TATA IPL 2024 की Ticket बुकिंग कैसे करें | आईपीएल टिकट बुकिंग 2024

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल टिकट बुकिंग 2024: आईपीएल सीजन 17 का काउंटडाउन शुरू हो चूका है और इसकी शुरुआत होने में अब काफी कम समय बचा है, हाल ही में BCCI ने आईपीएल 2024 के लिए शुरूआती 17 दिनों के schedule का ऐलान किया है. आईपीएल 2024 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकेट सेलिंग शुरू हो चुकी है और इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कैसे आप भी आईपीएल टिकट्स परचेस कर सकते हैं..

IPL 2024 की टिकट ऑफलाइन कैसे खरीदें

आईपीएल का ऑफलाइन टिकट परचेस करना बहुत ही आसान है आईपीएल सीजन 17 का ऑफलाइन टिकेट परचेस करने के लिए आपको उस स्टेडियम के बाहर जाना होगा जिस स्टेडियम में आप आईपीएल मैच देखना चाहते हैं. उदहारण के लिए- यदि आप वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में मुकाबला देखना चाहते हैं तो आपको वानखेड़े स्टेडियम के बाहर टिकेट काउंटर से आईपीएल का टिकेट परचेस करना होगा लगभग सभी स्टेडियम में 5-10 मार्च से ऑफलाइन टिकेट बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
TATA IPL 2024 की Ticket बुकिंग कैसे करें | आईपीएल टिकट बुकिंग 2024

यदि आप ऑफलाइन टिकेट खरीदने जा रहे हों तो अपने साथ आधार कार्ड ले जाना ना भूले क्योंकि 1 आधार कार्ड पर आप सिर्फ 4 टिकट्स ही खरीद सकते हैं यदि आप आधार कार्ड के बिना ही टिकट खरीदने जाते हैं तो आप 1 या फिर अधिकतम 2 ही टिकट खरीद पाएंगे. टिकट खरीदने के बाद आपको वह टिकट संभालकर रखना है क्योंकि जब आप मैच देखने जायेंगे तो वहां आपको टिकट वेरीफाई करवाना पड़ेगा जिसके बाद हि आपको स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी.

IPL 2024 टिकट ऑनलाइन कैसे खरीदें

आईपीएल 2024 का टिकट दो प्लेटफार्म 1. BOOK MY SHOW और 2. PAYTM INSIDER पर available रहेगा. सभी 10 टीमों के जो 10 होम ग्राउंड होंगे उनमें से 5 टीमों के टिकट्स BOOK MY SHOW पर available रहेंगे और 5 टीमों के टिकट्स PAYTM INSIDER पर available होंगे. आपको इन दोनों हि एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करना है, आपको देखना है की जिस भी एप्प में जिस टीम के होम मैच शो हो रहे हैं उस टीम के टिकट्स आप उसी प्लेटफार्म से खरीद सकेंगे.

आपको अभी से ही ये दोनों ही एप्लीकेशन डाउनलोड करके रजिस्टर कर लेना है इसके साथ ही साथ आपको payment डिटेल्स भी ऐड कर देना है ताकी टिकट्स Available होते ही हांथों-हाथ आप टिकेट खरीद सकें. 4 से 5 मार्च तक आईपीएल 2024 की टिकट्स ऑनलाइन Available हो जाएगी. टिकट्स ओपन होने के बाद फटाफट आपको टिकट्स परचेस कर लेना है जिससे की मैच से 4-5 दिन पहले ही आपके फील किये एड्रेस पर टिकट आपके घर डिलीवर हो जाएगी और टिकट आपको साथ में लेकर जाना है जिसे वेरीफाई करने के बाद ही आपको स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी.

IPL 2024 की टिकट का प्राइस कितना है

आईपीएल के टिकट्स अलग-अलग वेन्यू में अलग-अलग होते हैं. आईपीएल 2024 में टिकट्स की शुरूआती रेंज 600-900 के बिच हो सकती है जो की अधिकतम 40 से 50 हज़ार तक भी मिलती है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment