---Advertisement---

SA ने दूसरे टेस्ट मैच में WI को हराकर जीता श्रृंखला, Point Table में हुए बदलाव, तो टीम इंडिया के ऊपर आया दवाब

SA ने दूसरे टेस्ट मैच में WI को हराकर जीता श्रृंखला, Point Table में हुए बदलाव तो टीम इंडिया के ऊपर आया दवाब
---Advertisement---
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों हाल ही में हुए टेस्ट मैच की श्रृंखला में SA ने WI के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्रभावित जीत हासिल करी है। दूसरे टेस्ट के सिर्फ तीसरे ही दिन SA ने WI को उन्हीं के घर पर कुचलते हुए शानदार जीत हासिल कर श्रृंखला को जीत लिया है।

SA ने दूसरे टेस्ट मैच में WI को हराकर जीता श्रृंखला

इस जीत के साथ ही SA की टीम ने WTC के पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है और पूरे प्वाइंट्स टेबल में हलचल मचा दी हैं। इस जीत के बाद SA प्वाइंट्स टेबल की रेस में सातवें पायदान से सीधे पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है।अफ्रीका की इस जीत के भारत के लिए भी कई महत्व है, क्योंकि टीम इंडिया भी WTC के फाइनल में अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए संघर्ष कर रही है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
SA ने दूसरे टेस्ट मैच में WI को हराकर जीता श्रृंखला, Point Table में हुए बदलाव तो टीम इंडिया के ऊपर आया दवाब


दूसरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन 263 रनों का पीछा करते हुए WI की टीम की बल्लेबाजी केवल 222 रनों पर ही समाप्त हो गई। पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 160 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पहाड़ी में साउथ अफ्रीका ने 246 रन बनाए। दूसरी और वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 144 रनों पर ही सीमित रह गई।

इसे भी पड़े : बांग्लादेश के खिलाफ Test Series के लिए Team India का हुआ Selection

वेस्टइंडीज के पास साउथ अफ्रीका को अपने घर पर हराने का अच्छा मौका था, लेकिन कगिसो रबाडा और केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की बैटिंग ऑर्डर टिक नहीं पाई। रबाडा ने दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाए और बर्गर ने भी 3 विकेट चटकाए, वही मूल्डर और महाराज ने भी 2-2 विकेट लिए।
WI की तरफ से दूसरी पाड़ी में गुडाकेश मोटी ने 45 रनों की पहाड़ी खली और WI के कप्तान ब्रेथवेट 25 रन बनाकर आउट हो गए।

SA की इस जीत के बाद केशव महाराज को ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ चुना गया। केशव महाराज ने इस श्रृंखला में कुल 13 विकेट चटकाए।

इसे भी पड़े : IPL 2025: रोहित शर्मा की बोली कितने करोड़ रुपए से सुरु होगी

Point Table में हुए बदलाव

WI के खिलाफ SA की इस जीत के बाद WTC के पॉइंट्स टेबल में भारी बदलाव हुए हैं। SA की टीम ने सातवें पायदान से सीधे पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है। हालांकि बात करें टीम इंडिया की तो साउथ अफ्रीका भारत के लिए खतरा बनते नजर नहीं आ रही है क्योंकि भारत प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है। पर फिर भी साउथ अफ्रीका के इस छलांग की अपने आप में कई मायने हैं।

दरअसल WTC के साइकिल में SA ने 6 टेस्ट मैच खेली हैं जिसमें से साउथ अफ्रीका ने सिर्फ दो टेस्ट मैच ही जीत पाई है। ऐसे में 28 पॉइंट के साथ SA WTC के पॉइंट्स टेबल में पांचवें पोजीशन पर है। इसी साइकिल में SA की टीम को तीन और टेस्ट सीरीज खेलनी बाकी है। जिसमें से दो टेस्ट मैच की श्रृंखला SA बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है। इसके बाद SA अपने ही घर पर SL और पाकिस्तान के खिलाफ 2-2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है।

यानी की कुल मिलाकर SA 6 टेस्ट मैच खेलने वाली है और WTC के फाइनल में जाने के लिए SA को इन 6 टेस्ट मेचों में से 6 के 6 टेस्ट मैच जीतने पड़ेंगे। ऐसे में एक भी टेस्ट मैच ड्रॉ होने या हारने से SA का समीकरण बिगड़ जाएगा और वह WTC के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

WTC के फाइनल में प्रवेश करने के लिए SA को भले 6 में से 6 टेस्ट मैचों को जितना जरूरी है, लेकिन SA 6 में से 4 टेस्ट मैच अपने घर पर खेलेगी और आंकड़े हमें यह भी बताते हैं कि SA अपने सर जमीन पर काफी अच्छा प्रदर्शन करती आई है।

कुल मिलाकर यह बात इस ओर इशारा करती है कि SA अभी भी WTC के फाइनल की रेस में बनी हुई है और उन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment