आईपीएल के पहले सीजन से लेकर साल 2023 तक के ऑरेंज कैप जितने वाली सभी खिलाडियों कि लिस्ट आज हम आपके लिए लेकर आये है जिसमे कौनसे खिलाडी ने कौनसे साल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया है आईपीएल में जो खिलाडी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे ही ऑरेंज कैप दिया जाता है
आईपीएल 2008 के पहले ही सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 11 मैच खेलने वाले शान मार्श सीजन के सबसे ज्यादा 616 रन बना कर ऑरेंज कैप अपने नाम किये जाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बने मार्श ने आईपीएल में 5 अर्धशतक और एक शतक बनाया था |
आईपीएल 2009 के दुसरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम रहा था मैथ्यू हेडन ने 12 मैच खेले थे जिसमे 572 रन बनाये थे जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 144.81 का था वही इन्होने 5 अर्धशतक भी बनाये थे |
matches
runs
12
572
average
strike rate
52
144.81
50/100
best
5/0
8.9
आईपीएल 2010
आईपीएल का तीसरा सीजन 2010 में मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ऑरेंज कैप अपने नाम कि थी सचिन ने 15 मैच खेलते हुए 618 रन बनाये थे वही इनका स्ट्राइक रेट 132 का था ,50 कि औसत से रन बनाये थे |
matches
runs
15
618
average
strike rate
47.53
132.61
50/100
best
5/0
89
आईपीएल 2011
आईपीएल साल 2011 में क्रिश गेल को ऑरेंज कैप मिली थी अपनी आतिशी बल्लेबाजी से पुरे सीजन में गेल ने गेंद बजो कि अच्छी धुनाई कि थी महज 12 मैच खेले थे वही 608 रन बनाये थे अवरेज 67 का था , 3 अर्धशतक और 2 शतक की पारी से कमाल किया था |
matches
runs
12
608
average
strike rate
67.55
183.13
50/100
best
3/2
107
आईपीएल 2012
आईपीएल 2012 में भी ऑरेंज कैप के दावेदार के लिए क्रिश गेल के आमने सामने भी कौई नही था बल्लेबाजी की बात करे तो 160 की स्ट्राइक से 733 रन जड़ दिए जिसमे एक शतक और 59 छक्के शामिल थे |
matches
runs
15
733
average
strike rate
61.08
160.74
50/100
best
7/1
128
आईपीएल 2013
आईपीएल 2013 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले माइकल हसी ने आईपीएल 2013 में 17 मैचो में सबसे ज्यादा 733 रन बनाके ऑरेंज कैप जीती थी हसी ने उसी साल 81 चौके भी जड़े थे |
matches
runs
17
733
average
strike rate
52.35
129.5
50/100
best
6/0
9.5
आईपीएल 2014
आईपीएल 2014 में कोलकाता नाइट राइड्सके ओपनर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा जबर्दस्त फार्म में थे उन्होंने 16 मैच में 660 रन , 5 शतक लगाके ऑरेंज कैप अपने नाम कि थी |
matches
runs
16
660
average
strike rate
44
137.78
50/100
best
5/0
83
आईपीएल 2015
आईपीएल 2015 में पहली बार डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाके ऑरेंज कैप अपने नाम कि थी इन्होने 14 मैच में 562 इसमें उनका स्ट्राइक रेट 156 के करीब का था उन्होंने 7 हाफ सेंचुरी बने थी |
matches
runs
14
562
average
strike rate
43.23
156.54
50/100
best
7/0
91
आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 विराट कोहली के आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन सीजन था इस सीजन विराट के बल्ले से 16 मैचो में 973 रन आये थे ,जिसमे बल्ले से कुल 4 शतकीय पारी और सात अर्ध शतकीय पारी निकली थी |
matches
runs
16
973
average
strike rate
81.08
152.03
50/100
best
7/4
113
आईपीएल 2017
आईपीएल 2017 में सनराइजस हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वार्नर ने 14 मैच खेलते हुए 750के करीब रन बनाये थे और साथ ही दूसरी बार ऑरेंज कैप अपने नाम कि थी |
matches
runs
14
641
average
strike rate
58.27
141.81
50/100
best
4/1
126
आईपीएल 2018
आईपीएल के 10 वे सीजन में सनराइजस हैदराबाद खेलके खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के विलियमसन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया था विलियमसन ने 17 मैचो में 142 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 735 रन बनाये थे |
matches
runs
17
735
average
strike rate
52.5
142.44
50/100
best
8/0
84
आईपीएल 2019
आईपीएल में साल 2019 में ऑरेंज कैप सनराइजस हैदराबाद के कप्तान और ओपनिंग बैड्स मैंन डेविड वार्नर को मिली थी डेविड वार्नर ने अपना जबर्दस्त मैच देखते हुए 12 मैचो में 700 के करीब रन बनाया था एक शतक के अलावा 8 हाफ सेंचुरी भी थी |
matches
runs
12
692
average
strike rate
69.2
143.86
50/100
best
8/1
100
आईपीएल 2020
आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने अपना बेहतरीन फार्म दिखया था पंजाब किंग्स किये खेलते हुए राहुल ने 14 मैच में 55 से ज्यादा की औसत से 670 रन बनाये थे इसके अलावा उन्होंने 132 रन कि ना बाद शतकीय पारी भी खेली थी |
matches
runs
14
670
average
strike rate
55.83
129.34
50/100
best
5/1
132
आईपीएल 2021
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड के शिर पर सजी थी गायकवाड ने 16 मैचो में 635 रन बनाये थे ,इसका स्ट्राइक रेट 136 का था , 4 अर्ध शतक और एक शतक के साथ अपने सर ऑरेंज कैप सजाई थी |
matches
runs
16
635
average
strike rate
45.35
136.26
50/100
best
4/1
101
आईपीएल 2022
आईपीएल 2022 में राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज जा बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाके ऑरेंज कैप अपने नाम किया था उस सीजन में बटलर ने 17 मैचो में 863 रन बनाये वही 4 अर्ध शतक और 4 शतकीय पारी भी खेली थी |
matches
runs
17
863
average
strike rate
57.53
149.05
50/100
best
4/4
116
आईपीएल 2023
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटस के ओपनर बल्लेबाज शुगमन गिल को ऑरेंज कैप मिली थी गिल ने पुरे टुर्नामेंट में 17 मैच खेले थे जहा 890 रन बनाये थे इसमें 4 हाफ सेंचुरी और 3 सेंचुरी भी शामिल है |
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है