IPL 2025: MI-RCB-CSK की अब फाइनल रिटेंशन लिस्ट आई, तो वही 12 खिलाडियों ने अपनी जगह बनाई

IPL 2025: MI-RCB-CSK की अब फाइनल रिटेंशन लिस्ट आई, तो वही 12 खिलाडियों ने अपनी जगह बनाई
---Advertisement---
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इंटरनेशनल क्रिकेट में तो इस बार टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर नजर आ रही है जहा पर टीम इंडिया को देखे तो टी20 सीरीज जीत चुकी है और अब बारी है वनडे सीरीज की, लेकिन अब सभी को बेशब्री से इन्तेजार है आईपीएल 2025 से पहले होने वाली मेगा ऑक्सन का,

IPL 2025: MI-RCB-CSK की अब फाइनल रिटेंशन लिस्ट आई

मै आपको बता दू की 3 आईपीएल की बड़ी टीम मुंबई इंडियंस ,चेनई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलूर की इस साल की रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है और अब आप 4-4 खिलाड़ी ही रिटेन करने वाले है तो वो खिलाड़ी कौन कौन होंगे उसके बारे में चलिए अब बात करते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
IPL 2025: MI-RCB-CSK की अब फाइनल रिटेंशन लिस्ट आई, तो वही 12 खिलाडियों ने अपनी जगह बनाई

MI की रिटेंशन लिस्ट तैयार :

हार्दिक पंड्या

इस लिस्ट में सबसे प्रसिद्ध टीम MI की बात करे तो इसमें सबसे पहला नाम आ रहा है वो है कप्तान हार्दिक पंड्या ही होंगे क्योकि अपने इनको एक साल के लिए नही दिया है टीम भी यही चाहती है की कम से कम ये 2 से 3 साल तक तो कप्तानी करें, अब ऐसे में पहला नाम हार्दिक पंड्या का होने वाला है

इसे भी पड़े : 2012 के बाद अब होगी इंडिया vs पाकिस्तान के बीच T20 Series, कन्फर्म हुआ शेड्यूल

रोहित शर्मा

दुसरे नाम की बात करे तो इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम है जो की देखे तो काफी हद तक कन्फर्म भी नजर आ रहा है क्योकि अब इस टीम से दूसरी टीम में जाना, एक टीम को तैयार कर उस टीम से कप्तानी करना तो मुझे नही लगता की ये संभव हो सके क्योकि अब देखिये रोहित भी मुंबई से ही आते है और ये MI की टीम भी इनकी ही बनाई हुई टीम है और ये भी देखे तो इस टीम के साथ खेलते खेलते अब इस टीम के मेंटर भी बन सकते है

इसे भी पड़े : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान को किया बाहर

जसप्रीत भुमराह

तीसरा नाम जो हम सब को भी नजर आ रहा है जो MI की टीम ने इसमें भी दो नामो पर टौस भी हुआ था की भुमराह या सूर्यकुमार यादव तो इन दोनों की बात करे तो इसमें जसप्रीत भुमराह पर MI कि टीम जा सकती है क्योकि जो सूर्यकुमार यादव है ये टी20 के कप्तान भी बन चुके है तो ऐसे में सूर्यकुमार यही सोच रहे है की ये किसी दूसरी टीम में जाकर उस टीम से भी कप्तानी करे ,कप्तान है तो ऐसे में कप्तान की ब्रेंड वैल्यू भी बड जाती है और MI में रहेगे तो यह कप्तानी नही मिलने वाली है

टीम डेविड

तो अब इस लिस्ट में चौथे खिलाड़ी की बात करे तो वो है टीम डेविड का एक बड़े खिलाड़ी है अच्छा खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया से आते है और इन्होने दिखाया भी है की टी20 क्रिकेट में ये क्या कर सकते है ,तो ये थे MI के चार रिटेन खिलाड़ी जिसमे 3 भारतीय है और एक खिलाड़ी इस में विदेशी है जिसके साथ MI की टीम जाने वाली है

इसे भी पड़े : IPL 2025 को लेकर 7 बड़ी अपडेट ने सबको हैरान कर दिया

RCB की रिटेंशन लिस्ट तैयार :

विराट कोहली

जी हां इस लिस्ट में RCB की टीम की बात करे तो सबसे पहला नाम आ रहा है वो है विराट कोहली क्यों ऐसा तो ऐसा इस लिए भी है क्योकि विराट कोहली है तो RCB और RCB है तो विराट कोहली और ये आईपीएल के इतिहास के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने किसी दूसरी टीम से नही खेला है साल 2008 से लेकर 2024 तक खेलने वाला एक मात्र ऐसा प्लेयर जो सिर्फ विराट कोहली ही है

मोहम्मद सिराज

तो चलिए अब RCB की लिस्ट में अगला नाम है मोहम्मद सिराज का और जो आपके पास तेज गेंदबाज इंडियन तेज गेंदबाज की बात करे तो वो मोहम्मद सिराज ही है और ये RCB के साथ जुड़े हुए है और यही से शुरुआत भी की है

रतज पाटीदार

तीसरे नाम की बात करे तो वो है रतज पाटीदार का देखिये अब इनके बारे में कुछ कहे तो आईपीएल 2024 की बात करे तो ये अच्छा हो सकता था लेकिन उतना अच्छा नही हो पाया था हालाकि अब ये कोशिश कर सकते है की आगे चलके जब ये आईपीएल 2025 में आये तो इनकी पर्फार्मेंश भी बहुत अच्छी देखने को मिले

फैफ ड़ूप्लेसी

चौथे नाम की बात करे तो वो है फैफ ड़ूप्लेसी का भी हो सकता है अगर ये आईपीएल 2025 खेलने का मन बनाते है तो क्योकि देखे तो अभी ये काफी ज्यादा फीट भी है

CSK की रिटेंशन लिस्ट तैयार :

ऋतुराज गायकवाड

CSK टीम की बात करे तो इसमें पहला नाम है ऋतुराज गायकवाड का क्योकि अब अपने धोनी की जगह में गायकवाड को कप्तान बना दिया है अब कप्तान बनाया है तो इब्को वैसी इज्जत भी देनी होती है

रविन्द्र जडेजा

इस लिस्ट में अगला नाम देखे तो वो है रविन्द्र जड़ेजा का क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप खेले और उसको भी जीत लिया और इस फोर्मेट से सन्यास भी लेलिया था तो अब ऐसे में आईपीएल टी20 ही खेल सकते है इंटरनेशनल नही खेलने वाले है

मथिशा पथिराना

मथिशा पथिराना जी हां ये साऊथ की हमारी टीम है और वही से थोड़ी दूर पर ही श्रीलंका भी आता है और जिस तरह का इनका परफार्मेंस टी20 सीरीज में रहा है और इसके बाद भी जितना क्रिकेट खेला है तो ऐसे में इनको देखे तो एक नए मलिंगा के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में आ रहे है

रचिन्द्र रविन्द्र

आखरी नाम की बात करे तो वो है रचिन्द्र रविन्द्र इन्होने भी बहुत अच्छा किया है ओपनिग बलेबजी जो है इनकी काफी कमाल की होती है अब थोडा ये भी कहा सकते है की शुरुआत अच्छी रही है आईपीएल में उसके बाद ये कम होते गए हमे ज्यादा रन देखने को भी नही मिले थे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment