IPL 2024 की सभी 10 टीमों के होम ग्राउंड एवं दर्शक क्षमता जानिए |IPL All Team Home Ground List

IPL 2024 की सभी 10 टीमों के होम ग्राउंड एवं दर्शक क्षमता जानिए |IPL All Team Home Ground List
---Advertisement---
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की आईपीएल दुनिया की सबसे टफ कॉम्पीटीसन वाली मशहूर T-20 लीग है क्योंकि इस लीग में दुनिया भर के टॉप क्लास क्रिकेटर शामिल होते हैं और बहुत ज्यादा नेम फ़ेम और पैसा क्रिकेटर्स को इस लीग में मिलता है ये आईपीएल का सत्रहवां संस्करण है और सभी टीमें आईपीएल 2024 के लिए बिलकुल धाकड़ अंदाज़ से तैयार है. इन सभी 10 टीमों के होम ग्राउंड तैयार है और इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे सभी टीमें एवम् उनके होम ग्राउंड और इसके साथ ही मैदान की पिच रिपोर्ट, कैपिसिटी भी..

IPL 2024 की सभी 10 टीमों के होम ग्राउंड एवं दर्शक क्षमता जानिए

चेन्नई सुपर किंग्स : टीम सीएसके का होम ग्राउंड एम् चिदंबरम् स्टेडियम, चेन्नई है और इस मैदान की दर्शक छमता लगभग 40,000 है. इस मैदान पर अब तक कुल 76 आईपीएल मैच खेले गये हैं.

लखनऊ सुपर जायंट : नवाबों की टीम लखनऊ का होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी EKANA CRICKET STADIUM, LUCKNOW है एवम् इस मैदान की दर्शक क्षमता लगभग 50,000 है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर : फ्रेंचाइजी RCB का होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर है और इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 40,000 है. इस मैदान की सीमा काफी छोटी है और इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है.

मुंबई इंडियंस : आईपीएल सीजन 17 हार्दिक पांड्या की कप्तानी में MI टीम खेलेगी इस टीम का होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई है और लगभग 33,000 दर्शक इस मैदान से टीम को चीयर करते हुए नज़र आयेंगे. इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है और यह पिच तेज़ गेंदबाजों के लिए भी सहायक रही है.

राजस्थान रॉयल्स : पिंक सिटी जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम टीम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है और इस मैदान की दर्शक क्षमता लगभग 30,000 है. अब तक इस मैदान पर कुल 52 आईपीएल मैच खेले गये हैं.

सनराइज़र्स हैदराबाद : फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद का होम ग्राउंड राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद है और इस मैदान की दर्शक क्षमता लगभग 55,000 है. इस मैदान की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है.

कोलकाता नाईट राइडर्स : टीम केकेआर का होम ग्राउंड ईडन गार्डन है और इस मैदान की दर्शक छमता लगभग 68,000 है. इस मैदान की पिच बैटिंग फ्रेंडली है लेकिन मैच जैसे-जैसे आगे बड़ता जाता है यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होते जाती है.

पंजाब किंग्स : टीम पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन IS BINDRA STADIUM, MOHALI है और इस मैदान की दर्शक छमता लगभग 27,000 है.

गुजरात टाइटन : इस टीम का होम ग्राउंड नरेन्द्र मोदी स्टेडियम है और यह स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है इसकी दर्शक छमता लगभग 132,000 है. इस मैदान की पिच थोड़ी धीमी है जो की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए मददगार साबित होती है.

डेल्ही कैपिटल्स : टीम डेल्ही कैपिटल्स का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम, देल्ही है और आप इसे फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम से भी जानते हैं इस मैदान की दर्शक क्षमता लगभग 41,000 है.

कूल 12 वेन्यू पर आईपीएल मैच खेले जाते हैं जिसमें 10 वेन्यू सभी 10 फ्रेंचाइजी के होम ग्राउंड के नाम से जाने जाते हैं और 2 वेन्यू अतिरिक्त वेन्यू के तौर पर जाने जाते हैं.

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, स्टेडियम को हम धर्मशाला क्रिकेट मैदान के नाम से भी जानते हैं और यह टीम पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है जिसकी दर्शक क्षमता लगभग 23,000 है.

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम : इस मैदान को Assam Cricket Association, Stadium के नाम से भी जाना जाता है और इस मैदान की दर्शक क्षमता लगभग 50,000 है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment