यह पहला मौका नही है जब सौरभ कुमार को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया हो यह तीसरा मौका है जब सौरभ कुमार भारतीय टीम के स्क्वाड में हुए हैं शामिल हालांकि आप में से बहुत लोगों को नही पाता होगा कि सौरभ कुमार को कब, कहां और कैसे जगह मिली तो जानिए सौरभ कुमार से जुड़े रोचक तथ्य इस आर्टिकल के माध्यम से..
Saurabh Kumar (Cricketer) Biography in Hindi
BCCI ने जब इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे टेस्ट के लिए के एल राहुल और रविन्द्र जड़ेजा कि रिप्लेसमेंट का ऐलान किया तो फिर जो नाम चर्चा में थे वो थे सरफ़राज़ खान, वाशिंगटन सुन्दर और सौरभ कुमार. हालांकि सौरभ कुमार नाम से ज्यादा अपने काम के लिए जाने जाते हैं और फिलहाल घरेलु क्रिकेट में उन्होंने कहर ढा रखा है और उस कहर का हि असर है कि उन्हें यह इनाम मिला है.
सौरभ बाएं हाथ के स्पिनर हैं और जबरदस्त बल्लेबाज़ी भी करते हैं और इसी आल राउंड कॉम्बिनेशन के कारण उन्हें रविन्द्र जड़ेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. आर अश्विन के साथ वाशिंगटन सुन्दर भी है हालांकि वे playing 11 का हिस्सा होंगे या नही ये कन्फर्म नही है लेकिन यह माना जा रहा है कि सौरभ कुमार को रविन्द्र जड़ेजा कि जगह मौका दिया जायेगा और सिलेक्शन इनका भी हो सकता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये playing 11 का हिस्सा होंगे या नहीं.
सौरभ कुमार उत्तरप्रदेश से बिलोंग करते हैं और ये लगभग 30 वर्ष के आलराउंडर प्लेयर हैं. हाल हि में सौरभ कुमार ने इंग्लैंड लायंस के सामने 5 विकेट निकाले थे और अपनी गेंदबाज़ी के दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई थी. उस मैच में इन्होंने गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी कि थी और इन्हीं कि गेंदबाज़ी का कमाल था कि इंडिया-ए को पारी एवम् 16 रनों से जीत मिली थी.
सौरभ कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 68 मैच खेले हैं जिनमें इन्होंने 2 शतक, 12 अर्द्धशतक लगाये हैं एवम् 27 का एवरेज रहा है लेकिन इनकी गेंद से इनकी परफॉरमेंस लाज़वाब है जी हां 68 फर्स्ट क्लास मैच में इनका गेंदबाज़ी औसत लगभग 24 का है और ये 290 विकेट ले चुके हैं. और 22 दफ़ा यह खिलाड़ी 5 विकेट निकलने में सक्षम हुआ है.
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है