IPL 2025 MEGA AUCTION को लेकर BCCI और IPL GOVERNING Council को लेकर एक बड़ी बैठक हुई थी जिसमे IPL के सभी 10 टीमो के साथ 31 जुलाई को जिसमे कोई decision नही लिया गया था सिर्फ suggestion लिया गया था IPL के सभी 10 फ्रैंचाइज़ी से प्लेयर रिटेंशन को लेकर कि आखिर कितने प्लेयर retain होना चाहिए IPL Mega auction से पहले या फिर RTM कार्ड का यूज़ होना चाहिए या फिर नहीं इन सभी बड़े बड़े मुद्दों पर बात हुई थी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर कुछ बड़ी बड़ी Update सामने आई
बड़ी अपडेट
गुजरात और राजस्थान कि टीम के लिए भी बड़ी खबर आ रही है तो बढ़ते है पहली सबसे बड़ी अपडेट कि ओर IPL मेगा ऑक्शन को लेकर अब उस मीटिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स,चेन्नई सुपर किंग्स,सनराइज़र्स हैदराबाद,मुंबई इंडियंस ,राजस्थान रॉयल्स ये 5 बड़ी टीमे उस मीटिंग में मेगा ऑक्शन कि नहीं बल्कि मिनी ऑक्शन कि डिमांड कर रही थी इसके अलावा पंजाब किंग्स,रॉयल चैलेंगेर बेंगलुरु,दिल्ली कैपिटल्स,लखनऊ सुपर जायंट्स,गुजरात टाइटन्स ये सभी टीमे मेगा ऑक्शन चाह रही थी
इसे भी पड़े : IND vs AUS की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 नहीं 6 मैच होंगे, नया schedule
अब फाइनली BCCI और आईपीएल गवर्निंग काउन्सिल कि मोहर लग चुकी है कि IPL 2025 में मेगा ऑक्शन हि होगा इसमें बड़ी नीलामी होने वाली है इस पर बड़ी मोहर लग चुकी है
दूसरी अपडेट प्लेयर रिटेंशन को लेकर
उस मीटिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स,चेन्नई सुपर किंग्स,सनराइजर्स हैदराबाद,मुंबई इंडियंस ये 4 बड़ी बड़ी टीमे 7 से 8 प्लेयर्स को रिटेन करने कि मांग कर रही थी ताकि वो मेगा ऑक्शन के पहले अपने मेन मेन खिलाड़ी को RETURN कर ले जबकि पंजाब किंग्स,लखनऊ सुपर जायंट्स,गुजरात टाइटन्स ये 3 टीम IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम 3 से 4 प्लेयर को हि रिटेन करने पर बोल रही थी ताकि IPL 2025 के लिए सभी 10 टीमे पूरी तरह से बदल जाए
इसे भी पड़े : IPL 2025: रोहित को RCB से मिला इतने करोड़ का ऑफर
BCCI के अधिकारी ने क्या बताया है
BCCI के एक अधिकारी ने बताया है कि BCCI और IPL GOVERNING COUNCIL IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमो को 6 प्लेयर्स retain करने कि अनुमति दे सकता है इस पर सोच विचार कर रहा है इससे पहले मेगा ऑक्शन हुआ था 2022 में वहां पर सभी टीमे अधिकतम 4 खिलाडियों को हि return कर सकती थी लेकिन इस बार 4 कि जगह 6 खिलाड़ी को टीम में RETURN कर सकती है
RTM CARD का इस्तेमाल
लास्ट बार मेगा ऑक्शन हुआ था तब वहां पर RTM Card का यूज़ नही हुआ था इस बार BCCI RTM Card लाने वाला है RTM CARD लाने कि पूरी तैय्यारी और प्लानिंग चल रहा है
टीम अपडेट
RR के खेमे से बड़ी अपडेट है जहा टीम इंडिया के पूर्व head कोच T-20 वर्ल्ड कप विनर राहुल द्रविड़ अब RR के नए head कोच बनने जा रहे है या फिर यू के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट कुमार संघ कि जगह पर RR कि टीम में आपको बता दे कि इसके पहले कुमार संगकारा डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट थे राजस्थान रॉयल्स के,
लेकिन अब इस टीम को छोड़ रहे है अब इसकी वजह ये है कि कुमार संगकारा इंग्लैंड के नए head कोच बनने कि प्लानिंग कर रहे है गुजरात titans के खेमे से अपडेट ये है की GT के head कोच अब आशीष नेहरा GT कि टीम को छोड़ रहे है
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है