भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसी को यह बताने कि ज़रूरत नही है कि क्रिकेट दुनिया में कितना मशहूर है क्योंकि पूरी दुनिया में क्रिकेट के चाहने वालों कि संख्या 250 करोड़ लोगों से भी ज्यादा कि है और उसमें भी जब बात इंडिया कि हो तो क्या हि कहना क्योंकि यहां क्रिकेट के प्रति लोगों कि दीवानगी सर चड़कर बोलती है शायद यही वजह है कि मैदान पर भारतीय क्रिकेटर्स का प्रदर्शन चाहे कैसा भी हो पर कमाई के मामले में इनके आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते हि जा रहे हैं और इनमें से कुछ प्लेयर्स कि कमाई तो इतनी है जितनी शायद कुछ क्रिकेट बोर्ड्स कि भी नही है तो जानिए इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है

1. सचिन तेंदुलकर :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का ‘भगवान’ कहा जाता है और कहें भी क्यूं नहीं सचिन के नाम क्रिकेट के ऐसे-ऐसे रिकार्ड्स हैं जिसको तोड़ना तो दूर उनके आस-पास भी कोई नही है. सचिन कि भी कमाई ब्रांड एड्स से काफी ज्यादा होती है इतना हि नही इनके पास कई लग्ज़री कार्स भी हैं साथ हि ये मुंबई में आलिशान घर के भी मालिक हैं और आज इनकी नेटवर्थ लगभग 1350 करोड़ आंकी गयी है जिसकी बदौलत आज वे भारत के हि नही बल्कि पूरी दुनिया के सबसे आमिर क्रिकेटर हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : रणजी ट्रॉफी में सिलेक्शन कैसे होता है

2. विराट कोहली :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

दुनिया में सबसे ज्यादा फ़ॉलो किये जाने वाले क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली दुनिया के दुसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. विराट एक instagram पोस्ट के लगभग 9-11 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं एवम् BCCI उन्हें सालाना 7 करोड़ कि सैलरी देती है और इसके साथ हि विराट कई ब्रांड स्पोंसरशिप से भी कमाई करते हैं. विराट कुछ रेस्टोरंट के ओनर भी हैं और साथ-हि उनका खुदका एक स्पोर्ट्स फैशन ब्रांड भी है. विराट कोहली कि कुल नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रूपये आंकी गई है.

3. एम एस धोनी :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

कैप्टेन कुल’ एम एस धोनी भी इस रेस में काफी आगे हैं धोनी भी ब्रांड स्पोंसरशिप और टेलीविज़न एड्स के ज़रिये काफी मोटी कमाई करते हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स एम एस धोनी को एक सीजन खेलने के लिए 12 करोड़ रूपये देती है. एम एस धोनी कि कुल नेटवर्थ लगभग 1040 करोड़ आंकी गयी है और इस हिसाब से धोनी भारत के तीसरे सबसे आमिर क्रिकेटर हैं.

इसे भी पड़े : ICC Champions Trophy 2025 का schedule हुआ अनाउंस

4. सौरव गांगुली :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली BCCI के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. गांगुली कई ब्रांड्स का प्रमोशन करते आये हैं और कई ब्रांड्स में उनकी हिस्सेदारी भी है. गांगुली कि कुल नेट वर्थ लगभग 650 करोड़ रूपये से भी ज्यादा आंकी गयी है और इसी के साथ वे भारत के चौंथे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.

5. युवराज सिंह :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

टीम इंडिया को T-20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 जिताने में अहम् भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह भी कमाई के मामले में किसी से पीछे नही है युवराज के पास कई लग्ज़री cars का कलेक्शन है और वे मुंबई में एक आलीशान फ्लैट के मालिक भी हैं जिसकी कीमत लगभग 64 करोड़ रूपये हैं. युवराज सिंह कि कुल नेट वर्थ लगभग 320 करोड़ रूपये आंकी गयी है.

6. वीरेंद्र सहवाग :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

वीरेंदर सहवाग को आज भला कौन-नही जानता इनके मैदान पर आते हि सामने वाली टीम के गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. सहवाग कई सारे ब्रांड्स के ब्रांड अम्बेसडर भी हैं जिससे उनकी काफी मोटी कमाई होती है साथ-हि-वे एक स्कूल के भी मालिक हैं इतना हि नही वे कई सारे बड़े ब्रांड्स में अपनी हिस्सेदारी भी रखते हैं जिसकी बदौलत आज सहवाग कि नेट वर्थ लगभग 300 करोड़ से भी ज्यादा है.

7. कपिल देव :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी कपिल देव कि भारतीय क्रिकेट प्रशंशकों के दिल में एक अलग हि जगह है जिसकी वजह से बढ़ी-बढ़ी ब्रांड्स भी इन पर करोड़ों रूपये लुटाती हैं और साथ ही कपिल देव कि कई कम्पनीज में भी हिस्सेदारी है जिसकी बदौलत इनकी नेट वर्थ लगभग 220 करोड़ रूपये है.

8. रोहित शर्मा :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

हिटमैन रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ-साथ भारतीय टीम के कप्तान भी हैं और अपनी बल्लेबाज़ी के दम पे रोहित ने क्रिकेट में कई अनोखे रिकार्ड्स भी बनाये हैं जिसकी वजह से फैन्स भी उन्हें खूब पसंद करते हैं और वे छोटे-से-छोटे एड्स के लिए भी मोटी रकम चार्ज करते हैं. रोहित के पास कई लग्ज़री कार्स भी हैं और वे मुंबई में एक आलिशान घर में रहते हैं रोहित कि कुल नेट वर्थ लगभग 215 करोड़ रूपये हैं.

9. सुरेश रैना :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

बेशक हि रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और आईपीएल में भी उनका करियर लगभग ख़त्म हि हो चूका है लेकिन इसके बावज़ूद वे क्रिकेट से किसी ना किसी रूप से जुड़े हुए हैं और रैना भी कमाई के मामले में पीछे नही है रैना के पास कई लग्ज़री कार्स के साथ-साथ गाज़ियाबाद में एक आलिशान घर है. रैना कि कुल नेट वर्थ लगभग 200 करोड़ रूपये आंकी गयी है.

10. गौतम गंभीर :

भारत के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है | Top 10 Richest Indian Cricketers

वर्ल्ड कप 2011 और टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर भी एक आलीशान ज़िन्दगी जीते हैं. गंभीर के पास कई लग्ज़री कार्स का कलेक्शन है और साथ वे ब्रांड स्पोंसरशिप से भी मोटी कमाई कमाते हैं. गंभीर कि कुल नेट वर्थ भी लगभग 200 करोड़ रूपये आंकी गयी है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment