Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, विडियो में कह डाली अपनी दिल की बात

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने सन्यास का ऐलान कर दिया है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट करते हुए कहा घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा किया है 37 साल के इस खिलाड़ी ने 2010 में भारत के लिए debue किया था

शिखर धवन ने विडियो में कह डाली अपनी दिल की बात

सभी को नमसकार आज ऐसे मोड़ पर खड़ा हू जहाँ से पीछे देखने पर यादे नजर आती है और आगे देखने पर पूरी दुनिया, मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी, मैं सभी का धन्दयवाद् करता हू अपने परिवार के साथ अपने सभी कोच का, फिर मेरी टीम जिसके साथ मैं सालों तक खेला नाम मिला और प्यार आपका साथ मिला.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कहते है ना कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरुरी है बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हू मैं अपने इंटरनेशनल क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर रहा हू मै अपने करियर को ख़तम करने जा रहा हू तो मेरे दील में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला मैं बहुत सुक्रगुजार हू BCCI और DCCA का जिन्होंने मुझे मौका दिया मैं खुद से यही कहता हू कि भाई तू दुखी न हो कि अब फिर नहीं खेलेगा लेकिन इस बात कि ख़ुशी रख कि तू देश के लिया खेला.

इसे भी पड़े : ICC के अध्यक्ष बनना चाहते हैं बुमराह, अपने मन का जवाब देते हुए किया बड़ा खुलासा

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, विडियो में कह डाली अपनी दिल की बात

विमल मोहन (एडिटर स्पोर्ट्स ) ने कहा

देखिये 20 साल पहले 2004 में मैं उनके घर गया था और वो under 19 का टूर्नामेंट खेल रहे थे तब उन्होंने बताया कि under 19 टूर्नामेंट में हम सेमी फाइनल में पाकिस्तान से हरे थे लेकिन शिखर धवन अपनी छाप छोड़ गए थे करीब 500 से ज्यादा रन बनाये थे मैन ऑफ़ थे सीरीज बने थे और उनका ये समझ आ गया था कि उनका वहा से जरुर इंडियन टीम कि जर्सी मिलेगी दराह्सल उस टीम में जितने भी खिलाड़ी थे उनमे 7-8 खिलाडियों को टीम इंडिया में जगह मिली है

आते ही टॉप ऑर्डर में खेलते हुए नज़र आए

जैसे जैसा शिखर धवन ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी बात है टीम इंडिया के लिए खेलना और वह बहुत खुश रहे और एक दम बिंदास रहे जब भी अप देखिये उससे पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग कि जोड़ी टॉप ऑर्डर में खेल रही थी और लग नहीं रहा था कि उन दोनों को हटाकर कोई और खिलाड़ी आ सकता है ऐसे में उन्हें जगह मिली थी

इसे भी पड़े : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय T20 टीम हुई फाइनल, यहाँ जानिए कौन कौन से खिलाड़ी को मिली जगह

उन्होंने फास्टेस्ट डबल भी लगाई

ऐसे में जब उन्हें जगह मिली तो उन्होंने फास्टेस्ट डबल सैंक्चुअरी बनाई उन्होंने उस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों को पारी मोहाली में खेली और अपनी जो पचन है वो बना गए और अपने पुरे टीम में भी one day में भी उनके रन बहुत अच्छे है

आईपीएल की बात करे तो

आईपीएल में भी देखे तो सबसे ज्यादा चौके विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन तक़रीबन 10000 रन तो काफी विशाल करियर है और उतना हि विशाल दिल था शिखर धवन का जब भी मिले बहुत हि अदब तहजीब से मिले एक अच्छी मीठी याद के साथ उनके फैंस उनको जरुर लंबे समय तक याद रखेंगे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment