तो आप सभी को पता तो होंगा ही क्रिकेट में कुल 42 नियमो की ज़रूरत होती है क्रिकेट के नियम एमसीसी यानिकी जो रिबन क्लब द्वारा बनाए गए है एमसीसी लंदन में स्थित एक प्राइवेट क्लब है कुछ 5 नियमो का कॉपीराइट रखा गया है लेकिन कभी इस नियमो को बदलना पड़े तो वह सिर्फ एमसीसी ही कर सकता है इसमें में भी एक सर्त है की अगर इस नियमो को बदलना होंगा तो एमसीसी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC से कंसल्ट करना होंगा तभी नियम में कोई फेर बदल किया जा सकता है
क्रिकेट के 42 नियम in Hindi
1 .खिलाड़ी का नियम: दोस्तों इस खेल में खिलाडियों और अधिकारियो के बारे में होता है इसके अकार्डिंग प्लेयर में कैप्टन को मिला के 11 खिलाड़ी शामिल होते है
2 .रुनर्स रिटायर पारी के नियम : क्रिकेट में एक घायल खिलाड़ी की जगह एक ऑप्शनल खिलाड़ी को लाया जा सकता है हालाकि एक ऑप्शनल खिलाड़ी बल्लेबाजी ,गेंदबाजी और कप्तानी भी कर सकता है अब ऐसे में अगर पहले वाला खिलाड़ी ठीक हो जाता है तो वो वापस आ सकता है ऐसे में एक बल्लेबाज जो कि रनिग नही कर सकता है तो वो ऐसे में एक रनर रख सकता है
3. अंपायरिंग का नियम: आप सभी को तो पता हि है की क्रिकेट में 2 अम्पायर होते है जो सभी बड़े से बड़े फैसले लेते है आउट ,नॉट आउट , नो बॉल सभी फैसले को अम्पायर सुनाता है बड़े से बड़े इंटरनेशनल खेल में भी एक और 3rd अंपायर भी होता है
4. स्कोर के नियम: जो अंपायर कि सलाह से स्कोर को बताने में मदत करते है
5. बॉल का नियम: क्रिकेट में बॉल का compare बनाये रखने के लिए 22.4 cm और 22.9 cm के बिच होता है और इसका वजन 155.9 और 163 ग्राम के बिच होता है
6. बैट से जुड़े नियम: बैट की लम्बाई 138 इंच और इसकी चौड़ाई 4.25 इंच होती है
7. पीच का नियम : पीच की 22 गज और 10 फिट चौड़ाई होती है मैदान के अधिकारी ही इसे तैयार करते है लेकिन एक बार खेल शुरू होने के बाद पीच में जो कुछ भी होता उसमे अंपायर का कंट्रोल होता है
8. क्रिकेट से जुड़े नियम: विकेट में लकड़ी से बने 3 इस्टम्प भी होते है जिनकी लम्बाई 28 इंच होती है और हर इस्टम्प के बिच कि दुरी बराबर होती है
9. बोलिंग प्रोपिंग के नियम: इसके बीच में स्टम्पो को रखा जाता है
10. पीच से जुड़े नियम: इसमें लगी घास को कैसे काटी जाये दुरी कितनी हो, लम्बाई ये सब की जानकारी दी जाती है
11. पीच कवर के नियम: पीच कवर करना इस पीच में बाउंस की प्रतिक्रिया कैसी है ये सभी को देखा जाता है
12. पारी से जुड़े नियम : टीम इस बात में राजी होती है की इस पारी को एक बार या दो बार में ख़त्म होना चाहिये या नही , समय के साथ दोनों ही परिया चलेगी
13. follow one से जुड़े नियम: इस नियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम और बाद में बल्लेबाजी करने उतरी टीम पहली टीम अगर दूसरी टीम से कम रन बनती है तो पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम दूसरी टीम को बल्लेबाज़ी करने पर मजबूर भी कर सकती है
14. पारी की घोषणा: बल्लेबाजी कर रहे टीम के कप्तान से बोलिंग की खराबी होने पर किसी भी समय पारी ख़त्म की घोषणा की जा सकती है
15. ब्रेक से जुड़े नियम: पारी के बीच में 10 मिनट का ब्रेक और पानी ,ड्रिंक के लिए भी time दिया जाता है
16. खेल के शुरू और बंद के नियम: खेल सुरुआत अंपायर के द्वारा खेल के कॉल से होती है और टाइम के अकार्डिंग खेल खत्म हो जाता है
17. मैदान में प्रैक्टिस के नियम: खेल शुरू होने के बाद मैदान में किसी भी प्रकार से बैटिंग और बोलिंग की प्रेक्टिस नही कि जाती है
18. रन के नियम: रन तब बनते है जब बल्लेबाज एक दुसरे छौर तक दोड़ लगाते है
19. बाउनडरी के नियम : मैदान के चारो ओर मार्क की जाती है जो किसी गेंद को मैदान के अन्दर या बाहर मारा जाता है तो चार रन बनते है और मैदान के बहार मारा तो छक्के मिलते है |
20. लॉस्ट बॉल के नियम : अगर खेल में कोई बॉल खो जाती है तो खेलने वाली टीम लॉस्ट बॉल की मांग कर सकती है |
21. रिजल्ट के नियम : अगर मैच में कोई एक टीम ज्यादा रन बना लेती है तो वह टीम जीत जाती है अब ऐसे में दोनों ही टीम समान रन में रहे तो मैच टाई हो जाता है
22. ओवर के नियम : एक ओवर में वाईड , नो बॉल को छोड़ कर 6 गेंदों की गेंदबाजी होती है
23. डेट बॉल के नियम : डेट बाल ओवर के उस ओवर में आती है जब गेंदबाज रनिंग करना शुरू करता है और फिर बॉल ख़राब हो जाती है
24. नो बॉल के नियम : अगर गेंदबाज गलत जगह से गेदबाजी करता है या फिर उसके पैर पिच से आगे हो जाती है इस वजह से नो बॉल होती है
25. वाइट बॉल के नियम : अम्पायर किसी भी गेंद को वाइट बॉल बता सकता है अगर उसके नजर में कोई भी बॉल बल्लेबाज से दूर जाती नजर आती है तो वो अंपायर की नजर में वाइट बॉल हो जाती है
26. बाय और लैग बाय के नियम :अगर कोई बॉल वाइट या नो बॉल नही है फिर भी स्ट्राइकर से टच होकर निकल जाती है बाय रन मिलते है वही कोई बॉल नो बॉल नही है फिर भी लैग बाय से होक निकलती है तो इसके रन भी मिलते है
27. अपील के नियम : अगर फिल्डर का मानना है कि बल्लेबाज आउट है तो वह अंपायर से पूछ सकते है
28. विकेट के नियम : आउट होने के कई तरीके होते है स्टम्प में मारा जाता है तो यह स्टम्पिंग आउट माना जाता है
29. बल्लेबाज के नियम : ग्राउंड के ग्राउंड बाहर जाने पर बलेबाज रन आउट या इस्टम आउट भी हो सकता है अगर वो अपने स्थान से बाहर चले जाये तो
30. किल्लीन बोर्ड के नियम: अगर बल्लेबाज एक बार में आउट होता है जब विकेट को निचे गिरा दे
31. time आउट के नियम : एक बलेबाज को दुसरे बलेबाज के आउट होने के बाद जल्दी बॉल का सामना करने के लिए तैयार होना चाहिये
32. कैच आउट के नियम : अगर बल्लेबाज से कैच निकलता है तो पकड़ने वाले खिलाड़ी एक दुसरे खिलाड़ी को कैच दे देता है तो खिलाड़ी आउट हो जाता है
33. बॉल को हैंडिल के नियम : बॉल को हैंडिल करना अगर कोई बलेबाज दूसरी टीम कि सहमती के बिना बॉल को एक हाथ से हैंडल करता है जो बल्ले को नही छुती तो वो आउट हो जाता है
34. बॉल को दो बार बल्ले से छूना : बल्लेबाज अगर अपने आप को बचाने के लिए बॉल को दो बार मरता है तो वह आउट हो जाता है
35. हैड विकेट के नियम : अभी बस गेंद फेकने के लिए एंटर कर लेटा है ऐसे में कोई बल्लेबाज अपने बल्ले से विकेट को निचे गिराता है तो वह आउट हो जाता है
36. लैग बिफोर विकेट के नियम : अगर बल्लेबाज वहा खड़ा नही रहता है फिर भी बॉल लैग साईंड से जाके उस इस्टम में लगती है तो आउट हो जाता है
37. फिल्ड में बाधा डालने का नियम: अगर कोई बल्लेबाज जान बुच कर कोई ऐसी हरकत करता है जिससे फिल्ड में बाधा आती है तो उसे आउट किया जायेगा
38. रन आउट के नियम : एक बल्लेबाज उस कंडीशन में आउट हो सकता है जब खेल में रहने के साथ उसके बल्ले का कोई भाग या प्रोपिंग क्रिच से बल्ला दूर रहे और स्टाम्प को गिरा दिया जाता है तो ऐसे में आउट हो सकता है
39. स्टम्प के नियम :एक बल्लेबाज उस कंडीशन में भी आउट हो जाता है जब वहा क्रिच से बाहर है और रन लेने की पूरी तैयारी में है तो स्टम्पिंग करके आउट हो जाता है
40. विकेट कीपर : जब वो अपनी टीम के लिए कीपिंग करने के लिए खड़ा रहता है और अपनी टीम में उसे भारी दस्ताने और सेफ्टी में रहने की सलाह देते है
41. फील्डरस: गेंदबाज़ी टीम के सभी 11 खिलाड़ी फील्डर होते है इन्हें चौके, छक्के को रोकने के लिए तैनात किया जाता है
42. फेयर और अनफेयर गेम
नो बॉल कितने प्रकार के होते हैं
cricket में नो बाल तब होती है जब बॉलर पापिन लाइन से पैर को बाहर रखता हो, बॉलर का अगला पैर 2 मिद्दिल स्टाम्प की रेखा को लांघता हो, बॉलर का पिछला पैर return क्रिच को छूता हो इसके साथ साथ बॉलर अंपायर को बताये बिना साइड बदल लेता हो, बॉलर अंडर आर्म बोलिंग करता हो, बाल बैट्समैन तक पहुचने से पहले 2 टप्पा खा लेती हो, बाल स्टाम्प तक नही पहुच पाती हो और बॉलर बाल डालते समय स्टाम्प से टकरा जाता हो इन सभी किस्सों में भी बॉलर द्वारा डाली गयी बाल को अंपायर नो बाल करार देगा
क्रिकेट में पेनल्टी टाइम क्या है
दरअसल ICC ने एक नया नियन लागु किया है जिसका नाम stop clock है ये नियम गेंदबाजी टीम के लिए आया है जी हाँ जो टीम गेंदबाज़ी कर रही होती है उसे अपना एक ओवर खत्म करने के बाद जब अगला गेंदबाज़ अपना ओवर डालने आएगा उसके बीच में 60 सेकंड का समय दिया जायेगा और इन 60 सेकंड का पूरा ध्यान अंपायर रखेंगे,
अंपायर के हाथ में एक stop clock होगी और इन्ही 60 सेकंड के अन्दर अन्दर गेंदबाज़ को अपना ओवर शुरु करना होगा अगर बॉलर 2 से ज्यादा बार 60 सेकंड में बाल डालने में असमर्थ रहता है या फिर शुरु नहीं कर पता है तो 2 बार तो पूरी तरह से नजरंदाज़ कर दिया जायेगा लेकिन अगर येसा तीसरी बार होता है तो पेनाल्टी के तौर पर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 5 रन दे दिए जायेंगे
इस रूल को दिसम्बर 2023 से अप्रैल 2024 तक लागु किया जायेगा यानी की ICC अभी से ट्रायल के तौर पर लागू करना चाहता है अगर ये नियम सफल रहा तो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में ये नियम पूरी तरह से लागु कर दिया जायेगा वही पर इस नियम को 2 फोर्माते में लागु किया जायेगा यानी की t-20 इंटरनेशनल और ODI इंटरनेशनल के लिए इस रुल को निकाला गया है time managment पूरी तरह से हो सके इसलिए इस रूल्स को लाया गया है
FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्रिकेट का पहला नियम क्या है?
क्रिकेट का पहला नियम में एक टीम में एक कप्तान और उपकप्तान सहित ग्यारह खिलाड़ी मौजूद होते हैं।
क्रिकेट के कुल कितने नियम है?
क्रिकेट में कुल 42 नियम होते हैं।
आउट कितने प्रकार के होते हैं?
क्रिकेट में 10 प्रकार से आउट हो सकते है
इनिंग ब्रेक कितने मिनट का होता है?
क्रिकेट में rules बनाने वाली संस्था MCC यानी (मेरिलबोन क्रिकेट क्लब) में कानून की धारा 11.2.2 के मुताबिक, दो पारियों के बीच का इंटरवल समय 10 मिनट का होता है।
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है