टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 सीरीज खेलना है 6 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक और इस टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का टी-20 स्क्वाड तय हो चूका है आ चूका है टीम इंडिया कि संभावित टी-20 टीम स्क्वाड बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस टी-20 श्रंखला के लिए, तो सबसे पहले जानते है बांग्लादेश का भारत दौरा कब से कब तक है
बांग्लादेश का भारत दौरा कब से कब तक
बांग्लादेश का भारत दौरा 19 सितम्बर से चालू होने वाला है 12 अक्टूबर तक खेला जायेगा जहा पर सबसे पहले 2 टेस्ट मैच कि सीरीज खेली जाएगी 19 सितम्बर से, उसके बाद आखिर में 3 टी-20 मैचो कि सीरीज खेली जाएगी 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक
इसे भी पड़े : विराट कोहली की कुल संपत्ति जानकर हो जायेंगे हैरान
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 की कमान किसके पास रहेगी
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रंखला में टीम इंडिया कि कमान संभालेंगे सूर्या कुमार यादव सूर्यकुमार कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे तो वही जसप्रीत बुम्रह को श्रीलंका दौरे के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ भी रेस्ट दिया जायेगा अब जहा रिषभ पंत कि जगह तो पहले से कन्फर्म और पक्की है
इसे भी पड़े : क्रिकेट में सिलेक्शन कैसे होता है
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय T20 टीम हुई फाइनल
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 3 टी-20 मैचो कि श्रंखला के लिए चुने गए सूर्यकुमार यादव (c), सुभमन गिल (vc), यशस्वी जैसवाल, रिंकू सिंह, रिषभ पंत (wk), संजू सैमसन (wk), इशान किशन (wk), हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, अक्स़र पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद,मोहम्मद सिराज.
सेलेक्टेर्स की चिंता का विषय
अब जहा इस टी-20 सीरीज में संजू सेमसन बनाम इशान किशन के बिच लड़ाई होने वाली है क्युकी इशान किशन कि अब वापसी हो चुकी है डोमेस्टिक क्रिकेट में और काफी गजब का परफॉरमेंस दे रहे है ऐसे में सेलेक्टोर्स के आगे सबसे बड़ा चिंता का विषय यही होगा कि संजू सेमसन और इशान किशन दो में से किसी एक को सेलेक्ट किया जाये
ऋतुराज ओपनर बल्लेबाज
ऋतुराज ओन ऑफ़ द बेस्ट यंग ओपनर बल्लेबाज माने जाते है ये no.3 पर भी बल्ले बाजी कर सकते है इनका इनका भी सिलेक्शन होना लगभग न के बराबर दिखाई दे रहा है श्रीलंका दौरे पर इन्हें पूरी तरह से इगनोरे किया गया था और अब बांग्लादेश के खिलाफ भी इन्हें नज़रंदाज़ किया जा सकता है अब ऋतुराज को टीम स्क्वाड में तभी सेलेक्ट किया जायेगा जब टीम इंडिया से स्क्वाड से कोई ओपनर बल्लेबाज इंजरी कि वजह से या फिर किसी वजह से बहार होता है
अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी
तो वही अभिषेक शर्मा जिनका debue हुआ था जिम्बाम्बे के खिलाफ टी-20 श्रंखला में वह पर उन्होंने क्या शानदार गजब का सतक लगाया था टी-20 मैच में अब अभिषेक शर्मा कि जगह फिलहल टीम इंडिया के स्क्वाड रियान पराग या फिर किसी टॉप ऑर्डर बैट्समैन कि जगह पर हि बनती है ऐसे में इनका चुना जाना भी लगभग न के बराबर दिखाई दे रहा है
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है