पहला बड़ा महा मुकाबला खेला जायेगा 22 मार्च को डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के बीच चेन्नई के m.a.चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन टीम के हिसाब से रात को 8 बजे अब ये पहला मैच काफी शानदार और जबर्दस्त होंगा , आज हम आप को बताने वाले है 22 मार्च को होने वाले महा मुकाबले में पिच के बारे में कम्प्लीट जानकारी देने वाले है ( चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट) , साथ ही साथ बतायेगे की इसके आईपीएल रिकॉर्ड्स क्या है , दोनों ही कप्तान में से किसी को भी टॉस जित कर क्या करना चाहिये |
इसके अलावा m.a.चिदंबरम स्टेडियम की पिच में कौन कौन से गेंदबाज सबसे ज्यादा प्रभावित साबित होने वाले है स्पीनर या फ़ास्ट बॉलर और किसको आपको अपनी फैंटसी 11 में लेना चाहिये उससे पहले चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट क्या है यह जानते है
चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट
m.a.चिदंबरम स्टेडियम की पिच अपने स्लो नेचर के लिए जानी जाती है इस पिच पर ज्यादा स्लोवर और स्पीनर को मदत मिलती है, हाल फ़िलहाल में ये पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल साबित हुई है गेंद बल्ले में अच्छी तरह आ रही है |
पवार प्ले ओवर में सबसे ज्यादा फ़ास्ट बॉलर को ज्यादा मद्दत मिलती है इसमें बॉल स्विंग होती है जिससे गेंदबाज का मनोबल बढता है और उन्हें बॉल करने में मदत भी मिलती है सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज पावर प्ले में कमाल करते है इस मैच में भी तेज गेंदबाज 2 या 3 विकेट चटका सकते है जैसे जैसे मैच आगे बढता है वैसे वैसे ये मैच बल्लेबाजी के लिए और बेहतर होते जाती है |
इस पिच पर जो मैचेस खेले गए है वे काफी हाई स्कोरिंग रहे है, आईपीएल 2024 का ये फ़स्ट मैच होंगा इस पिच पर तो आप ये सोच सकते है कि आईपीएल 2024 के शुरुआती मैचो में ये पिच बल्लेबाजो को ज्यादा मदत करेगी ऐसे में यह पहला मुकाबला काफी हाई स्कोरिग भी देखने को मिल सकता है |
हम सबसे पहले overall आईपीएल के मैच की बात कर लेते है जो कि इस मैदान में खेले गए है तो इस मैदान में टोटल मैच 76 खेले गए है जिसमे पहले बेटिंग करने वाली टीम ने 46 मैच जीते है और दूसरी इनिंग में बेटिंग करने वाली टीम ने 30 मैच जीते है, एवरेज 1st innings score 163 का है और 2nd innings score 150 का है m.a.चिदंबरम स्टेडियम में पहले इनिंग में बल्लेबाजी करने वाले टीम को ज्यादा फायदा मिला है वही ज्यादा मैच जीते भी है |
इसके अलावा हम बताये तो m.a.चिदंबरम स्टेडियम की बाउंड्री डायमेंशन है ज्यादा बड़ी नही है एक मीडियम साइज ग्राउंड है जहा पे आपको स्क्वायर बाउंड्री 64 मीटर की देखने को मिलेगी ,तो वही स्ट्रेट बाउंड्री 66 मीटर की है तो यहाँ पर भी आपको ज्यादा चौके छक्के देखने को मिल सकते है |
इस मैच में जिस प्रकार की बैटिंग लाइनअप है CSK और RCB के पास मौजूद है तो काफी अच्छा हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है |
चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई weather रिपोर्ट
इस मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है अगर हम तापमान की बात करे तो यहाँ पर अधिकतम तापमान देखने को मिलता है यहाँ पर 34 डिग्री सेल्सियस फोरकास्ट किया गया है इसके अलावा कम से कम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है
