श्रीलंका का दौरा ख़तम होने के बाद अब टीम इंडिया एक महीने से भी ज्यादा लम्बे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलती हुई नज़र आएगी अब टीम इंडिया का जो श्रीलंका दौरा ख़तम हो चूका है जिसके बाद भारतीय टीम को अपना अगला सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है जहा 2 test और 3 t-20 मैचो कि सीरीज खेली जाएगी
बांग्लादेश के खिलाफ Test Series के लिए Team India का हुआ Selection, जिसमे हुए बड़े बदलाव
इस टेस्ट टीम squad कि सिलेक्शन को लेकर कई बड़ी बड़ी अपडेट आई है जहा 2 टेस्ट मैच के लिए टीम squad में कई शानदार खिलाडियों कि वापसी होने जा रही है तो वही टीम से कई बड़े खिलाडियों को ड्रॉप किया जायेगा तो वही टीम से कुछ खिलाडियों को रेस्ट भी दिया जायेगा
इसे भी पड़े : IPL 2025: रोहित को RCB से मिला इतने करोड़ का ऑफर
Important टेस्ट मैच
बांग्लादेश के भारत दौरे पर जो दो टेस्ट मैचो कि सीरीज खेली जाएगी ये दो टेस्ट मैच काफी ज्यादा अहम् होने वाला है क्युकि यहाँ WTC यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है अब ये दो टेस्ट मच के सीरीज 19 सितम्बर 2024 से स्टार्ट हो जाएगी
इसे भी पड़े : IPL 2025: हार्दिक नहीं मैक्सवेल नहीं बल्कि श्रीलंका का ये Allrounder खिलाड़ी मिला RR को
बड़ी UPDATES
जसप्रीत बुमराह योर्कर किंग नहीं खेलेंगे ये 2 टेस्ट मैच के सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ टीम squad सिलेक्शन को लेकर ये बड़ी अपडेट है कि बुमराह को रेस्ट दिया जा रहा है इस सीरीज में भी जहा भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमरह पर कोई भी रिस्क नही लेना चाहती है क्युकि आगे इंडिया को न्यूज़ीलैंड ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़ी बड़ी टीमो के खिलाफ खेलना है
वही सिलेक्शन को लेकर
एक्सपीरियंस फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से हि घायल चल रहे है क्रिकेट के मैदान से दूर रहे है अब ये पूरी तरह से फिट हि चुके है और इनकी इस टेस्ट सीरीज में वापसी होने जा रही है तो मोहम्मद शमी लम्बे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे
3rd अपडेट
विराट कोहली का भी कम बैक होगा टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई देंगे जहा भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट खेला था इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचो कि सीरीज उस सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए नज़र नहीं आये थे लेकिन अब विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ अपना कम बैक करेंगे टेस्ट फॉर्मेट में भी
4th update
ऋषभ पंत का भी होगा कम बैक आप सभी को पाता है कि एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेले है टीम इंडिया के लिए जहा इसके पहले T-20 ODI में तो इनकी वापसी हो चुकी है लेकिन अब तक टेस्ट में वापसी नही हुई है बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में इनकी वापसी होने जा रही है
टेस्ट फॉर्मेट में सिलेक्शन को लेकर
KL राहुल जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रंखला में घायल हो गए थे अब अब KL RAHUL कि इस सीरीज में वापसी होने जा रही है टेस्ट मैच में भी खेलते हुए दिखाई देंगे और तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर अब तक भारतीय मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह पर सिर्फ T-20 ODI में हि भरोसा जताया है अब तक टेस्ट में उन्हें अजमाया नहीं है लेकिन अब भारतीय टीम मैनेजमेंट गौतम गंभीर के अगवाई में चाहती है कि अर्शदीप को अब टेस्ट मैच में भी लाया जाये क्युकि अब तक इन्होने छोटे पॉवर ऑफ़ में तो काफी प्रभावित किया है
आखिर क्या होगा सरफ़राज़, रजत पाटीदार, और ध्रुव चोरल का
जहा ये तीनो खिलाड़ी विराट कोहली श्रेयस के एल राहुल कि जगह पर खेले थे लेकिन अब इनकी वापसी से इनका क्या होगा बांग्लादेश के खिलाफ 3G होने से पहे 5 सितम्बर से स्टार्ट होने जा रही है दुलीप ट्रॉफी और इस दुलीप ट्रॉफी में भारतीय खिलाड़ी को भी खेलना होगा
team india probable test squad
ROHIT SHARMA,YASHASVI JAISHWAL,SHUBMAN GILL,VIRAT KOHLI,RISHABH PANT,KL RAHUL,SHREYAS IYER,RAVINDRA JADEJA,RAVICHANDRAN ASHWIN,AXAR PATEL,KULDEEP YADAV,MOHAMMAD SIRAJ,MOHAMMAD SHAMI,AKASH DEEP,ARSHDEEP SINGH.
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है