क्रिकेट की दुनिया भी बहुत निराली है अगर कोई शख्स इस दुनिया में कदम रख लेता है तो उसकी पूरी किस्मत चमक जाती है लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे भी है जिसके पास बहुत पैसा है उनके पास पैसे की कोई शीमा नही है इन क्रिकेटर के सामने बड़े बड़े कम्पनियों के ऑनर भी फीके पड़ जाते है क्रिकेट में आज इंडिया के खिलाडियों की फैन फ़ॉलोइंग कई मिलियन में है.
दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर
अब ये सवाल उठता है की आखिरकार इन खिलाडियों के पास कितना पैसा है आपको बताये तो इंडिया के साथ साथ दुसरे देश के खिलाड़ी भी इस अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में आते है आज हम 2024 के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर के बारे में बताने वाले है. हम आपको पीछे से यानी की 10 वे नंबर से बताते है
10 . क्रिश गेल
सबसे अमीर क्रिकेटर कि लिस्ट में क्रिश गेल का नाम नम्बर 10 में आता है युनिवर्सल द boos महगी कार , बड़ी बड़ी पार्टियों के शौकीन है गेल की लक्जरी लाइफ आपको हैरान कर देगी एक मिडिया कि रिपोर्ट से पाता चला है की गेल की नेटवार 373 करोड़ रुपय यानी 30 मिलियन से भी ज्यादा है इनकी लोकप्रियता वेस्ट इंडीज के अलावा भी बाकि सभी देशो में मशहुर है क्रिश गेल का कार्स का कलेक्सन काफी अलग अलग देखने को मिलता है |
9. सेन वाटसन
सेन वाटसन इस लिस्ट में नंबर 9 में आते है ये एक आस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी है सेन वाटसन ने इन्टरनेशनल खेल के साथ साथ आईपीएल में भी खेला है इसके नेटवर्क की बात कि जाये तो वाटसन वर्ल्ड के ज्यादा पैसे कमाने वाले क्रिकेटर में से एक है इसकी नेटवर 40 मिलियन डालर यानी 319 करोड़ रूपए है एक साल में वाटसन लगभग 25 करोड़ की कमाई कर लेते है इसके पास 39 करोड़ कि प्रोपटी है और आईपीएल के दौरान उनको हर सीजन के लगभग 4 करोड़ मिलते थे इसके बाद भी वाटसन अलग अलग कम्पनियों के भी मालिक है|
8. युवराज सिह
दोस्तों लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज युवराज सिह क्रिकेट के मैदान में तो कई रिकॉड बनाये ही है साथ ही कमाई और लाइफ स्टाइल के मामले में भी ये सबसे आगे रहे है मैच से सन्यास के बाद भी कई एड्वोटाइज मेंट भी करते है , युवराज सिह ने पेप्सी ,रीबोक , केडबरी ,जैसे कई एड्स पर भी काम किया है और बड़ी बड़ी कम्पनियों के साथ कम किया जिससे उनकी अच्छी मोटी कमाई होती है यही बात है कि इसकी कुल नेटवर 40 मिलियन डालर यानी की 320 करोड़ से भी पर है |
7. सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली हमारी इस लिस्ट में 7 वे नम्बर में आते है दादा के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली को वेबसाइट के नॉलेज भी बहुत बाई इनकी नेटवर की बात की जाये तो 700 करोड़ है उनकी महीने की इनकम 8 करोड़ रूपए है BCCI के हैड रह चुके गांगुली भी मैच में कोमिन्टरी के साथ साथ एड्स में भी काफी मोटी कमाई कर लेते है एक एड्स के लगभग 1 करोड़ 35 लाख रूपए चार्ज करते है इसके अलावा वह इंडियन सुपर लीग टीम एथलेटिको टीम के मालिक भी है इस तरह सौरभ गांगुली के पास भर पुर पैसा है |
6. एबी डी विलियर्स
एबी डी विलियर्स साऊथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स जिनकी नेटवथ 300 करोड़ रूपए डॉलर से भी ज्यादा है एबी डी विलियर्स दुनिया के तमाम टी20 में हिस्सा लेते है जिनसे ये काफी मोटी कमाई करते है हालाकि एबी डी विलियर्स एक खिलाड़ी के रूप में जॉइन नही करते हालाकि उनकी कमाई की बात करे तो रॉयल चैलेंजर्स ने इसको अपनी टीम में लेने के लिए 2018 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था जिसका मतलब है की यह उनको हर सीजन के दौरान 11 करोड़ रूपए मिलते थे,
एबी डी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स की टीम में रहने के साथ साथ कई ब्रांड्स में एड्स भी करते है एबी डी विलियर्स अपने आप में ही एक ब्रांड है इंडिया और दक्षिण अफ्रीका में उनकी लोक प्रियता काफी ज्यादा है जहा पर वे माउन्ट ब्लैक , पुमा ,ओडी , MRF जैसे बड़े ब्रांड्स का एड करते है |
