कौन है उदय सहारन जिन्होंने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में दिखाई जबरदस्त परफॉरमेंस | Uday Saharan Biography in hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 जो अभी वर्तमान में चल रहा है यह वर्ल्ड कप 19 जनवरी २०२४ में शुरू हुआ था और 11 फ़रवरी को इसका फाइनल खेला जायेगा जिसमे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला खेलेगी |आज हम एक इससे खिलाड़ी के बार एमे बात करेंगे जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची है और वो कोई और नहीं हमारे धुरंधर बल्लेबाज़ उदय सहारन है आइये जानते इनके बारे में सारी डिटेल्स

Uday Saharan Biography in hindi

नाम उदय प्रताप सहारन
उम्र 19 साल
बैटिंग स्टाइल राईट हैण्ड बैट्समैन
बोलिंग स्टाइल राईट आर्म ऑफब्रेक
प्लेयिंग रोलटॉप आर्डर बैट्समैन
जन्म 8 सितम्बर 2004
जन्म स्थान श्री गंगानगर ,राजस्थान

उदय सहारन जन्म स्थान और फॅमिली

कौन है उदय सहारन जिन्होंने अंडर 19 क्रिकेट  वर्ल्ड कप में दिखाई जबरदस्त परफॉरमेंस | Uday Saharan Biography in hindi

राजस्थान में पैदा हुए यह उदय सहारन को क्रिकेट इस वजह से खिलाया गया क्यूंकि इनके पिता ( संजीव सहारन ) बचपन से ही क्रिकेट प्लेयर बनना चाहते थे पर उदय सहारन के पिताजी को क्रिकेट प्लेयर नहीं बनने दिया गया घर वालो की वजह से तो उदय जी के पापा को घर की ज़िम्मेदारी सँभालने के लिए एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बनाया गया लेकिन उदय सहारन के पिताजी ने उदय को कम उम्र में हि पंजाब भेज दिया क्रिकेट सिखने के लिए और यही उदय सहारन आज टीम इंडिया के कप्तान है और अपनी टीम को फाइनल तक पहुचाया है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

उदय सहारन का क्रिकेट करियर

हैरानी की बात यह है की उदय सहारन राजस्थान में पैदा होने के बावजूद भी राजस्थान को रिप्रेजेंट नही कर पाए है लेकिन टीम इंडिया को ऊंचाई पर रिप्रेजेंट कर रहे है बांग्लादेश के खिलाफ अभी हाल हि में शतक लगाया था इन्होने अंडर 19 का मुकाबला पहले भी खेला है |आपको बता दे की टीम इंडिया अब तक अंडर 19 का ख़िताब 4 बार जीत चुकी है जोकि सबसे ज्यादा अंडर 19 खिताब जितने वाली टीम बनी हुई है |

उदय सहारन ने पंजाब में रहकर 5 सालो से पंजाब को अंडर 14 ,अंडर 16 और अंडर 19 में भी रिप्रेजेंट किया है और पंजाब को रिप्रेजेंट करने पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने इनकी स्किल ,एबिलिटी में महत्वपूर्ण सहयोग दिखाया और आज ये अपनी योग्यता को साबित करते नज़र आ रहे है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment