पिछले साल जिस तरह टीम इंडिया विश्व कप में फाइनल तक पहुंची उसी तरह अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुँच चुकी है जहाँ पर टीम इंडिया को फाइनल में पहुचाने में पूरी टीम इंडिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन सचिन धास ने इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई है जिस वजह से यह बहुत चर्चा में है क्या यह हमारे अगले सचिन कहे जा सकते है ? आइये जानते है सचिन धास के बारे में सारी डिटेल्स |
Sachin Dhas Biography in hindi
नाम | सचिन धास |
जन्मस्थान | महाराष्ट्र |
जन्म | 3 फ़रवरी 2005 |
उम्र | 19 साल |
बैटिंग स्टाइल | राईट हैण्ड बैट्समैन |
बोलिंग स्टाइल | राईट आर्म ऑफब्रेक |
प्लेयिंग रोल | मिडिल आर्डर बैट्समैन |
नेपाल के मैच के साथ सचिन धास को इंडिया के कोच ने कहा की सचिन तुम पहले आर्डर में बत्टिंग करो और सचिन धास ने उस दिन शतक लगाया और परफॉरमेंस को दुनिया को दिखलाया यह हाल ही में 19 साल के हुए है इन्होने अभी हाल हि में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच में इंडिया को अपनी बैटिंग से साउथ अफ्रीका को हराकार फाइनल में पहुचाया यह खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फेन है |
कोल्हापुर से हुई सचिन की नई शुरुआत
यह प्लेयर शुरू में अपनी performance नहीं दिखा पाया लेकिन बाद में महाराष्ट्र में अपनी जबरदस्त पारी खेलने के बाद यह सीधा अंडर 19 प्लेयर के लिए सेलेक्ट हुए कोल्हापुर में इन्होने जबरदस्त बल्लेबाजी भी की और वहा से इनका जलवा चलता है |हाल ही में नेपाल के सामने जब इन्होने खेला तो सबसे ज्यादा रन इन्होने ने ही बनाये थे कप्तान उदय के साथ मिलकर इन्होने उस मैच को जिताया था |
आपको बतादे की वर्तमान में चल रहे अंडर 19 एशिया कप का फाइनल 11 फरवरी को जहाँ उदय सहारन और सचिन धास भी खेलते हुए नज़र आयेंगे और यह फाइनल मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है क्यूंकि अब तक सबसे ज्यादा अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब इंडिया के ही पास है कुल 4 बार यह खिताब इंडिया जीत चूका है उम्मीद है कि इस साल भी यह खिताब इंडिया हि जीतेगा |
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है