5. जैक कॉलिस
जैक कॉलिस दुनिया के टॉप टेन की लिस्ट में इनका नाम नंबर 5 में आता है साऊथ अफ्रीका के दिग्गज आल राउंडर जैक कॉलिस जिनकी नेटवार 70 मिलियन से भी ज्यादा है और उनकी कमाई के सोर्श भी बहुत से है जिसमें आईपीएल में फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर और कोलकाता नाईट राइडर्स के अलावा वेस्टन प्रोविस सिडनी थंडर केप कोबरा अन्य कई टीमो के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला है |
4. रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में नंबर 4 में आते है ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटेस्ट प्लेयर रिकी पोंटिंग जो अपने time सबसे महान कप्तान में से एक थे इसके अलावा रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे अमीर खिलाड़ी भी है रिकी पोंटिंग के नेटवर 100 मिलियन डॉलर से भी अधिक है इन्होने एक घर को केने के लिए 20 मिलियन डालर खर्च किये है जिससे ये पाता चलता है की रिकी पोंटिंग कितने अमीर खिलाड़ी है |
3. विराट कोहली
विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर 3 में आते है किंग कोहली जिनकी फैन फोलोविंग को आप सभी जानते ही है जो की करोडो इंडियंस के फैंस की जगह में अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुए है विराट कोहली के instagram पर 60 मिलियन से भी अधिक फलोवार्स है विराट कोहली अपनी instagram में एक फोटो पोस्ट के 9 करोड़ चार्ज करते है एक रिपोर्ट के अनुसार कोहली की कुल संपत्ति 1015 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है , विराट कोहली कई बड़े बड़े ब्रांड्स से जुड़े हुए है स्पोर्ट्स सर्वे ,MRF ,ओडी ,MYNTRA ,अमेरिकन टूरिसटर अब साथ ही साथ विराट की कई कम्पनियों में दावेदारी भी है |
2. MS धोनी
MS धोनी का नाम आज किसी ब्रैंड्स से कम नही है MS धोनी ने भलेही इन्टरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया है लेकिन इसके बावजूद इतना पैसा कमा लेते है की दुनिया के दुसरे सबसे अमीर क्रिकेटर माने जाते है इनकी कुल नेटवर्थ 127 मिलियन डॉलर है जो की विराट कोहली से भी ज्यादा है पेप्सी को अपने चिप्स ब्रांड लेस के लिए ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है इसके अलावा भी MS धोनी कई एड्स का एड करते नजर आते है |
1. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर में आते है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के one OF the रिचेस्ड प्लेयर है सचिन तेंदुलकर के पास जितना पैसा उतना किसी और खिलाड़ी के पास नही है सचिन तेंदुलकर के नेटवर्थ 172 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है यह तक की सचिन यह तक की सचिन बड़े बड़े ब्रैंड को प्रमोट करके भी करोडो रुपय कमाते है सची की फैन फालोविंग इतनी है की सचिन एक छोटी सी एड्स के भी करोडो रुपय चार्ज करते है |
FAQ : अक्सर पूछे गए सवालो के जवाब
भारत के सबसे गरीब क्रिकेटर कौन है?
2024 में भारत के सबसे गरीब क्रिकेटर में क्रिकेट के भगवन कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर है
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है?
वैसे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर ही आते है जिनकी नेटवर्थ 172 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है
दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेटर कौन है?
दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेटर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क है जिसे इस बार आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनके लिए 24.75 करोड़ रुपये में खर्च किया है मतलब ख़रीदा है।
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है