हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे साल 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दी जाने वाली सैलरी कितनी है और साथ में आप यह बी जानेंगे कि कौन-से पुराने प्लेयर्स इस लिस्ट में शामिल है एवम् उन्हें कितनी सैलरी दी जाएगी..
आपको बता दें कि BCCI खिलाड़ियों को सैलरी के अनुसार तीन अलग-अलग ग्रेड में विभाजित करती है एवम् ग्रेड-A प्लस(7करोड़) के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है उसके बाद ग्रेड-A(5 करोड़), ग्रेड-B(3 करोड़) के खिलाड़ियों को एवम् अंत में ग्रेड-C(1 करोड़) के प्लेयर्स को सबसे कम सैलरी दी जाती है.
Grade- A Plus इस ग्रुप के खिलाड़ियों को BCCI सबसे ज्यादा सालाना 7 करोड़ रूपये कि सैलरी देता है एवम् इस ग्रुप में सिर्फ 4 खिलाड़ी शामिल है- रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविन्द्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह.
Grade- A इस ग्रुप के खिलाड़ियों को BCCI सालाना 5 करोड़ रूपये कि सैलरी देती है तथा इस ग्रुप में सिर्फ 5 खिलाड़ी शामिल है- अक्षर पटेल, रिषभ पंत, मोहम्मद शमी, आर आश्विन, हार्दिक पांड्या.
Grade-B इस ग्रुप के प्लेयर्स को BCCI सालाना 3 करोड़ रूपये कि सैलरी देती है और इस ग्रुप में सिर्फ 6 खिलाड़ी शामिल है – के एल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, श्रेयश अय्यर, चेतेश्वर पुजारा.
Grade-C इस ग्रुप के खिलाड़ियों को BCCI सालाना 1 करोड़ रूपये कि सैलरी देती है एवम् इस ग्रुप में सिर्फ 11 प्लेयर्स का नाम शामिल है- श्रीकर भरत, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, संजू सेमसन, कुलदीप यादव, यूजी चहल, दीपक हूडा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, उमेश यादव.
बता दें कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 2024 में दी जाने वाली सैलरी कि ऑफिसियल अपडेट अभी नही आई है, यह लिस्ट 2023 कि लिस्ट के अनुसार बताई गयी है जैसे हि प्लेयर्स कि 2024 में सैलरी को लेकर अपडेट आएगी इसी साईट पर अपडेट कर दिया जायेगा.
आप भी यही सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया में अन्य प्लेयर्स भी है जैसे रुतुराज गायकवाड़, यशश्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा फिर उन्हें BCCI किस आधार पर सैलरी देती है तो आपको बता दें कि इन सभी प्लेयर्स को मैच फी दी जाती है जैसे कि कोई प्लेयर जो टेस्ट मैच खेल रहा है और भारतीय टीम कि playing 11 में शामिल है तो उसे 15 lakh रूपये per मैच फी दी जाती है यदि वह प्लेयर्स playing 11 में शामिल नही है लेकिन स्क्वाड में शामिल है तो उसे आधे पैसे दिए जाते हैं.
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है