क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हमेशा कहा जाता है कि जो रिकार्ड है वो टूटने के लिए बनाये जाते हैं अर्थात् जो रिकार्ड बने हैं उनका टूटना निश्चित है जैसे कि अब हर कोई इंतजार कर रहा है कि सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकार्ड विराट कोहली तोड़ दे लेकिन इसी बिच 25 साल पुराना रिकार्ड टूट गया जी हां एक युवा खिलाड़ी ने 25 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है, जानिए आखिर कैसे इस खिलाड़ी ने 25 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है..
prakhar chaturvedi cricketer biography in hindi
आपको बता दें कि 404 रन बनाने वाले इस युवा खिलाड़ी का नाम प्रखर चतुर्वेदी है जिन्होंने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए शुरुआत करते हुए 638 गेंदों में 404 रन बनाये. प्रखर ने इसी पारी के बदौलत एक वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है जी हां फाइनल में पहली बार किसी खिलाड़ी ने 400 रन बनाये हैं इससे पहले कभी भी 400 रन नही बने थे. इन 404 रनों को बनाने के लिए प्रखर चतुर्वेदी ने 638 गेंदों का सामना किया है अपनी इस पारी में प्रखर ने 46 चौके और 3 छक्के लगाये हैं.
जब भी टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों का ज़िक्र होता है तो हमें महान खिलाड़ी ब्रायन लारा कि 400 रनों कि पारी याद आती है उसके बाद दुबारा कभी टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बने नही हैं लेकिन प्रखर चतुर्वेदी ने वो दम दिखाया वोह हौसला दिखाया और 400 रन बनाकर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. यह बहुत बड़ा स्टेज तो नही है लेकिन एक युवा खिलाड़ी होने के नाते यह प्रखर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
प्रखर चतुर्वेदी कर्नाटक के लिए ओपनिंग करते हैं और उन्होंने युवराज सिंह के 25 साल पुराने रिकार्ड को भी तोड़ा है आपको बता दें कि युवराज सिंह ने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 358 रन बनाये थे और युवराज ने यह कारनामा किया था 1999 में और अब 25 वर्ष के बाद 404 रन बनाकर प्रखर ने युवराज सिंह के इस रिकार्ड को तोड़ दिया है. उम्मीद है कि प्रखर आगे भी ऐसी हि पारी खेलते रहेंगे और आगे चलकर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे.
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है