टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रन स्कोर | Top 10 Highest Test scores of all time

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों क्रिकेट का बेस कहे जाने वाला टेस्ट क्रिकेट बेस्ट फ़ॉर्मेट है इस फ़ॉर्मेट का टेस्ट सबसे अनोखा और बेहतरीन फ़ॉर्मेट है, इस टेस्ट खेल में अपने खेल के प्रति निखार लाने लिए सभी खिलाड़ी अपना बहुत पसीना बहाते है

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रन स्कोर

144 साल पुराने इस फ़ॉर्मेट में लगभग 1/2 शताब्दी में हर टीम के खिलाड़ी ने कई रिकॉड्स बनाये तो कई रिकॉर्ड तोड़े भी है |जहा बड़े से बड़े बल्लेबाजो ने अपनी बैटिंग से धो डाला है तो आईये जानते है टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े रन स्कोर कौनसे है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

10. वेस्ट इंडीज VS इंग्लैंड 2004

2019 में वेस्ट इंडीज की टीम टेस्ट में काफी बड़ी टीम मानी जाती थी इस टीम में बात करे तो ब्रायन लारा , रामनरेश सरवन , शिवनारायण चन्द्रपॉल जैसे महान खिलाड़ी हुआ करते थे इस टीम में तुफानी बल्लेबाजो की कमी नही मानी जाती थी इसलिए इस कॉम्बिनेसन कि वजह से इस टीम का नाम टेस्ट स्कोर लिस्ट में 10 वा नंबर दर्ज है| साल 2004 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ 5 खोकर 751 रन बनाये थे इस मैच पर ब्रायन लारा के बल्ले से वो नाबाद 400 रन निकले थे जो आज भी रिकॉड दर्ज है लेकिन यह मुकाबला ड्रा रहा था |

9. श्रीलंका VS साउथ अफ्रीका 2006

दोस्तों श्रीलंका की टीम टेस्ट मैच के फ़ॉर्मेट पर सबसे अनोखी टीम मानी जाती थी इस टीम में खिलाडियों की एक लम्बी प्ले लिस्ट हुआ करती थी दूसरी टीम इनको देख कर पसीना छोड़ देती थी जिसके नाम टेस्ट का 9वा सबसे बड़ा सतक 2006 में आया था जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान आया था

इसमें पहले बल्लेबाजी करते साउथ अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना पाई थी पहले पारी पर उतरी श्रीलंका की टीम के इरादे कुछ अलग ही थे कुमारसंगकारा और महेला जयवर्धने दोनों ही पक्के दोस्तों ने मिलकर 756 रन बना दिए थे |इस मैच पर कुमारसंगकारा ने 287 रन बनाये वही महेला जयवर्धने ने 374 रन बनाये थे | इस मैच को श्रीलंका ने अपने नाम किया था |

8. ऑस्ट्रेलिया VS वेस्ट इंडीज 1955

साल 1955 में ऑस्ट्रलिया और वेस्ट इंडीज की टीम का शानदार स्कोर आया था जिसमे वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में 357 रन बनाये थे दूसरी पारी में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाडियों ने एक दोहरा सतक और एक सतक की मदद से ये मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था कॉलेज मैकडोनाल्ड ने 127 रन बनाये वही नील हवे ने 204 रन बनाये थे |

7. इंडिया VS इंगलैंड 2016

हमारे देश की सबसे प्यारी टीम इंडिया भी इस लिस्ट पर 7 नंबर पर है टीम इंडिया ने ये कारनामा साल 2016 में किया था इंग्लैंड के खिलाफ, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 477 रन बनाये थे वही टीम इंडिया की तरफ से उतरे ओपनिंग बल्लेबाजो में केएल राहुल और पार्थिव पटेल ने मिलकर 151 रन बनाये थे एक विकेट गिरने के बाद करुण नायर और केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाडियों को खून के आशु रुला दिया था केएल राहुल ने 199 रन बनाये, करुण नायर ने 338 रनों की नाबाद पारी खेली थी इंडिया ने यह पारी अपने नाम किया था |

6. श्रीलंका VS इंडिया 2009

श्रीलंका की टीम की बात करे तो साल 2009 में भी श्रीलंका के दौरान एक और स्कोर मौजूद है ये साल 2009 में इंडिया के खिलाफ आया था जिसमे पहली पारी इंडिया के खिलाफ राहुल द्रविंद के 170 रन आये थे वही MS धोनी के 110 इन दोनों की बदोलत टीम इंडिया ने 426 रन बनाये थे वही अब बात करे तो श्रीलंका की टीम के तिलकरतने दिलशान के 112 रन वही महेला जयवर्धने ने 75 रन ,प्रसन्ना जयवर्धने के 154 रनों की पारी के बाद इंडिया के बड़े खिलाड़ी कि मदद से मैच को ड्रा किया था |

5. पाकिस्तान VS श्रीलंका 2009

दोस्तों पाकिस्तान भी टॉप 10 की लिस्ट में 5 वे नंबर में आकर शोभा बड़ा रही है पाकिस्तान ने श्रीलंका की टीम के खिलाफ ये कारनामा किया था पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपना जल्वा दिखाया दौहरे सतको से बनी पाट्नरशीप में 644 रन बनाये इस रन का मुकाबला करने उतरी पाकिस्तान की टीम भी पीछे नही हुई पाकिस्तान के खिलाडियों ने भी श्रीलंका के गेंदबाजो कि अच्छी धुनाई की थी |लेकिन दुसरी पारी में श्रीलंका ये मैच को ड्रा करने में सफल रही थी |

4. वेस्ट इंडीज VC पाकिस्तान 1958

दोस्तों कैरिबियाई टीम 20वी शताब्दी की सबसे महान टीम मानी जाती है जिसके नाम टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा है कैरिबियाई टीम ने ये स्कोर 1958 पर पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था इस मैच पर पहली पारी में पाकिस्तानी टीम ने 328 रन बनाये थे जिसका जवाब देने पहुची कैरिबियाई टीम ने पाकिस्तान की जम के धुनाई की थी | दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 288 रन में रुकगई फिर से ये मैच को वेस्ट इंडीज ने अपने नाम किया था |

3. इंग्लैंड VS वेस्ट इंडीज 1930

दोस्तों इंग्लैंड , वेस्ट इंडीज जैसी महान टीम क्रिकेट की दुनिया में एक नाम हुआ करती थी |ऐसे ही अब एक रिकॉर्ड दर्ज है इंगलिस टीम के नाम वेस्ट इंडीज के खिलाफ आज तक का सबसे बड़ा सतक बनाया था वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी कर के 10 विकेट खोकर 849 रन बनाये थे वही इंगलिश टीम फिर बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन इस मैच का नतीजा ड्रा रहा था |

2. इंग्लैंड VS ऑस्ट्रेलिया 1938

आप सभी को बताया था की क्रिकेट जगत में राज करने वाली टीमो में से एक टीम ऑस्ट्रलिया की भी मानी जाती है उस राज को बयान करते है साल 1938 पर आया लिस्ट का और टेस्ट क्रिकेट का 2 सबसे बड़ा स्कोर इंगलिस टीम ने मैदान में खेले गए मैच में 903 रन बनाये लेकिन ये मैच को इंग्लिश ने 579 रनों से जीता था |जो कि आज भी रिकॉड्स में सामिल है |

1. श्रीलंका VC इंडिया 1997

दोस्तों दुनिया की सबसे खतरनाक टीम श्रीलंका के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर साल 1997 में श्रीलंका के भारत दौरे में आया था टेस्ट क्रिकेट का स्कोर श्रीलंका ने 900 रन बनाया था हलाकि इस मैच को ड्रा करने में भारतीय टीम सफल रही थी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment