ranji trophy player salary: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से, दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे रणजी ट्रॉफी में प्लेयर्स को मिलने वाली सैलरी के बारे में
Ranji Players Salary in hindi
व्यक्ति चाहे एम्प्लोयी हो या फिर क्रिकेटर सैलरी सबको मिलती है तो दोस्तों जो भी बच्चे क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं या जो भी क्रिकेट खेलने वाला होता है उसके दिमाग में एक सवाल ज़रूर होता है की आखिर रणजी ट्रॉफी खेलने वाले प्लेयर्स की सैलरी कितनी होती है बता दें की रणजी प्लेयर्स को मिलने वाली सैलरी जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे तो जानिये आखिर कितनी सैलरी मिलती है रणजी खेलने वाले प्लेयर्स को..
रणजी ट्रॉफी खेलने वाले प्लेयर्स की सैलरी
आपको बता दें की रणजी ट्रॉफी चार अलग-अलग कैटेगरी अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और रणजी ट्रॉफी की मेन कैटेगरी जिसमें सीनियर प्लेयर्स खेलते हैं.
Under-16 : अंडर-16 में जो भी प्लेयर्स खेलते हैं उन्हें प्रति मैच 14 हज़ार रूपये की सैलरी मिलती है और जो भी प्लेयर्स प्लेयिंग 11 का हिस्सा नही रहते हैं उन्हें 7 हज़ार रूपये प्रति मैच फीस मिलती है.
Under-19 : दोस्तों जो भी प्लेयर्स अंडर-19 कैटेगरी में शामिल होते हैं उन्हें 42 हज़ार रूपये प्रति मैच की सैलरी मिलती है और जो भी खिलाड़ी प्लेयिंग 11 का हिस्सा नही होते उन्हें 21 हज़ार रूपये प्रति मैच फीस मिलती है.
Under-23 : अंडर-23 कैटेगरी में शामिल सभी प्लेयर्स को 70 हज़ार रूपये प्रति मैच की सैलरी मिलती है और जो भी प्लेयर्स प्लेयिंग 11 का हिस्सा नही होते हैं उन्हें 35 हज़ार रूपये प्रति मैच की सैलरी मिलती है.
सीनियर टीम : जो भी प्लेयर्स रणजी ट्रॉफी की सीनियर टीम से खेलते हैं उनको 1 लाख 40 हज़ार रूपये प्रति मैच फीस मिलती है और जो भी प्लेयर्स प्लेयिंग 11 का हिस्सा नही होते हैं उन्हें 70 हज़ार रूपये प्रति मैच फीस मिलती है. पहले रणजी ट्रॉफी की सीनियर टीम के प्लेयर्स को 80 हज़ार रूपये प्रति मैच की सैलरी मिलती थी लेकिन अब BCCI ने इसे बढ़ाकर 1 लाख 40 हज़ार कर दिया है. इन्हीं आंकडों से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की जो भी प्लेयर्स रणजी का पूरा season खेलता है उसके लिए पैसों का अम्बार लग जाता है.
ranji trophy player salary per match
अगर प्रत्येक खिलाडी रणजी ट्रॉफी के सभी मैच खेलकर जीत हासिल कर लेते है तब रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों को बेस प्राइस के रूप में 25 लाख रुपये 10 रणजी मैच खेलने पर मिलते हैं और आईपीएल का बेस प्राइस 20 लाख रूपए है प्लेइंग इलेवन में शामिल के लिए प्रति दिन के हिसाब से 40,000 रुपये मिलते है और रिजर्व खिलाडी के लिए प्रति दिन 20,000 रुपये मिलते है
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है