इवनिंग टाइम में यानी की मैच ड्यूरेशन में मौसम पूरी तरीके से साफ रहेगा बारिश होने कि आशंका 0% है तो मैच के दौरान बारिश बिल्कुल नही होंने वाली है और बिना किसी इंटरप्सन के आपको यह मुकाबला देखने को मिलेगा हालाकि humidity लेवल मैच के दौरान काफी ज्यादा हाई रहेगा तो प्लेयर के लिए चैलेंजिग कंडीशन हो सकती है लेकिन आपको ये आईपीएल 2024 का पहला ये मैच बिना किसी समस्या के नजर आयेगा
टॉस
टॉस की बात की जाये तो हमें लगता है की इस बेहतरीन बल्लेबाजी कन्डिसन में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करेगा क्योकि अगर फ़स्ट इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा देंगी मतलब 190 तक पहुच जाएगी तो स्कोर बोर्ड को चेस करना मुस्किल हो सकता है |
चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल मैचेस के कुछ रिकॉर्ड्स
इस मैदान में खेले गए ओवरआल आईपीएल मैचेस के कुछ रिकॉर्ड्स की बात करें तो सबसे ज्यादा हाईएस्ट स्कोर इस मैदान में बना है |
- RR के खिलाफ CSK का 246 रन है 5 विकेट के नुकसान पर
- lowest स्कोर 70 का है जो की rcb का csk के खिलाफ है
- हाईएस्ट टोटल पंजाब किंग्स का CSK के खिलाफ 201 रन 6 विकेट के नुकसान पर |
- lowest टोटल DEFENDED RCB का CSK के खिलाफ 126 रन 8 विकेट में |
डोमेस्टिक स्कोरिंग पैटर्न
इस मैदान के स्कोरिंग पेटर्न की बात करे तो इस प्रकार है |
- Below score 150 : फस्ट इनिग की बल्लेबाजी ने 150 रन का स्कोर 50 बार किया है |
- score between 150 and 169 : फस्ट इनिग के खिलाडियों ने 150 रन से 169 का स्कोर 40 बार किया है |
- score between 170 and 189 : फस्ट इनिग में 170 रन से 189 का स्कोर 21 बार किया है |
- above score 190 : 190 रन का स्कोर फस्ट इनिंग में सिर्फ 19 बार किया है |
IPL 2023 में के खेले गये कुछ मुकाबले के रिकार्ड्स
आईपीएल 2023 में m.a.चिदंबरम स्टेडियम में टोटल 9 मैच खेले गए थे जिसमे बैटिंग करने वाली पहली टीम ने 5 मुकाबले जीते है, वही 4 मुकाबले दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते थे
इसके अलावा फस्ट औसतन 1st innings स्कोर 170 का देखने को मिला था , वही 2nd innings स्कोर 156 का देखने को मिला था |
इस मैदान पर IPL 2023 में के खेले गये कुछ मैचो के रिकार्ड्स
आईपीएल में कुछ ज्यादा और अच्छे बड़े स्कोर देखने को मिले है वही कुछ साल में इतने बड़े बड़े मैचो के स्कोर भी देखे है |
- हाईएस्ट स्कोर – 217 रन 7 विकेट में CSK ने LSG के खिलाफ बनाये थे
- lowest स्कोर – 101 रन 10 विकेट में LSG ने बनाये थे MI के खिलाफ
- हाईएस्ट स्कोर चेस – 201 रन 6 विकेट PBKS ने CSK के खिलाफ किया था
- lowest स्कोर डिफेंडर – 167 रन 8 विकेट पर CSK ने DC के खिलाफ किया था
M A Chidambaram Stadium की पिच पर कौनसे गेंदबाज प्रभावशाली रहेंगे
m.a.चिदंबरम स्टेडियम की पिच में अब बात करते है कि कौन से गेंदबाज इसमें ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते है तेज या फिर स्पिनर ,तो लास्ट 3 आईपीएल मैच इस मैदान में खेले गए है, राईट आर्म फ़ास्ट bowlers ने 28 विकेट लिए है लेफ्ट आर्म फ़ास्ट bowlers 1 विकेट किया है टोटल 29 विकेट लिए है | राईट आर्म ऑफ स्पिनर्स ने 6 विकेट लिए है , वही राईट आर्म लेग स्पिनर्स ने 2 विकेट लिया है , लेफ्ट आर्म स्पिनर्स ने 3 विकेट लिया है टोटल 11 विकेट लिए गए है |
प्ले 11 की बात करे
दोस्तों अगर आप भी playing11 या फैंटसी टीम बनाना चाहते है तो मेरा यही मानना रहेगा की आप 3 फ़ास्ट और 2 स्पीनर गेंदबाज के साथ आप अपनी टीम बना सकते है | 2 स्पिनर में एक राईट आर्म लेग स्पिनर्स और दूसरा लेफ्ट आर्म स्पिनर्स रख सकते हो
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है