---Advertisement---

IPL 2024 में BCCI ने लागू किये 5 नए नियम | BCCI Announce 5 New Rules in IPL 2024

IPL 2024 में BCCI ने लागू किये 5 नए नियम | BCCI Announce 5 New Rules in IPL 2024
---Advertisement---
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी t20 लीग है अब चाहे पैसे की बात करे या फिर क्वालिटी क्रिकेट की जो हमे आईपीएल में देखने मिलता है वह हमे किसी और खेल में देखने को नही मिलता, अब वही आईपीएल के कुछ नियम कानून जो की आईपीएल को और भी खास बनाते है |

IPL 2024 में BCCI ने लागू किये 5 नए नियम

टाटा आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और BCCI ने 5 और नये नियम लागू कर दिए है , तो चलिये कौन से वो 5 नये नियम है हम आपको बताते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

1. बाउंसर रुल

पहला जो नियम लागू हुआ है वो बाउंसर रुल इससे पहले आईपीएल में एक ही ओवर में एक ही बाउंसर फैक सकता था दूसरा बाउंसर फेकने पर अम्पयर उसे नो बॉल करा देता था लेकिन अब ऐसा नही होने वाला है आईपीएल 2024 से BCCI ने तेज गेंदबाज के लिये शानदार नियम लागू किया है अब 2024 आईपीएल में गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर भी फेक सकता है अगर गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर करेगा तो नो बॉल नही दिया जायेगा तीसरी बाउंसर होने पर ही नो बॉल करा दिया जाएगा |

2. टाइम आउट रुल

ये नियम पहली बार देखने मिला था वर्ल्ड कप 2023 में जब बांग्लादेश के खिलाड़ी ने श्रीलंका के बलेबाज एंजिलो मैथ्यूस को टाइम आउट करा दिया था दूसरी बार देखने को मिला है अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन अफ्रीका टी-20 कप में,

अब ये आईपीएल में टाइम आउट रुल क्या है तो क्रिकेट में स्पेशली टी20 फार्मेट में दोनों ही टीमो को ऑन फिल्ड डग आउट प्रदान किया जाता है जिससे अगर कोई बल्लेबाज आउट हो या फिर रिटायर हट हो तो दूसरा बल्लेबाज आकर नई गेंद खेलेगा उसे क्रीज पर पहुचने में पहला बॉल खेलने में ज्यादा समय नही लगाना है 90 सेकेंड से ज्यादा समय अगर लगा है तो अंपायर या सामने वाली टीम का खिलाड़ी अप्पिल कर आउट करार दे सकता है |

3. अनफेयर मूवमेंट

अनफेयर मूवमेंट अब आईपीएल 2024 में किसी भी टीम का कोई भी खिलाड़ी अनफेयर मूवमेंट करता पकड़ा गया और गलत हरकत करता पकड़ा गया या फिर सामने वाली टीम के बल्लेबाज गेंदबाज किसी को धोखा या चीटिंग करने की कोशिश कि या कुछ भी अनफेयर मूवमेंट किया तो अंपायर उस बॉल को डेड करार देंगा उस गेंद में कुछ भी हुआ या विकेट मिला हो या छक्का लगा हो फिर भी अंपायर उसे डेड करार देंगा |

4. स्लो ओवर रेट रुल

स्लो ओवर रेट रुल अब ये रुल कोई नया नही है काफी पुराना है लेकिन इसमें BCCI ने और बदलाव किये है इस नियम को और भी सख्त कर दिया है तो पहले आपको बताते है आखिर ये स्लो ओवर रेट रुल होता क्या है , एक इनिंग एक पारी 90 मिनट के अंदर या फिर 90 मिनट तक ख़त्म करनी होती है जिसमे दो स्ट्रेटेजिक टाइम आउट भी सामिल है इसके अलावा जो समय लगता है डीआरएस रिव्यू अंपायर रिव्यू और प्लेयर इंजरी ये सब शमिल है इसमें काउंट नही किया जाता है

अगर 90 मिनट में एक पारी समाप्त नही होंगी तो इसका असर गेंदबाजी वाली टीम को पड़ता है स्लो ओवर रेट रुल लग जाता है अब अंपायर के पास दो दो विकल्प रहेगे तो पहला विकल्प ये रहेगा की पहली बार ऐसा हुआ है तो कप्तान पर 12 लाख का जुमाना लगेगा, फिर से अगर वही टीम का कप्तान दुसरे साल गलती करता है तो उसे 24 लाख का जुमाना लगेगा |

5. डीआरएस अवेलेबल

डीआरएस अवेलेबल आईपीएल 2024 में अब एक पारी में दो डीआरएस उपलब्ध होंगे इसके अलावा प्लेयर्स वाइट् और नो बॉल पर भी रिव्यू ले सकते है आईपीएल 2023 में ही ये रुल आ चूका था तो वही इंपैक्ट प्लेयर रुल जो आईपीएल 2023 में पहली बार आया था इसको लेकर भी बड़े बड़े दिगज्जो का कहना था कि इससे आल राउंडर की भूमिका पूरी तरह से ख़तम हो रही है लेकिन BCCI ने आईपीएल 2024 में भी इंपैक्ट प्लेयर रुल को रिटर्न किया है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment