मणिमरण सिद्धार्थ (क्रिकेटर) उम्र, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, क्रिकेट करियर, IPL टीम, और IPL प्राइस | Manimaran Siddharth biography in Hindi
तामिलनाडू के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी एम सिद्धार्थ पर टीम लखनऊ सुपर जायंट ने आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में बोली लगायी है और इन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी द्वारा लगभग 2.40 करोड़ कि मोटी रकम अदा कि गयी है. नीलामी के लिए इन्होंने अपना नाम 20 लाख के बेस प्राइस में रजिस्टर किया था और ऑक्शन के दौरान आरसीबी और एलएसजी दोनों हि टीमें इन पर बोली लगा रही थीं लेकिन अंत में टीम लखनऊ सुपर जायंट ने 2.40 करोड़ में खरीदकर स्पिन गेंदबाज़ मणिमरण सिद्धार्थ को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया.
मणिमरण सिद्धार्थ एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ हैं जो कि दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते हैं और घरेलु क्रिकेट में तामिलनाडू कि ओर से खेलते हैं, इन्हें एक स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर जाना जाता है.
Manimaran Siddharth biography in Hindi
Full name | Manimaran siddharth |
Age | 25 |
Batting style | Right hand bat |
Bowling style | Left arm orthodox |
Playing role | Bowler |
DOB | July. 03. 1998 |
IPL Team | Lucknow Super Jayant |
घरेलू क्रिकेट
एम सिद्धार्थ ने 22 नवंबर 2019 को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तामिलनाडू के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया और सिद्धार्थ ने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में 9 दिसम्बर 2019 को तामिलनाडू के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया एवम् इसके पश्चात् 20 फरवरी 2021 को 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में सिद्धार्थ ने तामिलनाडू के लिए अपनी List-A क्रिकेट कि शुरुआत की.
इंडियन प्रीमियर लीग
आईपीएल 2020 कि नीलामी के दौरान इन्हें सबसे पहले टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने इन्हें ख़रीदा था और इसके अगले हि सीजन आईपीएल 2021 कि नीलामी में टीम डेल्ही कैपिटल्स ने इन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया लेकिन उस सीजन में चोट लगने के कारण कुलवंत खेजरोलिया को इनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.
आईपीएल 2024 में यह खिलाड़ी एक बार से सुर्ख़ियों में है क्योंकि एम सिद्धार्थ को आईपीएल सीजन 17 ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट ने लगभग 2.40 करोड़ में ख़रीदा है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या आईपीएल 2024 में यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाज़ी से दर्शकों को प्रभावित कर सकेगा.
इसे भी पड़े :
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है