दुनिया के 10 सबसे सफल तेज गेंदबाज |Duniya ke 10 Sabse Fast Bowler

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्रिकेट की दुनिया में जितना आज कल बल्लेबाजो पर नजर होती है वही अब गेंदबाजो पर भी नजर होती है कई बार तो ऐसा भी होता है की बल्लेबाजो को छोड़ कर पूरी जिम्मेदारी गेंदबाजो के सर बैठती है| क्रिकेट की दुनिया की बात करे तो इसमें कई रिकॉर्ड्स टूटते है तो कई रिकॉर्ड्स बनते भी है इतने सालों में हमे कई सारे गेंदबाज ऐसे भी मिले है जिनका निशाना अचूक था बलशाली और चील जैसी नजरो के सामने थोड़ी देर खड़ा रहना नामुमकिन था |

दुनिया के 10 सबसे सफल तेज गेंदबाज

आईये जानते है आखिर वो कौनसे दुनिया के 10 सबसे सफल तेज गेंदबाज है जो इस लिस्ट में शामिल है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

10. डेनिस लिली

अब इनकी बात कहने में कोई सक नही है की ये क्रिकेट की दुनिया में और अपने समय में सबसे ग्रेटेस्ट फ़ास्ट बॉलर रहे है ये बात अलग है की मैच के दौरान इन्हें गुस्सा बहुत जल्द आता था लेकिन दोनों ही साइड से बॉल को स्विंग कराने का हुनर काफी था अपने समय पर जब बॉलिंग करते थे तब अच्छे अच्छे बल्लेबाजो को डरा के रखते थे| वही डेनिस लिली बॉलिंग में तो तूफानी मचा रहे थे लेकिन इनकी बैटिंग करने की एबिलिटी भी बहुत खास थी इन्होने एक मैच पर सेंचुरी तो बनाई थी लेकिन बॉलिंग मे भी 10 विकेट लिए थे जो की रोज रोज बनाने वाले रिकॉर्ड्स नही है|

9. वसीम अकरम

वसीम अकरम पाकिस्तान का वो वो बॉलर है जो हर बल्लेबाजो के लिए एक खतरा बन उनके सामने आते थे जिस ओवर में ये बॉल डालने आया करते थे तब सामने वाली टीम के फैंस की सासे थम सी जाती थी काफी कमाल के लेफ्ट हैंड फ़ास्ट बॉलर माने जाते थे दोनों ही तरफ से बॉल को स्विंग करने का कमाल का हुनर इनमे था वसीम अकरम के रहते पाकिस्तान ने अपना नाम तो कमा ही लिया था वसीम अकरम इक लौते ऐसे प्लेयर है जिन्होंने 400 टेस्ट विकेट्स लिए हुए है वसीम अकरम के पास तो खाफी जीत दर्ज है लेकिन 1992 वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने अपने वसीम अकरम जैसे प्लेयर्स से जीता था |

8. ब्रेट ली

अगर आप सभी को क्रिकेट की दुनिया में इंटरेस्ट है तो आप सभी ने तो ब्रेट ली का नाम सुना ही होंगा ये एक ऐसे खिलाड़ी है जो अभी के लोगो के लिए एक बहुत बड़ी इनस्प्रेसन है इन्होने क्रिकेट की दुनिया में अपनी बोलिंग से बड़े से बड़े खिलाडियों को धरासाही किया है| ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया के one ऑफ दी फ़ास्ट गेंदबाजो में से एक माने जाते है वही ब्रेट ली ने अपने देश को दो बार वर्ल्ड कप जिताने में मदद की है साल 2003 और साल 2007 में ब्रेट ली की ही मदद से ही ऑस्ट्रलिया ट्रॉफी को अपने नाम कर पाई थी |

7. जेफ थॉमसन

जेफ़ थॉमसन, 16 अगस्त 1950 को जन्में जेफ़ थॉमसन का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में बड़ा हाथ रहा है इन्होने अपने पुरे क्रिकेट कैरियर पर बहुत नाम कमाया राइट आम फ़ास्ट बॉलर होने के साथ साथ फिर ये मैदान से हमेशा के लिए अलविदा कर दिया इन्हें फैंस प्यार से थॉमसन भी बुलाते है जो की क्रिकेट की हिस्ट्री में वैन आफ दी बेस्ट बॉलर्स बन के उभरे थे |

6. मिचेल स्टार्क

ये एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है ये एक ऐसे परिवार से आते है जहा टैलेंट की कोई कमी नही है इनके भाई एक ओलम्पिक हाई जम्पर रहे है इन्होने शादी भी अपने पसंद से की मिचेल स्टार्क फास्टेस्ट बॉल की स्पीड कुछ 160 किलोमीटर/घंटा मापी गई है, लेफ्ट हैंड फ़ास्ट बॉलर माने जाते है मिचेल स्टार्क one ऑफ दी बेस्ट प्लेयर भी माने जाते है |

5. MD राबट्स

वेस्ट इंडीज की शान रहे MD राबट्स काफी मशहुर बॉलर में इनका भी नाम शामिल है हवा जैसी तेज इनकी बॉलिंग अच्छे अच्छे बल्लेबाजो को धरासाही कर देती थी दमदार बॉलिंग से वेस्ट इंडीज की टीमो को काफी फायदा भी हुआ था टेस्ट मैच की एक पारी में 7 विकेट भी ले चुके है जो की हर कौई नही ले पाता है 159/kmph के लगभग इनकी फ़ास्ट बॉलिंग रही है |

4. कर्टली एम्ब्रोस 

कर्टली एम्ब्रोस जिन्होंने 1988 से 2000 तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह एक तेज गेंदबाज है, जो कई वर्षों तक वेस्ट इंडीज़ के लिये कोर्टनी वॉल्श के साथ मिलकर शानदार गेंदबाजी साझेदारी के लिए जाने जाते हैं। इनकी हाईट 6 फुट 7 इंच कि थी जो की सामने वाले खिलाडियों के लिए ही खतरा होती थी उनकी बॉलिंग करने का अंदाज ही कुछ ऐसा था की शामने वाले खिलाड़ी उस को मारना तो दूर उससे बचाव किया करते थे |

3. ग्लेन मैक्ग्राथ

ग्लेन मैक्ग्राथ एक ऐसे ही प्लेयर्स में से एक है जब भी ये बौलिंग करने आते थे तब तब विरोधी टीमो के खिलाडियों का डर साफ साफ दिखता था जब भी ओवर आता था तो खिलाडियों के आखो में आशु निकलना चालू हो जाता था| ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्राथ अपने करियर के दौरान कई बार मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे चुके हैं|मैक्ग्राथ को वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल किया जाता है. उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा |

2. डेल स्टेन

डेल स्टेन ये एक ऐसे प्लेयर्स है जो ICC के द्वारा लम्बे समय से टॉप पर रहे थे यह अपने समय के फ़ास्ट बोलर थे जिन्होंने 2004 में इंगलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेबू किया और काफी कम समय में अपना नाम बना लिया था इनकी कमाल की बॉलिंग को देखते हुए साऊथ अफ्रीका की टीम पर भी इनको तवजो दिया गया था |अपने करियर में कुल 410 विकेट लिए थे |

1. शोएब अख्तर

शोएब अख्तर को आज कौन नही जनता है ये आप सभी के सामने पाकिस्तान के सबसे महान और सबसे तेज खतरनाक गेंदबाजो में से एक माने जाते है इनकी बॉलिंग स्पीड कुछ 161 किलोमीटर/H मापी गई है ये पहले ऐसे खिलाड़ी है जो 2003 में इंगलैंड के खिलाफ 100 माइल्स पर अवर का रिकॉर्ड बनाया था अपने पुरे करियर में टोटल 178 विकेट किये है 247 ODI विकेट लिए है शोएब अख्तर का कैरियर 1997 से 2011 तक रहा था |

तो ये थे वो बोलर्स जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाया था इन्होने ऐसे ऐसे मैच खेले है जिसे आज भी सभी लोग याद करते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment