आशुतोष शर्मा गुजरात टाइटन के खिलाफ पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर IPL डेब्यू कर रहे थे आशुतोष शर्मा जब पिच पर आये तो मैच जितने के लिए 27 गेंदों में 50 रन चाहिये थे उनको इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरने का फैसला पंजाब के लिए सही साबीत भी हुआ पंजाब ने तीन विकेट से मैच जीता वही चर्चा में आये आशुतोष शर्मा 18 वर्ष की उम्र में पहुचे एकेडमी 17 गेंगो पर 31 रनों की पारी खेलने वाले आशुतोष शर्मा के बारे में अब सभी लोग पूछ रहे है की कौन है आशुतोष शर्मा तो आईये जानते है
आशुतोष शर्मा कौन है
आशुतोष शर्मा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से है उनकी क्रिकेट की जर्नी 8 वर्ष से शुरू हुई वो क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए रतलाम से इंदौर स्थित मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी आ गये एकेडमी आने के बाद आशुतोष का सफर काफी कठिन रहा था
वो ट्रेनिंग कैम्प में जाते और अपने खाने के जुगाड़ के लिए मैचो में अंपायरिंग करते हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए आशुतोष शर्मा ने बताया की हमारा परिवार सिमित साधनों वाला था इतने जल्दी सब कुछ अकेले करना कठिन था लेकिन मैने अपने संघर्षो का असर अपने परिवारों पर पड़ने नही दिया क्योकि मै नही चाहता था की वो चिंतित हो
आशुतोष का करियर
पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट शेष थे। गुजरात के लिए नलकंडे गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर आशुतोष को राशिद के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने अपने कौशल के बदौलत टीम को जीत दिलाई। आशुतोष ने 16 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 197 के स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने सात लिस्ट ए और चार फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं|
इसे भी पड़े : IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज
अंडर 19 क्रिकेट आशुतोष
अंडर 19 क्रिकेट खेलने के बाद आशुतोष जब कठिन दौर से गुजर रहे थे तब उन्होंने अपने आप से कहा की वह घर के सभी काम खुद करेगे बिना किसी की मद्दत के आशुतोष शर्मा का मानना था की ऐसा करने से उनके जीवन में डिसिप्लिन आएगा और ऐसा हुआ भी इसी फेज में एक महीने के बाद उन्होंने एक मैच में सतक लगाया
युवराज का रिकॉर्ड तोडा था आशुतोष बचपन से रतलाम के क्रिकेटर मनोज और सुर्य कुमार यादव को अपना आदर्श मानते आये है |
2019 में वो रेलवेज की टीम में शिफ्ट हो गए थे आशुतोष कहते है की जब मै छोटा था तो नमन भाई को खेलते हुए देखता था इस तरह मुझे इस खेल से प्यार हो गया मैने नमन भाई की कप्तानी में एमपी के लिए अपना टी 20 डेब्यू किया था |
11 गेंदों में अर्धशतक
2023 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दायें हाथ के बल्लेबाज ने 11 गेंदों में 50 मारे उन्होंने युवराज का रिकॉर्ड तोडा आशुतोष कहते है की पंजाब किंग्स के लिए चुने जाने के साथ साथ यह मेरे करियर का सबसे यादगार पल था
आशुतोष शर्मा के पिता एक सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर है उनके बड़े भाई अनिल ने आशुतोष को क्रिकेट में आगे बड़ने के लिए प्रोत्साहित किया , गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में आशुतोष ने अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया उन्होंने 31 रन की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया 7 वे विकेट के लिए उन्होंने शशांक सिंह के साथ 43 रन की पार्टनरशिप की |
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है