---Advertisement---

सरफराज खान का जीवन परिचय 2024 | Sarfaraz Khan Biography in Hindi

सरफराज खान का जीवन परिचय 2024 | Sarfaraz Khan Biography Hindi
---Advertisement---
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Sarfaraz Khan Biography in Hindi: अपने पहले हि इंटरनेशनल मैच में अंग्रेजों की धुलाई किया और आते हि क्रिकेट की दुनिया में छाया जिसने मचा दिया बल्ले से तूफान, नाम है सरफराज खान, जी हां इस समय हर तरफ सरफराज खान की चर्चा है, हर कोई इस प्लेयर के बारे में जानना चाह रहा है की कौन-है यह खिलाड़ी और क्यों इसे इतना स्पेशल बताया जा रहा है और क्यों इस खिलाड़ी की इतनी चर्चा हो रही है ? सोशल मिडिया पर भी इसी खिलाड़ी की चर्चा है क्योंकि इस खिलाड़ी की कहानी बहुत इंट्रेस्टिंग है तो जानिए संक्षिप्त में जानकारी शुरू से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की कहानी सरफ़राज़ खान की…

सरफराज खान से जुड़े विवाद

आपको बता दें कि सबसे पहला विवाद सरफ़राज़ खान के साथ जुड़ा था वर्ष 2011 में जब एक स्कूल की टीम ने सरफ़राज़ पर अधिक उम्र होने का आरोप लगाया था. उस समय वे स्कूल क्रिकेट खेलते थे और तब उन पर आरोप लगाया गया था की उनकी उम्र 15 वर्ष हैं किन्तु मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत जन्मतिथि के अनुसार वे 13 वर्ष के थे जिसको लेकर विवाद बढ़ गया था जिसके बाद सरफ़राज़ और उनके पिता दुसरे टेस्ट के लिए गये लेकिन इस बार टेस्ट उनके फेवर में आया इस बार उम्र पंजीकृत जन्मतिथि से मेल खा गई और ये विवाद सुलझ गया.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
सरफराज खान का जीवन परिचय 2024 | Sarfaraz Khan Biography in Hindi

सरफ़राज़ के साथ दूसरा विवाद हुआ था जब 2015 में Under-19 चैंपियनशिप सेमीफाइनल में मुंबई को जीत दिलाने के बाद सरफ़राज़ ने चयनकर्ताओं को कुछ आपत्तिजनक इशारे किए नतीजा ये हुआ की उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और उनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव को भी बाहर कर दिया गया था.

Sarfaraz Khan Biography in Hindi

सरफ़राज़ खान का जन्म 27 अक्टूबर 1997 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुआ था और इनके पिता नौशाद खान भी अपने समय में क्रिकेट खेला करते थे, सरफ़राज़ की मां तबस्सुम खान एक गृहणी हैं. सरफ़राज़ के दो भाई मुशीर खान और मोईन खान है और दोनों भाई सरफ़राज़ की तरह क्रिकेट खेलने में माहिर है. अगस्त 2023 में रोमाना जहूर नाम की कश्मीरी लड़की से सरफ़राज़ ने निकाह किया था. क्रिकेट के प्रति समर्पण इतना ज्यादा था की 4 वर्षों तक सरफ़राज़ ने स्कूल से दुरी बना ली थी एक प्राइवेट कोचिंग वो जाते थे और वहां से अपनी पड़ाई पूरी करते थे.

सरफराज की क्रिकेट कहानी

सरफ़राज़ के पिता ने बहुत मेहनत की है सरफ़राज़ को यहाँ तक पहुँचाने में सरफ़राज़ के पिता हि उनके पहले गुरु रहे हैं. सरफ़राज़ के पिता ने प्रैक्टिस के लिए घर के बगल में हि एक सिंथेटिक प्रैक्टिस पिच सरफ़राज़ के लिए तैयार कर दिया था और उसी पिच पर खेल-खेलकर सरफ़राज़ आज टीम इंडिया के सफ़र को हासिल करने में सक्षम हुए हैं.

सरफ़राज़ ने अपने पिता के संरक्षण में ही क्रिकेट सिखा और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करने लगे सरफ़राज़ की मेहनत का पहला नतीजा तब मिला जब हैरिस शील्ड मैच में 421 गेंदों पर 439 रन बनाकर सरफ़राज़ ने सचिन तेंदुलकर का 45 साल पूराना रिकार्ड तोड़ दिया, 2009 में यह उनका पहला हैरिस शील्ड मैच था और तब उनकी उम्र सिर्फ 12 वर्ष थी अर्थात् सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में हि सरफ़राज़ ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था. इसके बाद जल्द हि उन्होंने मुंबई की अंडर-19 टीम से खेलना शुरू कर दिया और जनवरी 2020 में यूपी के खिलाफ रणजी मैच में पहला तिहरा शतक बनाया और इसके बाद कभी-भी सरफ़राज़ खान ने पीछे मुड़कर नही देखा.

वर्ष 2021-22 के रणजी सीजन में छह मैचों में सरफ़राज़ ने 122.75 की शानदार औसत से कुल 982 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ की ट्रॉफी भी अपने नाम किया था और तब से हि सरफ़राज़ खान क्रिकेट की दुनिया में लगातार चर्चाओं में आने लगे थे. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने एक दोहरा शतक समेत 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे.

घरेलु क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला और अपने पहले टेस्ट मैच की पहली हि पारी में उन्होंने 66 गेंदों पर 62 रनों की आतिशी पारी खेल अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए और इसी के साथ सरफ़राज़ डेब्यू मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने.

सरफराज का IPL करियर (Sarfaraz Khan IPL Career)

सरफ़राज़ का आईपीएल करियर थोड़ा साधारण रहा है, आईपीएल 2015 में सरफ़राज़ खान को RCB ने 50 lakh रुपयों में ख़रीदा था तब उनके आईपीएल करियर कि शुरुआत हुयी थी और 17 साल की उम्र में हि सरफ़राज़ आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. आईपीएल 2017 में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान उनके पैर में चोट लग गयी और उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा लेकिन फिर भी RCB ने 2018 सीजन के लिए सरफ़राज़ को बरक़रार रखा फिर 2019 में RCB ने उन्हें रिलीज़ कर दिया जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) ने उन्हें 25 lakh रूपये में ख़रीदा.

आईपीएल 2019 में सरफ़राज़ ने 8 मैचों में 45 की औसत से 180 रन बनाए और आईपीएल सीजन 2020 के लिए एक बार फिर पंजाब ने उन्हें रिटेन किया था इसके बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में डेल्ही कैपिटल्स ने सरफ़राज़ को 20 lakh में ख़रीदा था और 2023 आईपीएल में वे पंत की अनुपस्थिति में DC के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेले.

सरफराज की पर्सनल लाइफ

बहुत कम लोगों को यह पता है की सरफ़राज़ खान की शादी हो चुकी है और उनकी लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है. सरफ़राज़ ने रोमाना ज़हूर नाम की कश्मीरी लड़की से निकाह किया है उनकी शादी 6 अगस्त 2023 को कश्मीर में शोफिया जिले के पश्पोरा गांव में हुयी थी. सरफ़राज़ और रोमाना की पहली मुलाकात दिल्ली में हुयी थी, पहली नज़र में हि दोनों को एक-दुसरे से प्यार हो गया था, कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला कर लिया.

रोमाना दिल्ली में जिस कॉलेज में पढ़ती थी वहां सरफ़राज़ की बहन भी पढ़ती थी और बहन की वजह से दोनों की मुलाकात हुयी थी बाद में सरफ़राज़ ने सीधे अपनी बहन से कहा था कि उन्हें रोमाना से शादी करनी है, जिसके बाद बात परिवारवालों तक पहुंची और दोनों की शादी तय हुयी. सरफ़राज़ की शादी की तस्वीरें भी सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुयी थीं.

सरफराज खान की कुल सम्पति (Sarfaraz Khan Net Worth)

सरफ़राज़ खान ने कभी-भी अपनी नेट वर्थ का खुलासा नही किया है लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार उनकी नेट-वर्थ लगभग 7 करोड़ रूपये बताई जा रही है और सरफ़राज़ पिछले कुछ आईपीएल सीजन से भी मोटी कमाई करते हुए नज़र आये हैं.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment