---Advertisement---

आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा 2024 | Aaj ka IPL Match Kaha Khela Jayega

आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा 2024 | Aaj ka IPL Match Kaha Khela Jayega
---Advertisement---
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा : यदि आप भी क्रिकेट दर्शक हैं तो आपको लेटेस्ट क्रिकेट अपडेट ज़रूर पता होनी चाहिए क्योंकि आगामी क्रिकेट का महाकुम्भ सभी दर्शकों के लिए मनोरंजन का केंद्र बनने वाला है और इस आर्टिकल के माध्यम से आप क्रिकेट की सभी लेटेस्ट अपडेट से अवगत होते रहेंगे. वह प्रत्येक दर्शक जो फैंटसी टीम बनाने में रूचि रखता है उसे वर्तमान में खेले जा रहे मैच के बारे में अवश्य पता होना चाहिए की मैच कहां खेला जा रहा है, मैदान पर विनिंग प्रतिशत कितना है इत्यादि.

Aaj ka IPL Match

फ़िलहाल भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों कि टेस्ट सिरीज़ को भारतीय टीम ने 4-1 से जीत लिया है तो वहीं दूसरी ओर भारत में महिला आईपीएल अर्थात् वीमेन प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन भी समाप्त हो चूक है अब जानते है की आईपीएल का 27 वा मुकाबला किस किस टीम के साथ होगा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज का आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा जो की बहुत रोमांचक भरा मुकाबला देखने को मिल सकता है और RR फैन एक बार फाइनल का ख़िताब जीतते हुए देखना चाहते है इसलिए इस मैच में भी RR पूरी ताकद लगाकर इस मैच को जितना चाहेगी यह मैच 13 अप्रैल 2024 को खेला जायेगा आईये जानते है मैच की सम्पूर्ण जानकारी

Aaj ka IPL Match Kaha Khela Jayega

आज का आईपीएल मैच मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा इस स्टेडियम में अभी तक 2 मैच खेला गए है इस मैच का समय भारतीय अनुसार रात्री 7:30 pm पर शुरु होगा

आज का आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा

Date 13/04/2024
Match RR vs PBKS
Timing 7:30 PM
Captain 1.संजू सैमसन
2. शिखर धवन
venue महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ,मोहाली
Toss update soon
Score Update soon
Winner update soon
Live broadcast 1. Jio cinema
2. Star sports network
win probability RR – 55%
PBKS – 45 %

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

पंजाब और राजस्थान के बीच यह मैच मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. साथ ही दूसरी पारी में यहां बैटिंग और भी आसान हो जाती है. इस मैदान पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस सीजन यहां दो मैच हुए हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट झटके हैं

आईपीएल 2024 में अब तक पंजाब और राजस्थान दोनों पांच-पांच मैच खेल चुके हैं. हालांकि, संजू सैमसन ने इस दौरान चार मैच जीते हैं तो धवन की टीम को सिर्फ दो जीत ही नसीब हुई हैं. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है, वहीं पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है. राजस्थान के कप्तान सैमसन शानदार फॉर्म में हैं तो पंजाब के कप्तान धवन खराब फॉर्म से दिख रहे हैं. 

आज के मैच का Weather report

इस मैच के लिए Weather report काफी अच्छी निकलकर आ रही है और temprature दोपहर में 30 डिग्री रहने कि सम्भावना है वही शाम तक तापमान 20 डिग्री देखने को मिल सकता है श्याम के समय मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और बारिश होने की आसंका 0% है तो मैच के दौरान बारिश बिलकुल भी खलल डालते हुए नजर आ सकती है |

TemperatureHighest :- 30
lowest :- 20
Humidity30%
Wind Speed10 km/hr
PrecipitationNO

आज के मैच में खेलने वाले खिलाड़ी

RR probable playing 11 : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल.

PBKS probable playing 11 : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment