आईपीएल IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाला टॉप 10 खिलाड़ी | IPL 2022 Me Sabse Jyada Six List

IPL 2022 Me Sabse Jyada Six : आईपीएल में का क्रेज केवल भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनियाभर में छाया हुआ है आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर 300 से अधिक प्लेयर्स सामिल होते है जब भी आईपीएल शुरू होती है तो लोगो के बीच काफी उत्साह होता है सबसे ज्यादा यह सवाल सुनने को मिलता है कि IPL में सबसे ज्यादा Six किस खिलाड़ी का है (Who Hit the Most Sixes in IPL) अगर आप क्रिकेट प्रेमी है।

IPL 2022 Me Sabse Jyada Six

तो आपको मालूम होनी चाहिए कि आईपीएल IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाला टॉप 10 खिलाड़ी के बारे में जैसा कि हमे मालूम है कि आईपीएल टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2008 से हुई थी जिसके आईपीएल के क्रेज केवल भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे देखने को मिलता है आईपीएल टी-20 फॉर्मेट के आधारित है जिससे इसमे Four-Six का बरसात ज्यादा होती है।

जब भी IPl New Schedule बीसीसीआई द्वारा जारी किया जाता है तब से आईपीएल प्रेमी लोग आईपीएल शुरुआत की दिन की प्रतीक्षा करने लगते है आपको बता दे कि आईपीएल का संचालन हर साल आयोजन BCCI करती है जिसमे अलग अलग तरह के रोमांचक खिलाड़ी भाग लेते है लेकिन इसमे हर लोग को वही प्लेयर पसंद आते है जो अच्छा खेलते है और अच्छा रन बनाते है आईपीएल में ज्यादा तर चौके छक्के की बारिश होती है।

सभी खिलाड़ी अपना टीम को अच्छा स्कोर दिलाने के लिए अधिक से अधिक छक्का लगाने की प्रयास करते है ताकि अपना और टीम का स्कोर अच्छा दे सके इसलिए आज हम जानने की IPL में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले खिलाड़ी कौन है Top10 List जानेंगे साथ साल 2008 से 2022 के बीच जितने भी आईपीएल मैचे हुए है उन सभी मैचों में IPL सबसे ज्यादा Six लगाने वाले खिलाड़ी के बारे में जानेंगे।

आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाला टॉप 10 खिलाड़ी 2022

हर साल की भांति इस साल भी आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसके बहुत सारे खिलाड़ियों ने भाग लिया सभी अच्छे पफार्म करते है लेकिन वर्तमान समय मे बहुत सारे आईपीएल प्रेमी लोगो के बीच ये सवाल आ रहा है कि IPL 2022 में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले खिलाड़ी कौन है।

1. जोस बटलर (RR)

आपको बता दे कि 2022 आईपीएल में सबसे ज्यादा Six केएल राहुल का है जिन्होंने 16मैचों में कुल 45 छक्के लगाए है।

2. लियाम लिविंगस्टोन (PBKS)

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले सूची में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल है इन्होंने 14 मैचों में कुल 34 छक्के लगाए है।

3. आंद्रे रसेल (KKR)

तीसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ है इन्हें कौन नही जानता है यह भारत के रहने वाले है इन्होंने 14 मैचों में 32 छक्के लगाए है इसके बाद आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले खिलाड़ियों के कतार में तीसरे नंबर पर है।

रैंकखिलाड़ी क नामछक्के
1जोस बटलर (RR)37
2लियाम लिविंगस्टोन (PBKS)34
3आंद्रे रसेल (KKR)32
4केएल राहुल (LSG)25
5रोवमैन पॉवेल (DC)22
6क्विंटन डी कॉक (LSG)22
7नितीश राणा (KKR)22
8दिनेश कार्तिक (RCB)21
9शिमरोन हेटमायर (RR)21
10संजू सैमसन (RR)21

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाला टॉप 10 खिलाड़ी

आईपीएल 2008 से प्रत्येक साल आईपीएल के आयोजन होता है जिसमे भाग लेने वाले हर एक खिलाड़ी अपना अच्छा से अच्छा प्रदर्शन दिखाते है जिसमे बहुत से प्लेयर्स कुछ नए रिकॉर्ड बनाते है जिसमे कुछ रिकॉर्ड टूट जाते हैं तो कुछ को तोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है इसलिए IPL में सबसे ज्यादा Six लगाने का रिकॉर्ड का टूटना संभव है।

फिर भी हर एक आईपीएल देखने वाले लोग जानना चाहते है कि IPL में सबसे ज्यादा सिक्स किसका है तो इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. क्रिस गेल (Chris Gayle)

IPL में सबसे ज्यादा Six लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के पास है यह वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है इनको क्रिकेट देखेने वाले हर एक व्यक्ति जनता है इन्होंने अब तक 142 मैचों में 357 सिक्स और 369 चौके लगाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है।

2. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने दूसरे खिलाड़ी एबी डी विलियर्स है इसको काफी लोग 360 के नाम से पुकारते है क्योंकि जब यह कृच् पर बैटिंग करने के लिए उतरते है तो कोई नही जानता है कि यह किस दिशा में छक्का लगा दे यह साउथ अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्होंने 184 मैचों में 251 सिक्स लगाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके है।

3. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

अब तीसरे नंबर पर भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा है जिनको पूरा भारत जनता है इन्होंने आईपीएल में 213 मैचों में 227 सिक्स लगाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके है।

रैंकखिलाड़ी क नामछक्के
1क्रिस गेल357
2एबी डिविलियर्स251
3रोहित शर्मा240
4महेंद्रसिंह धोनी229
5किरोन पोलार्ड223
6विराट कोहली217
7डेविड वार्नर211
8सुरेश रैना203
9शेन वॉटसन190
10रॉबिन उथप्पा182

FAQ

Q : आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी कौन है?

Ans : क्रिस गेल

Q : आईपीएल में पिछले साल कितने सिक्स लगाए गए?

Ans : 734 सिक्स

Q : आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा सिक्स किसके द्वारा मारे गए हैं?

Ans : जोस बटलर

मुझे उम्मीद है की हमारी दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आगे सोशल मिडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Related Articles :-

Leave a Comment