आज हम जो भी जानकारी आपको देने वाले है वो आपके लिए बहुत खास होने वाली है क्युकि आज हम आपके लिए लेकर आये है आईपीएल के अभी तक के पुरे इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है अगर आप क्रिकेट में रूचि रखते है तो आपको क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड को याद रखना चाहिए
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज
जैसा की आप सभी को पात ही है की आईपीएल के शुरुवाती सीजन से अभी तक के कितने बड़े से बड़े गेंदबाज इस लीग में उतरे है उसके साथ ही कई गेंदबाजो ने कई विकेट भी लिए है जिन्होंने अपने साथ अपनी टीम का भी नाम किया है लेकिन आज हम जो आपको बताने वाले है ये ऐसे गेंदबाज है जिन्होने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच और सबसे ज्यादा विकेट लिए है तो वे 10 गेंदबाज ये रहे |
10 . जसप्रीत बुमरा
मुंबई इंडियंस के सबसे तेज बोलर जसप्रीत बुमरा ने आईपीएल के इतिहास में कुल 120 मैच खेले है इनका एवरेज 23.30 का है ,विकेट की बात करे तो 145 विकेट लिए है वही इनकी इकॉनमी 7.39 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 5 विकेट में 10 रन का रहा है इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 1 बार ,वही 4 विकेट 2 बार ,3 विकेट 18 बार लिए है |
9. हरबजन सिंह
हरबजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खिलाड़ी भी रहे है आईपीएल के इतिहास में कुल 163 मैच खेले है इनका एवरेज 26.87 का है ,विकेट की बात करे तो 150 है वही इनकी इकॉनमी 7.08 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 5 विकेट में 18 रन का रहा है , इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 1 बार ,वही 4 विकेट 1 बार , 3 विकेट 10 बार लिए है |
8. सुनिल नारायण
सुनिल नारायण KKR के टीम के खिलाड़ी है आईपीएल के इतिहास में कुल 148 मैच खेले है इनका एवरेज 25.13 ,विकेट की बात करे तो 152 वही इनकी इकॉनमी 6.33 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 5 विकेट में 19 रन का रहा है , इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 1 बार ,वही 4 विकेट 7 बार , 3 विकेट 13 बार लिए है
7. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर हैदराबाद कि टीम से आते है आईपीएल के इतिहास में कुल 146 मैच खेले है इनका एवरेज 25.79 ,विकेट की बात करे तो 154 वही इनकी इकॉनमी 7.30 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 5 विकेट में 19 रन का रहा है , इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 1 बार ,वही 4 विकेट 2 बार , 3 विकेट 12 बार लिए है |
6. रविचंद्र अश्विन
रविचंद्र अश्विन इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल कि टीम से खेलते नजर आने वाले है आईपीएल के इतिहास में कुल 184 मैच खेले है इनका एवरेज 28.89 ,विकेट की बात करे तो 157 वही इनकी इकॉनमी 6.98 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 4 विकेट में 34 रन का रहा है , इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 00 बार ,वही 4 विकेट 1 बार , 3 विकेट 08 बार लिए है |
5. पियूष चावला
पियूष चावला जो की सबसे ज्यादा KKR की टीम में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले खिलाड़ी है इन्होने आईपीएल के इतिहास में कुल 165 मैच खेले है इनका एवरेज 27.39 ,विकेट की बात करे तो 157 वही इनकी इकॉनमी 7.88 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 4 विकेट में 17 रन का रहा है , इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 00 बार ,वही 4 विकेट 2 बार , 3 विकेट 12 बार लिए है |
4. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल कि टीम से खेलते नजर आने वाले है आईपीएल के इतिहास में कुल 131 मैच खेले है इनका एवरेज 21.83 ,विकेट की बात करे तो 166 वही इनकी इकॉनमी 7.61 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 5 विकेट में 40 रन का रहा है , इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 1 बार ,वही 4 विकेट 3 बार , 3 विकेट 14 बार लिए है |
3. अमित मिश्रा
अमित मिश्रा जो की अपना लास्ट सीजन दिल्ली कैपिटलस ले किये खेलने वाले है इनकी आईपीएल के इतिहास में कुल 154 मैच खेले है इनका एवरेज 23.98 ,विकेट की बात करे तो 166 वही इनकी इकॉनमी 7.36 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 5 विकेट में 17 रन का रहा है , इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 1 बार ,वही 4 विकेट 4 बार , 3 विकेट 16 बार लिए है |
2. लसित मलिंगा
लसित मलिंगा मुंबई इंडियंस के सबसे तेज बोलर ने आईपीएल के इतिहास में कुल 122 मैच खेले है इनका एवरेज 19.80 ,विकेट की बात करे तो 170 वही इनकी इकॉनमी 7.14 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 5 विकेट में 13 रन का रहा है इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 1 बार ,वही 4 विकेट 6 बार ,3 विकेट 18 बार लिए है |
1 . डेविन ब्रावो
डेविन ब्रावो ने चैन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेले वही इन्होने आईपीएल के इतिहास में कुल 161 मैच खेले है इनका एवरेज 23.82 ,विकेट की बात करे तो 183 वही इनकी इकॉनमी 8.38 की है बेस्ट बालिंग स्पेल इनका 4 विकेट में 22 रन का रहा है इन्होने अब तक के एक ओवर में 5 विकेट 00 बार ,वही 4 विकेट 2 बार ,3 विकेट 16 बार लिए है |
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है