IPL 2023 Me Sabse Jyada Wicket: 22 मार्च से आईपीएल सीजन 17 की शुरुआत होने जा रही हैं और इस बार यह आईपीएल सीजन भी काफी रोमांचित होने वाला है क्योंकि पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी सभी टीमें अपने ख़तरनाक स्क्वाड का निर्माण कर चुकी है और मैच के दौरान अपनी बेहतरीन playing 11 के साथ मैदान में खेलती हुयी नज़र आयेंगी. तो जानिए आईपीएल 2024 से पहले ही आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़ कौन-थे और किस गेंदबाज़ ने हासिल की थी ऑरेंज कैप..
IPL 2023 Me Sabse Jyada Wicket
1. मोहम्मद शमी : आईपीएल 2023 में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन की ओर से खेलते हुए 17 मैचों में सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए थे इसलिए वे इस सूचि में शीर्ष पर हैं. आईपीएल 2023 में शमी का इकॉनमी रेट लगभग 8.03 का था.
2. मोहित शर्मा : मोहित शर्मा आईपीएल 2023 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, वे 14 मैच खेलकर लगभग 8.27 कि इकॉनमी से 27 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए थे और ये भी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन के प्लेयर हैं.
3. राशिद खान : ख़तरनाक लेग स्पीनर राशिद खान ने भी गुजरात टाइटन कि ओर से खेलते हुए 17 मैचों में 27 विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट लगभग 8.17 का रहा था इसी के साथ वे आईपीएल सीजन 16 में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे.
4. पियूष चावला : मुंबई इंडियंस कि ओर से खेलते हुए बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ पियूष चावला ने 16 मैचों में लगभग 8.11 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिया और वे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूचि में चौंथे स्थान पर हैं.
5. युजवेंद्र चहल : राजस्थान रॉयल के मुख्य लेग स्पिन गेंदबाद युजवेंद्र चहल ने आईपीएल सीजन 16 में 14 मैच खेलकर लगभग 8.17 के इकॉनमी से 21 विकेट निकालने में कामयाब हुए थे और वे आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि में 5th स्थान पर हैं.
6. तुषार देशपांडे : मध्यम तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने टीम चेन्नई सुपर किंग्स कि ओर से खेलते हुए 15 मैचों में लगभग 9.61 के इकॉनमी रेट से 21 विकेट हासिल किये थे.
7. रविन्द्र जड़ेजा : सीएसके के मुख्य आल राउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जड़ेजा ने 16 मैचों में 7.56 कि इकॉनमी से 20 विकेट लिए थे.
8. वरुण चक्रवर्ति : केकेआर कि ओर से खेलते हए फिरकी गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ति ने 14 मैचों में 8.16 कि इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए.
9. मोहम्मद सिराज : टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने 14 मैच खेलकर लगभग 7.52 कि इकॉनमी से 19 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए.
10. महिश पथिराना : चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ महिश पथिराना ने 12 मैच खेलकर लगभग 8 कि इकॉनमी से 19 विकेट निकालने में कामयाब हुए थे.
इसे भी पड़े
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है