2027 वर्ल्ड कप कहां होगा कब और कहा खेला जायेगा 2027 का वनडे वर्ल्डकप क्या अगला वर्ल्डकप नही खेलेगे रोहित ,विराट क्या होंगा अगले वर्ल्डकप का फ़ॉर्मेट
50-50 world cup kab hai
icc वनडे वर्ल्डकप 2023 ख़त्म हो चूका है अब अगला वनडे वर्ल्डकप 4 साल बाद यानी 2027 में आने वाला है फ़ाइनल में पहुचने के बाद टीम इंडिया ट्रॉफी उठाने से चुक गई अब भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ में देखना चाहते थे, अब उसे एक बार और देखने का 4 साल और इंतेजार करना पड़ेगा.
2027 वर्ल्ड कप कहां होगा
2027 में जो वर्ल्ड कप होना है उसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका , जिम्बाम्बे और नामीबिया के पास है तीनो देश मिलकर अगले वर्ल्डकप की मेजबानी करेगे |
2027 में साऊथ अफ्रीका और जिम्बाम्बे में होने वाले वर्ल्डकप में 14 टीम खेलेगी दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाम्बे मेजबान है ऐसे में टुर्नामेंट होस्ट कंट्री होने की वजह से डायरेक्ट क्वालीफाई करेगी इसके अलावा आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें सीधे क्वालीफाई करेगी |
बाकि की 4 टीम क्वालीफाई मुकाबलों के जरिये क्रिकेट के इस सबसे बड़े टुर्नामेंट में एंट्री ले सकेगी , ये दूसरी बार होंगा की अफ़्रीकी महादीप में वर्ल्ड कप खेला गायेगा |
साल 2003 में भी वर्ल्ड कप का आयोजन अफ्रीका में ही हुआ था दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाम्बे के साथ केन्या ने वर्ल्ड कप कि मेजबानी कि थी |उस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाम्बे ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे लेकिन केनिया ने सेमी फ़ाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन केन्या को सेमीफाइनल में भारत से हार का मुकाबला करना पड़ा था |
साल 2027 में 7-7 टीमो के दो ग्रुप होंगे यह राउंड रोबिन स्टेज के बड टॉप 3 टीमें दुसरे राउंड में पहुचेगी यहाँ 6 टीम होंगी एक ग्रुप कि, दुसरे ग्रुप के सभी टीमो से एक-एक मैच खेलेगी इस तरह हर टीम के हिस्से में 3 -3 मैच आयेगे, इस स्टेज में 2 टीम एलिमिनेट होंगी और फिर सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा |
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है