IPL में अंपायर की सैलरी कितनी होती है | IPL Umpire Salary Per Match 2024

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

salary of umpire in ipl : अंपायर जिनके बिना किसी भी खेल को पूर्ण रूप से सफल नहीं माना जा सकता है अंपायर भी किसी खिलाडी से कम नहीं है ये भी अच्छा खासा पैसा कमाते है और आपको यह भी बताएँगे की कौनसे अंपायर सबसे ज्यादा पैसा कमाते है और अंपायर सबसे ज्यादा पैसा आईपीएल के सीजन में कमाते है तो अब जानते है की IPL में अंपायर की सैलरी कितनी होती है

आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की आईपीएल में अंपायर की सैलरी कितनी होती है ,कितने अंपायर एक आईपीएल क्रिकेट मैच के लिए नियुक्त किये जाते है |

IPL में अंपायर की सैलरी कितनी होती है

इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर्स को मुख्यतः दो श्रेणियों में बाटा गया है- प्रथम श्रेणी में ICC के Elite Panel में शामिल अंपायर हैं, इलीट पैनल में भी दो तरह के अंपायर होते है पहला ICC एफिलिएट एलीट पैनल और दूसरा BCCI एफिलिएट एलीट पैनल ,

ICC ने केवल 4 अंपायर को ही आईपीएल मैच में अंपायरिंग करने की मान्यता दी है जिसमे रिचर्ड कैटलब्रो,पॉल रैफेल ,क्रिस्टोफर जैफेनी और इनके साथ एक इंडियन अंपायर नितीन मेनन शामिल है यह चारो ही अंपायर एलिट पैनल में है जिनकी पर मैच आईपीएल में सैलरी 1.98 लाख है इसके अलावा यह अंपायर स्पोंसर फीस से भी पैसे कमाते है स्पोंसर करने वाली कंपनी या संस्था का नाम या लोगो अंपायर की जर्सी पर होता है |

BCCI एफिलियेट अंपायर में अनिल चौधरी ,श्री शमशुद्दीन ,एस रवि ,विनीत कुलकर्णी और उल्हास गांधे शामिल है इन्हें भी 1.98 रूपये पर आईपीएल मैच के मिलते है और इन्हें भी स्पोंसेरशिप मिलती है |

दूसरी श्रेणी में आते है अंडर डेवलपमेंट अंपायर जिनमे वीरेंद्र शर्मा ,के अनंतपद्मनानत ,यशवंत वाडे ,अनिल दांडेकर ,के श्रीनिवासन ,पश्चिम पाठक ऐसे कुल मिलाकर 6 अंपायर है और इनकी सैलरी 59 हज़ार रूपये होती है |

किस अंपायर ने ICC का Umpires of the Year का अवार्ड जीता

कुमार धर्मसेना : श्रीलंकन अंपायर कुमार धर्मसेना साल 2012 और 2018 में ICC Umpires of the Year का अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने ने अब तक सभी फॉर्मेट के कई मैचों में अंपायरिंग कि है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप में अपनी कुशल अंपायरिंग का यही प्रदर्शन उन्हें विश्व के सबसे अनुभवी अंपायरों कि लिस्ट में भी सुमार करता है.

धर्मसेना इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ दुनिया कि कई क्रिकेट लीग्स में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. धर्मसेना एक इंटरनेशनल टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने के लिए लगभग 3.5 lakh रूपये चार्ज करते हैं वहीं वनडे मैचों में धर्मसेना लगभग 1.5-2 lakh per मैच फी के रूप में चार्ज करते हैं और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में धर्मसेना एक मैच में खड़े रहने के लिए लगभग 1-1.5 lakh रूपये चार्ज करते हैं.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment