रियान पराग लाइफस्टाइल | riyan parag biography in hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम आप को बताने वाले है एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में जो की एक बड़े ही ख़तरनाक खिलाड़ी भी माने जाते है आईपीएल में ये राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए भी खेलते है रियान पराग कौन है कहा से आया है पहले कौन सी टीम में खेलते थे और अभी किस टीम में है ये सभी की जानकारी हम आपको देने वाले है साथ ही साथ हम आपको बतायेगे की रियान का जन्म कब हुआ अभी कितने साल के है क्रिकेट के करियर के बारे में , हॉउस और आईपीएल के बारे में आप सभी के लिए ये जानकारी बहुत खास होने वाली है |

जन्म और फैमिली :

रियान का जन्म 10 नवम्बर 2001 में गोवाहाटी ,असम राज्य में हुआ अभी 23 वर्ष है इन्होने अपने स्कूल की पढाई साऊथ प्वाइंट स्कूल गुवाहाटी से की है रियान एक स्पोर्ट्स पर्सन फैमिली से बिलांग करते है क्योंकि इनके परिवार में माता पिता दोनों ही स्पोर्ट्स पर्सन है इनके पिता जी परागदास है जो की एक्स रणजी क्रिकेटर रह चुके है वही इनकी माता मिथु विरुदाश इंटरनेशनल स्विमर रह चुकी है , यही कहा जा सकता है की रियान का पूरा परिवार खेल जगत का और इसी को देखते हुए रियान बड़े हुए है उन्होंने बचपन से ही अपने परिवार को खेल जगत में समिलित पाया और वहा भी खेल जगत में हिस्सा लेकर अपने परिवार की तरह ही खेल में अपना नाम कमाएगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

व्यक्तिगत जानकारी

पूरा नामरियान पराग दास
जन्म10 नवंबर 2001 (उम्र 22)
गुवाहाटी , असम , भारत
ऊंचाई6 फीट 0 इंच (183 सेमी)
बल्लेबाजीदांए हाथ से काम करने वाला
बॉलिंगटांग टूटना
भूमिकाहरफनमौला बल्लेबाज़ी
रिश्तेपराग दास (पिता)

क्रिकेट करियर :

रियान के परिवार में खेल को लेकर एक अच्छा ही माहौल रहा है इसी के चलते उन्होंने अपने बचपन से अपना पूरा ध्यान खेल में लगाया और बहुत की कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया अपने लम उम्र होने के बावजूद खेल में अपनी मेहनत से मात्र 12 वर्ष की आयु में इनका चयन असम में अंडर 16 क्रिकेट के लिए हुआ और इसी तरह रियान ने अपना क्रिकेट का करियर शुरू किया |

2017 के T20 मैच में रियान का चयन असम की तरफ से झारखण्ड के खिलाफ मैच में हुआ और इस मैच में रियान ने अपने चयन को देखते हुए कही अच्छा प्रदर्सन किया था वही प्रथम श्रेणी में रणजी ट्रॉफी 2018 में असम की तरफ से खेला और हैदराबाद के खिलाफ खेला |

इसे भी पड़े :आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

कैरियर आँकड़े

कैरियर आँकड़े
प्रतियोगिताएफसीलाटी -20
माचिस274998
रन बने1,7111,7202,043
औसत बल्लेबाजी36.4041.9530.40
100s/50s3/105/80/18
टॉप स्कोर15517477 *
गेंदें फेंकी गईं28151,8841001
विकेट495041
गेंदबाजी औसत36.7331.0029.39
पारी में 5 विकेट100
मैच में 10 विकेट000
बेहतरीन गेंदबाजी5/684/273/9
कैच/ स्टम्पिंग16/-25/-43/

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर :

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए जुलाई 2017 अंडर 19 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ जो कि काफी अच्छा रहा पहले ही टेस्ट मैच की पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया

फिर से हुए अंडर 19 में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ जो मलेशिया में खेला गया था इसमें भी अपना शानदार प्रदर्शन के करण इन्हें साल 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में हुआ औए इसी तरह इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के एक बेहतरीन शुरुआत की थी |

हॉउस :

रियान का हॉउस गुवाहाटी असम में है अपने परिवार के साथ असम गुवाहाटी में रहते है |

आईपीएल करियर :

आईपीएल करियर

आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में बेहतरीन प्रदर्सन किया जिसने कप्तान संजू सेमसन ,राहुल , रियान ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को कुछ आविश्वसनीय तरह से मैच जितने में मदत दी इसमें रियान का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा 2020 में एक मैच औए जीता इस बार भी रियान राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है |

वही अब इसके आईपीएल करियर में इस साल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे रियान पराग खूब गरजे है दिल्ली कैपिटल और राजस्थान के बीच मैच चल रहा था पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान की टीम में 10 ओवर में 57 रन बने थे टीम बहुत संकट में थी तो संकट से निकलने के लिए निकालने के लिए आये रियान पराग और अश्विन ये दोनों ने ही टीम को 185 तक पहुचाया वही रियान ने 45 गेंदों में 84 रन बनाये

इस युवा खिलाड़ी ने विश्व के सबसे तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया को एक ओवर में 25 रन मारे जब टीम फासी हुई थी उसको वह से निकला लेकिन रियान पराग में ये आया कैसे तो बात करे पहले मैच में भी रियान ने 83 रन बनाये थे ,रिया पराग की बल्लेबाजी में इसलिए निखार आया है क्युकि पराग के एक्सन कुछ ज्यादा रहते थे तो वह पर बल्लेबाजी थोड़ी ओवर सेडो रहती थी अब वही राजस्थान की टीम ने उन पर जो भरोसा दिलाया है उस पर अब वो खरे उतर रहे है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment