IPL 2024: पहले मैच के लिए सभी टीमो की Playing11 घोषित | IPL 2024 All Team First Match Playing11

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दुनिया की सबसे बड़ी लीग टाटा IPL कि शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है अब वही आईपीएल की सभी 10 टीमें तैयार हो चुकी है तो आज हम आपको बताने वाले है की पहले पहले मैच के सभी 10 टीमो कि playing 11 के बारे में की आखिर पहले मैच में कौनसा खिलाडी खेलेगा

IPL 2024: पहले मैच के लिए सभी टीमो की Playing11 घोषित

1. गुजरात टाइटांस

गुजरात टाइटस की playing 11 के बारे में बात करे तो इस साल 2024 में मोहम्मद शमी नही खेलेगे क्योकि ये रुल्ड आउट हो चुके है मैथ्यू वेड भी अपना पहला मुकाबला मिस करेगे जो की एक विकेट कीपर और बैट्समैन है जबकि हार्दिक पंड्या पिछले साल इस टीम के कप्तान थे अब वो मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते नजर आयेगे , टीम को छोड़कर मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो चुके थे और मुंबई इंडियंस के कप्तान भी बन चुके है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अब टीम की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधो पर है शुभमन गिल इस टीम को लीड करेगे कप्तानी करेगे आईपीएल 2024 में जबकि रोबिन मीन्स एक शानदार विकेट कीपर है बैट्समेन है ये भी आधे आईपीएल से पूरी तरह बाहर हो चुके है , तो गुजरात टाइटांस के लिए कुछ इस तरह से होंगी GT की playing 11 IPL 2024 के लिए

शुभमन गिल ,रिद्धिमान साहा ,साईं सुदर्शन , केन विलियमसन ,डेविड मिलर ,विजय शंकर ,राहुल तेवतिया ,राशिद खान ,स्पेंसर जॉनसन ,मोहित शर्मा ,उमेश यादव तो ये है गुजरात टाइटांस के पहले मैच की playing 11 और इसमें इंपेक्ट प्लेयर के तौर में गुजरात ने शाहरुख खान या फिर कार्तिक त्यागी को यूज कर सकती है

2. मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम की बात करे तो इस टीम को हार्दिक पंड्या लीड करने वाले है तो वही सुर्य कुमार यादव भी पहले मुकाबले के लिए डाउटफुल है मुंबई इंडियंस की playing 11 कुछ इस तरह है |

ईशान किशन ,रोहित शर्मा ,तिलक वर्मा ,नेहल वधेरा ,हार्दिक पंड्या ,टीम डेविड ,मोहम्मद नबी ,पियूष चावला ,गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह ,ल्यूक वुड , तो ये थी मुंबई इंडियंस की playing 11, अब ये टीम मोहम्मद नबी की जगह पर डिफॉल्ट ब्रेविस को भी यूज कर सकती है इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नेहल वढेरा की जगह पर कुमार कार्तिक श्रीरा गोपाल, आकाश माधवान इनमे से किसी एक को खिला सकती है |

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

rcb की playing 11 कुछ इस तरह से होंगी अपने पहले मैच में फाफ डु प्लेसिस कप्तान, विराट कोहली उप कप्तान , रजत पाटीदार ,ग्लेंन मैक्सवेल ,कैमरन ग्रीन ,महिपाल लोम्रोर ,दिनेश कार्तिक ,अलजार्री जोसेफ ,करन शर्मा ,मोहम्मद सिराज ,आकाश दीप तो वही RCB ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर में अनुज रावत को यूज कर सकती है बल्लेबाजी के समय वही और गेंदबाजी के लिए विजय कुमार या यस दयाल को यूज कर सकती है |

4. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स कि तरफ से कप्तानी ऋषभ पंत करने वाले है लेकिन इस टीम में भी कई समस्या है जहा इस टीम से हेनरी ब्रुक पुरे आईपीएल से बाहर हो गए थे तो वही इस टीम की playing 11 की बात करे तो इस टीम में पृथ्वी शॉ ,डेविड वार्नर ,मिशेल मार्श ,ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स ,कुमार कुशाग्र ,अक्षर पटेल ,ललित यादव ,कुलदीप यादव ,मुकेश कुमार ,एनरिच नॉर्टे वही अब DC ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर में खलील अहमद को ये टीम यूज कर सकती है |

5. राजस्थान रॉयल

राजस्थान रॉयल टीम को बस एक ही घटका लगा था जब इनके तेज गेंदबाज प्रसीद कृष्ण पुरे आईपीएल 2024 से बहार हो गए थे तो इस बार पूरी टीम के खिलाड़ी फिट और अवेलेबल है, तो आईपीएल 2024 के लिए RR के playing 11 की टीम कुछ इस तरह है

यशस्वी जयसवाल , जोस बटलर , संजू सेमसन , शिमरन हेटमेयर ,ध्रुव जुरे ,रोवमन पावेल ,रियान पराग या शुभम दुबे ,आवेश खान ,R अश्विन ,नवदीप सैनी या संदीप शर्मा इनमे से किसी एक को खिलाया जायेगा ट्रेंट बोल्ट अबिस में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर में यूजी चहल को यूज कर सकती है |

6. लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में केएल राहुल कप्तान के रूप में देखेगे अब पूरी तरह फिट है आईपीएल 2024 के लिए ,वही इनको अभी शुरुआती कुछ मैच में ग्लप्स की जिम्मेदारी न संभालने कि सलाह भी दी है अभी विकेटकीपिंग नही करने की सलाह दी है साथ ही आपको बताये तो केएल राहुल ओपनिंग बल्लेगाजी नही करेगे मिडिल ओवर में नजर आ सकते है LSG की playing 11 टीम कुछ इस तरह है |

देवदूत पदिक्कल , क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा ,KL राहुल ,निकोलस पूरन ,मार्कस स्टॉइनिस ,कुनाल पंड्या ,रवि बिशनोई ,मोहसीन खान ,समर जोसेफ ,नवीन , अमित मिश्रा या फिर शिवम् को खिलाया जायेगा अब इस टीम के इम्पैक्ट प्लेयर की बात करे तो आयुष बड़ोन बल्लेबाजी के सहमे इनको यूज कर सकती है |

7. कोलकाता नाईट राइडर्स

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के बारे में भी काफी बड़ी बड़ी अपडेट आई थी जहा जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया था उनकी जगह पर KKR कि टीम में फिल साल्ट को ख़रीदा था जबकि गस एथक भी आईपीएल से बाहर हो गये थे तब दुश्मंता चमीरा को आईपीएल 2024 में शामिल किया था तो KKR की playing 11 इस तरह है |

फिल स्टाट होंगे जो एक काफी अच्छे बल्लेबाज और विकेटकीपर है या फिर गुरबाज पर नजर हो सकती है ,वेंकटेस अयर ,श्रेयस अयर, नितीश राणा ,आंद्रे रसल ,रिंकू सिंह ,सुनील नारायण ,रमनदीप या चेतन सकारिया ,मिचेल स्टार्क ,हर्षित राना , वरुण चकारावार्ति तो ये थी KKR की playing 11 वही इस टीम में इम्पेक्ट प्लेयर की बात करे तो शिवा शर्मा को खिला सकती है गेंदबाजी के लिए |

8. सनराइजर हैदराबाद

सनराइजर हैदराबाद की टीम में playing 11 की बात करे तो ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम , हेनरिक क्लासेन , अब्दुल समद , पैट कमिंस , वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, टी. नटराजन, भुवनेश्‍वर कुमार |

9. चैन्नई सुपर किंग्स

चैन्नई सुपर किंग्स की टीम से भी कई अपडेट आई थी डेवोन कॉनवे आधे आईपीएल से बहार हो गए थे जबकि शिवम् दुबे एक शानदार विस्पोटक आल राउंड है ये भी पूरी तरह से फिट नही है लेकिन अब ये ख़बर आ रही है की ये पूरी तरह से फिट हो चुके है तो अब CSK की playing 11 कुछ इस तरह से है

ऋतुराज गायकवाड़ ,रचिन रविन्द्र ,अजिंक्या रहाने ,डेरिल मिशेल ,शिवम् दुबे ,रविद्र जड़ेजा ,MS धोनी ,शार्दुल ठाकुर ,दीपक चहर ,मुस्तफिजुर रहमान ,महेश तीक्षणा अब CSK ने मिडिल ओवर में मोईन अली को रखा है

10. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम playing 11 कुछ इस तरह रहने वाली है-

शिखर धवन ,प्रभसिमरन सिंह ,जोनी बेरस्टो या सिकंदर रजा ,अथर्व टेड ,लियाम लिविंगस्टोन ,जितेश शर्मा ,सैम करण ,हर्षल पटेल ,हरप्रीत ब्रार ,कगिसो रबाड़ा ,अर्शदीप सिंह वही अब pbks ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर में राहुल चहर को रखा है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment