Virat Kohli Ki Kul Sampatti: विराट कोहली आये दिन क्रिकेट के मैदान पर तो रिकार्ड बनाते हैं, रिकार्ड तोड़ते हैं लेकिन अब कमाई के मामले में भी विराट कोहली का नाम सबसे उपर आ चूका है क्योंकि कमाई के मामले में भी विराट कोहली ने नया कीर्तिमान बना दिया है तो जानिए इस आर्टिकल के माध्यम से विराट कोहली कि कुल संपत्ति कितनी है…
Virat Kohli Ki Kul Sampatti
क्रिकेट के किंग विराट कोहली कि नेट वर्थ 1000 करोड़ से भी ज्यादा है अब विराट कोहली सबसे महंगे क्रिकेटर्स में सबसे उपर पहुँच गए हैं विराट कोहली कि नेटवर्थ को लेकर ये खुलासा किया गया है कि विराट कोहली कि नेट वर्थ अब 1050 करोड़ से भी उपर पहुँच गयी और अब विराट कोहली दुनिया के दुसरे सबसे ज्यादा नेट वर्थ वाले क्रिकेटर बन गए हैंवर्तमान समय में विराट कोहली एक आइकॉन हैं वे युवाओं को प्रेरित करते हैं फिटनेस फ्रीक हैं और करोड़ों लोग विराट को फॉलो करते हैं.
Virat Kohli Net Worth
Things | Net Worth |
Net Worth | 1000 करोड़ से भी ज्यादा है |
टी-20 मैच के लिए | 3 लाख रूपये मिलते हैं |
एक टेस्ट मैच खेलने के लिए | 15 लाख रूपये मिलते हैं |
एक वनडे मैच के लिए | 6 लाख रूपये मिलते हैं |
instagram पर एक पोस्ट के | लगभग 8.9 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं |
ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करने के | 2.5 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं |
विज्ञापन से | 175 करोड़ रूपये कि कमाई होती है |
प्रॉपर्टी | 110 करोड़ रूपये आंकी गयी है |
कार कलेक्शन | 31 करोड़ कि कार विराट के गेराज में |
गुरुग्राम में | 80 करोड़ कि प्रॉपर्टी है |
Virat Kohli Net Worth
Virat Kohli Ki Kul Sampatti: विराट कोहली BCCI के A+ कैटेगरी में शामिल हैं इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने के BCCI कि ओर से सालाना 7 करोड़ रूपये दिए जाते हैं. एक टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें 15 लाख रूपये मिलते हैं तो वहीं एक वनडे मैच के लिए 6 लाख और एक टी-20 मैच के लिए 3 लाख रूपये मिलते हैं. आईपीएल से प्रति सीजन विराट कोहली 15 करोड़ रूपये कमाते हैं. लगभग 7 से 10 करोड़ रूपये विराट एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए चार्ज करते हैं और इसके अलावा स्टार्ट अप में भी विराट ने निवेश किया है.
instagram पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए विराट लगभग 8.9 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं तो वहीं ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए विराट 2.5 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं इसी के साथ हि विराट कोहली कि फ़ुटबाल क्लब, टेनिस टीम और रेसलिंग लीग में भी इन्वेस्टमेंट हैं.
Virat Kohli Ki Kul Sampatti: विराट कोहली को विज्ञापन से 175 करोड़ रूपये कि कमाई होती है विराट कोहली 18 से ज्यादा ब्रांड का विज्ञापन करते हैं वो इस तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई भी करते हैं. कोहली VIVO, MINTRA, UBAR. MRF और FIREBOLT जैसी बड़ी कंपनियों को एंडोर्स करते हैं विराट ब्रांड, सोशल मीडिया और टीम इंडिया से कमाई तो करते हैं लेकिन किंग कोहली को प्रॉपर्टी बनाने और महँगी कारों का भी शौक है.
विराट कोहली कि प्रॉपर्टी लगभग 110 करोड़ रूपये आंकी गयी है मुंबई में 34 करोड़ तो गुरुग्राम में 80 करोड़ कि प्रॉपर्टी है वहीं कार्स कि बात करें तो लगभग 31 करोड़ कि कार विराट के गेराज में मौजूद हैं. विराट कोहली से आगे अब कोई भी भारतीय क्रिकेटर नही है, दुनिया के सबसे महंगे एथलीट में अब विराट कोहली का भी नाम शुमार हो गया है.
विराट कोहली 1 साल में कितना करोड़ कमाते हैं?
वैसे तो सभी चीजो से सालाना 1000 करोड़ से भी ज्यादा कमाते है लेकिन उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ रूपए बताई गयी है
विराट कोहली की सैलरी कितनी है 1 महीने की?
सलाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है उस हिसाब से महीने की सैलरी लगभग 60 हज़ार रूपए मान सकते है
अमीर कौन है विराट या अनुष्का?
रिपोर्ट की माने तो, कोहली की अनुमानित कुल संपत्ति 1050 करोड़ रुपये के आसपास है, जबकि अनुष्का शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 255 करोड़ रुपये बताई गई है। जो की विराट से 5 गुना कम है तो विराट कोहली अनुष्का शर्मा से networth में बहुत आगे है
विराट कोहली कैसे कमा लेते है इतना पैसा
विराट कोहली भारतीय क्रिकेटर है जो खुद में एक ब्रांड है जब भी cricket खेलते उस समय अलग अलग शाट से सभी को अपना दीवाना बना लेते है कवर ड्राइव शाट जो शानदार देखने मिलता है वैसे तो कई ब्रेंड इन्हें अपने नाम से जोड़े जाते है | सोचने की बात यह है की विराट के पास पैसा कितना है ओर ये आता कहा से है | जो इंसान 7.50 ML की पानी कि बोतल को 44 लाख पर खरीदता हो तो आप यही से अंदाजा लगा सकते हो इनके पास कितना पैसा होंगा |
आज कल इस खिलाड़ी को कौन नही जनता है कुछ फेंश तो इनको किंग कोहली के नाम से बुलाते है तो कुछ थो इन्हें चीकू के नाम से भी बुलाते है लेकिन किसी को इस चीकू का अंदाजा नही होंगा, आज के समय विराट कोहली का नेटवर्क 115 मिलियन डॉलर है भारतीय मुद्रा पर देखे तो 892 करोड़ रूपए के आस पास बैठता है |
विराट भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर है तो इनकी प्राइमरी इनकम BCCI ने बनाई गई है BCCI ने इन कॉन्ट्रेक्ट को 4 भागो पर बाट चूका है जिसमे सबसे पहले आता है |
ग्रेड A+
ग्रेड A+जिसमे एक खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपय 1 साल में मिलते है | जिसके बाद आता है |
ग्रेड A
ग्रेड A जिसमे एक खिलाड़ी को 5 करोड़ मिलते है | फिर आता है |
ग्रेड B
ग्रेड B जिसमे एक खिलाड़ी 3 करोड़ रुपय कमाता है | अब लास्ट पर आता है |
ग्रेड C
ग्रेड C जिसमे साल में खिलाड़ी एक करोड़ रूपए कमा लेता है |
विराट कोहली अपने आप में ही कितना बड़ा नाम है अब तो आप समझ ही चुके होंगे कि विराट अपने आप पर कौन से ग्रेड का कांट्रेक्ट लिए बैठे है ये तो वह इनकम है जो विराट को किसी भी हाल पर मिलना ही है, अब उसके बारे में बताये कि खिलाड़ी एक मैच खेलने का कितना पैसा लेता है | क्रिकेट बोर्ड ने मैच भी तय कर रखा है और ये बात से आप को झटका लगेगा कि भारत सब से ज्यादा मैच भी देने वाले बोर्ड्स में 2 नम्बर पर आता है
तीनो मैच में मिलने वाला पैसा
टेस्ट मैच खेलने के एक भारतीय खिलाड़ी को 15 lakh रुपय मिलते है | ODI के लिए 6 lakh रुपय मिलता है | वही टी20 कि बात करे तो 3 lakh रूपय मिलता है ये पैसे सिर्फ और सिर्फ एक खिलाड़ी को ही मिलते है |
वही अब आईपीएल कि बात करे तो आईपीएल प्लेयर फीस , प्लेयर ऑफ़ the मैच , बेस्ट स्ट्राइक rate , मोस्ट बाउनडिज जैसे अवार्ड भी सामिल है | क्रिकेट से अब आप समझ ही सकते है कि विराट कि कमाई कितनी होती है | हमे विराट की एनुअल का पाता लगाना होंगा तो विराट कि कमाई साल में 196 करोड़ के आस पास कमाते है इसका मतलब है कि विराट एक दिन में 55 lakh रुपय कमा लेते है ये थे विराट कि क्रिकेट से आने वाली कमाई |
कमाई का दूसरा जरिया
विराट खुद अपने आप पर एक ब्रेंड है यही विराट एक फिटनेश ब्रेक है जिससे वो अपनी सेहत का ध्यान रखते है ऐसे हि बहुत कम खिलाड़ी है जो अपनी सेहत का ध्यान रखते है जब इतना बड़ा खिलाड़ी फिटनेश में लगा हो तो बड़े से बड़े फिटनेश ब्रैंड विराट के पीछे लगे रहते है इसी वजह से विराट आपको कई सारे फिटनेश ब्रैंड के सामने देखने को मिलते है |
विराट का फैशन आइकन से कम नही है क्रिकेट की पिच के बाहर इनका अंदाज देखने को मिलता है विराट का चाम पोल्स के टॉप 100 इंडियन सेलिबिटीज लिस्ट पर सबसे पहले नंबर पर लेके आया था विराट के फैनस सभी जगह से बिलोंग करते है फिर चाहे वह फेसन कि दुनिया से हो या फिर क्रिकेट की या फिर वह मेडिकल की विराट कि इमेज हर तरह के लोगो को अपील करती है |
साल 2021 पर इन्स्टाग्राम रिच लिस्ट में सबसे ऊपर रैंक पर आते है इन्स्टाग्राम पर एक प्रमोसन पोस्ट के 680000 लेते है इसे भारतीय मुद्रा पर देखे तो 5 करोड़ रूपए से ज्यादा है यही नही विराट बड़े से बड़े खिलाड़ी में आते है जो अपनी दुनिया पर बड़े मुकाम हासिल कर चुके है जो हर खिलाड़ी के नसीब पर नही होता है विराट ब्रेंड की दुनिया पर पैसे कमाने वाले एथलीट की लिस्ट में 9 वे नम्बर में आते है |
विराट क्रिकेट से ज्यादा पैसा अपने बिजनेस और एंडोसमेंट डील से कमाते है यह कहना गलत नही होंगा कि विराट जितने अच्छे बैट्समेन है उतने ही अच्छे वह बिजनेश मेंन भी है |
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है