---Advertisement---

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड | Top 10 Richest Cricket Boards In The World

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड | Top 10 Richest Cricket Boards In The World
---Advertisement---
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड: दोस्तों फैंस की नजरिये से देखे तो क्रिकेट दुनिया का दूसरा सबसे फेमस स्पोर्ट्स है और यही कारण है की आज इसे रेगिलेट करने के लिए दुनिया में विभिन तरह के बोर्ड्स बनाये है इसमें से कुछ तो बहुत अमीर भी है तो चलिए आपको बताते है इन्ही सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स के बारे में |

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

10 . न्यूज़ीलैंड  क्रिकेट ( NZC )

न्यूज़ीलैंड वही टीम है जो भारत के लिए वर्ल्ड कप में काटा बनते हुए सामने आई है क्योकि इस टीम में हर एक खिलाड़ी खास है आपको बतादे की न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के नेट वैल्यू 9 मिलियन यूएस डॉलर है इसकी पिछली इनकम की बात करे तो 42 मिलियन यूएस डॉलर के आस पास है जिससे आप इस बात का अंदाजा लगा ही सकते है की न्यूज़ीलैंड में भी क्रिकेट को प्यार करने वाले दर्शक भी कम नही है अगर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की फंडिंग की बात करे तो यह काफी सारी कंपनीज को प्रमोट करती है जैसे एनजी एयर , न्यूज़ीलैंड केएफसी और जिलेट जिससे इसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

9. क्रिकेट वेस्ट इंडीज ( WICB )

न्यूज़ीलैंड के बाद अब बात आती है वेस्ट इंडीज कि जोकि ये क्रिकेट बोर्ड में सबसे आगे है क्रिकेट वेस्ट इंडीज को वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के नाम से भी जाना जाता है जिसकी नेट वर्थ 20 मिलियन डॉलर है यानी की इस क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ न्यूज़ीलैंड से 2 गुना ज्यादा है BCCI के मुकाबले ये 10 % से भी कम है लेकिन वह कहते है गुलाब का फूल हमेश कीचड़ में ही खिलता है और ऐसा ही हाल वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड का है खेलने के लिए खिलाडियों को भले ही कम पैसा मिलता हो लेकिन वहा से जो खिलाड़ी निकलते है वो पूरी दुनिया में नाम कमाते है |

8. श्रीलंका क्रिकेट ( SLC )

श्रीलंका क्रिकेट को साल 1975 में एस्टेब्लिश किया गया था और आज के समय इसकी नेटवर्थ करीब 20 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है लेकिन इसका काम भी ठीक वेस्ट इंडीज की तरह ही है श्रीलंका क्रिकेट के पास पैसा भले ही कम हो लेकिन यह से भी निकल ने वाले खिलाड़ी किसी हीरे से कम नही होते है श्रीलंका क्रिकेट की फंडिंग की बात करे तो यह सोनी पिचर्स नेटवर्क , रेड बुल ,माईकोला के साथ साथ कई बड़ी कम्पनी भी इसके इस्पंसर है |

7. ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ( ZCB )

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ये नंबर 7 में आता है इसकी स्थापना 1992 में की गई थी और आज इसकी नेट वैल्यू 38 मिलियन डॉलर है पिछले साल हि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 5.53 मिलियन कि डॉलर की रेवेन्यु को जनरेट किया है जो बताता है कि यह बोर्ड कितना हो चूका है तो क्रिकेट खेलने की बात करे तो जिम्बाब्बे की टीम एक समय में अच्छी टीम हुआ करती थी

इस टीम ने भारतीय टीम को भी हराया है लेकिन आज के समय में वर्ल्ड कप ही क्वालीफाई ही नही कर पाई है , ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड कि फंडिंग की बात करे तो ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के पास काफी बड़े बड़े ब्रांड्स को स्पंस करता है जैसे कैसल लेजर ,ज़िमगोल्ड और कोका कोला जैसे ब्रांड्स शामिल है |

6. क्रिकेट साउथ अफ्रीका

अब यदि क्रिकेट के पावर हॉउस की बैट कि जाये तो उसमे क्रिकेट साऊथ अफ्रीका इसमें काफी आगे दिखती है और मौजूदा समय में साऊथ अफ्रीका की नेटवर्थ 9 मिलियन डालर है और इस समय साऊथ अफ्रीका अपनी टी 20 लीग्स को शुरू करने का भी सोच रहा है साऊथ अफ्रीका अपनी कमाई का हिस्सा टेलीविजन से कमाती है इसमें स्पंस की बात करे तो स्टैड बैंक ऑफ साऊथ अफ्रीका लिमिटेड ,मोमेंट ,सन फ़ाइल सीरीज केएफसी ,टिकट pro ,कोकाकोला ,ब्लू लेबल टेलिकॉम वजिन ,मोमेंटम हेल्थ सामिल है वही आकड़ो की देखे तो साऊथ अफ्रीका जिस अंदाज में खेल रही है वह खेल सभी को बहुत पसंद आ रहा है |

5. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ( BCB )

तो दोस्तों नागिन डांस करने वाली यानी की बांग्लादेश की टीम भी 5 नंबर में आती है आपको बताये की साल 2000 से आईसी का फूल मेंबर बना हुआ है इसकी नेटवर्थ 51 बिलियन डालर से भी ज्यादा है जिसे अभी एस्टेब्लिश हुए भी अभी केवल 36 साल हुए है यानी की इसे 1977 में एस्टेब्लिश किया गया था इसके स्पंस की बात करे तो पैन पसिफ़िक ,दराज ,आमरा जैसे ब्रांड शामिल है बांग्लादेश की टीम के आकड़ो की बात कि जाये तो काफी अच्छी है इंडिया टीम के खिलाफ भी ये टीम काफी अच्छा पर्फोम करती है |

4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB )

अब बात आती है पाकिस्तान की तो ये पूरी दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है यह बोर्ड पिछले कुछ सालों से अपने घर पर क्रिकेट न खेल पा रहा हो लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने अपने स्पंसर का भरोसा कायम रखा हुआ है ये बात भी है की पाकिस्तान को क्रिकेट बोर्ड से ज्यादा पाकिस्तान क्रिकेट लीग से ज्यादा फायदा हुआ है 55 मिलियन डॉलर कि कमाई की है पिछले साल , कमाई के मामले में पाकिस्तान ,भारत के बाद दूसरा देश बना हुआ है | स्पंसर की बात करी तो पेप्सी , UBL ,OPTCL ,कूल एंड कूल जैसे ब्रांड्स जुड़े हुए है |

3. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ( ECB )

icc क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कि थी और यही कारण है की कमाई के मामले में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड 3 नंबर में है ब्राडकास्टिंग राइट्स के साथ साथ ईसीबी के पास काफी बड़े स्पंसर है जिस कारण इस समय उनकी कमाई 59 मिलियन डॉलर है स्पांसर की बात करे तो NATWEST ,KIA MOTORS ,रॉयल लंदर ,म्यूचल इन्सोयोरेंस सोसाइटी लिमिटेड ,टोयोटा जैसे ब्रांड्स इसके साथ जुड़े है |

2. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ( CA )

ये बात आप सभी को चोका सकती है की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का दूसरा सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है क्युकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने काफी पुराना क्रिकेट बोर्ड है इसने पिछले कुछ सालों में काफी स्टेडियम को बनाने में पैसा खर्च किया है इस लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मौजूदा कमाई 25 मिलियन डालर है वही कुल नेटवर्क 79 मिलियन डॉलर है 1905 में इसकी स्थापना होने के बाद पहले इसे ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर इंटरनेशनल क्रिकेट के नाम से जाना जाता था लेकिन फिर साल 2003 में इसका नाम बदलकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर दिया गया |

1. बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ( BCCI )

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI ही है जी हा अगर आप को ये देख कर आश्चर्य हो तो फिर आप क्रिकेट को करीब से नही देखते है भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास इसका सबसे बड़ा फैन बेस है साथ हि पूरी दुनिया कि सबसे बड़ी लीग आईपीएल की कमी को भी देख जाये तो ये भी साऊथ अफ्रीका की नेटवर्थ से चार गुना ज्यादा है इसका सारा क्रेडिट BCCI के पूर्व अध्यछ जगमोहन दमल को जाता है जिसके कारण BCCI सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की लिस्ट में सबसे आगे है

आज भले ही BCCI के काफी करे स्पांसर न हो लेकिन जो है उनका वाफी बड़ा नाम है OPPO , PAYTM , PEPSI ,NIKE ,HYUNDRI इनके साथ कई और बड़े नाम सामिल है टोटल नेटवर्क कि बात करे तो 2.25 बिलियन यूएस डॉलर के आस पास है अभी तक के कौई भी क्रिकेट बोर्ड BCCI के आस पास तक भी नही है |

FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

विश्व का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड कौन सा है?

विश्व का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड की लिस्ट में नंबर 1 पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ही है

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कितना अमीर है?

एक रिपोर्ट के मुताबित पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नेटवर्थ करीब 450 करोड़ रुपए है। जबकि उससे कंही ज्यादा आमिर बीसीसीआई है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment