दोस्तों जब भी हम fantasy cricket टीम बनाते है या फिर हमें जिस टीम को जीतते हुए देखना चाहते है तब हमें पिच रिपोर्ट जानना बहुत जरुरी हो जाता है क्योकि पिच रिपोर्ट से ही पता चलता है की मैच का रुख क्या होगा और हम आज के मैच की पिच रिपोर्ट जानेगे और कौनसी टीम इस मुकाबले को जीत सकती है हर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट अलग अलग होती है कहीं पर बॉलर को help होती है तो कंही पर बैट्समैन को help होती है
अगर आप fantasy टीम बनाते है तो आपको पिच रिपोर्ट जानना बहुत जरुरी है इसके साथ ही साथ बीते कुछ समय में उस पिच पर खेले गये मैच के रिकॉर्ड को भी देखना चाहिए जिससे आपको अंदाजा हो जायेगा की यह पिच किसके लिए ज्यादा मददगार है
आज के मैच की पिच रिपोर्ट
पंजाब और राजस्थान के बीच यह मैच मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. साथ ही दूसरी पारी में यहां बैटिंग और भी आसान हो जाती है. इस मैदान पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस सीजन यहां दो मैच हुए हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट झटके हैं.
आज के स्टेडियम के पीच के आँकड़े 2024
इस बीच मोहाली का महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अब अपने तीसरे मैच की मेजबानी के लिए तैयार है। आपने देखा ही है कि यहां पर हाईस्कोरिंग मैच हो रहे हैं। अभी स्टेडियम नया है और पिच भी इसलिए बल्लेबाजों के बैट पर गेंद सही बाउंस के साथ आ रही है। इसके साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए यहां हल्की सी मदद होती है। यानी जब मैच का आगाज होगा तो शुरू के कुछ ओवर्स में पेसर्स असर डाल सकते हैं, लेकिन अगर उस वक्त को संभाल कर निकाल लिया गया तो फिर रन बनाने से रोकना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा
आज के मैच की Weather रिपोर्ट
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मोहाली का महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार शाम को मैच शुरू होंगा तब तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मैच के ख़त्म होते ही 30 डिग्री सेल्सियस तक गीर सकता है 14% प्रतिशत रहेगा और हवा की औसत गति 10 किमी/घंटा रहेगी। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं के बराबर है शायद ही देखने को मिले बारिश।
लेकिन फिर भी आप बिना किसी इंटरप्सन के आपको यह मुकाबला देखने को मिलेगा हालाकि humidity लेवल मैच के दौरान काफी ज्यादा हाई रहेगा तो प्लेयर के लिए चैलेंजिग कंडीशन हो सकती है लेकिन आपको आईपीएल 2024 ये मैच बिना किसी इंटरप्सन के देखने को मिलेगा |
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है