दलीप ट्रॉफी का आगाज हो चूका है लेकिन दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में इशान किशन और सूर्या कुमार यादव जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे है दोनों खिलाड़ी अब इस टूर्नामेंट के पहले राउंड से बहार है लेकिन इशान किशन का रिप्लेसमेंट सामने आ चूका है इसके अलावा तेज़ गेंद बज ने भी अब अपना नाम पहले राउंड से वापिस ले लिया है
दलीप ट्रॉफी से ही बांग्लादेश के खिलाफ जो सीरीज होने वली है टेस्ट सीरीज उसके लिए चयन होने वाले है और यह सीरीज जो थी दलीप ट्रॉफी जारी है उससे कई सरे खिलाडियों को टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है लेकिन इशान किशन कि जगह कौन आया है सूर्यकुमार सूर्यकुमार आखिर क्यों नहीं खेल रहे और कौन सा तेज़ गेंदबाज है जिसने अपना नाम वापस लिया है
इसे भी पड़े : रोहित को कप्तानी की डील आई IPL 2024 में तय है छोड़ना MI,
दलीप ट्रॉफी सुरु
बता दे कि दलीप ट्रॉफी सुरु तो हो चुकी है लेकिन मुकाबले जो है टिम ए vs टीम बी के बिच में जारी है इसके अलावा टीम सी और टीम डी के बिच में में भी मुकाबले सुरु हो चुके है पहले मुकाबले से पहले 3 खिलाड़ी बहार हो गए ही जिसमे इशान किशन सूर्यकुमार यादव प्रसिद्ध कृष्णा इशान कि जगह संजू सैमसन आए है
इशान किशन टीम डी का हिस्सा थे ग्रोविंग इंजरी के कारण बहार हुए है सूर्या को भी बुची बाबू टूर्नामेंट में भी चोट आई थी इसके कारण वो इस पहले राउंड से बहार हो चुके है जबकि प्रसिद्ध कृष्णा अपनी सर्जरी के बाद पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए
इसे भी पड़े : Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी का कैसा है Schedule यहाँ जानिए पूरा फॉर्मेट
बुची बाबु टूर्नामेंट
बुची बाबु टूर्नामेंट में इशान किशन भी खेल रहे थे सूर्यकुमार यादव भी खेल रहे थे दोनों चोटिल हुए है जिसके कारण इस पहले राउंड से वो बहार हो चुके है इसके अलावा मोह्हमद सिराज रविन्द्र जड़ेजा पहले ही अपना नाम वापस ले चुके थे क्युकी सिराज अनफिट थे और जड़ेजा भी अनफिट थे BCCI ने हाल हि में ये ऐलान किया था कि हर खिलाड़ी को घरेलु क्रिकेट जो है वो खेलना होगा
पहले दौर कि टीमे देखे क्युकी चार टीमो के बिच में दलीप ट्रॉफी होने वाली है जिसका पहला राउंड सुरु हो चूका है
दलीप ट्रॉफी 2024 की चारो ग्रुप की Player List यहाँ जानिए
टीम ए
शुब्मन गिल,मयंक अग्रवाल,रियान पराग,ध्रुव जुरेल,के एल राहुल,तिलक वर्मा,शिवम् दुबे,तनुश कोटियन,कुलदीप यादव,आकाश deep,खलील अहमद,आवेश खान,विदवथ कवेरप्पा,कुमार कुशाग्र,शास्वत रावत.
टीम बी
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)
टीम सी
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव यशक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर
टीम डी
श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायदे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेट कीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेट कीपर).
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है