भारत में क्रिकेट का क्रेज काफी ज्यादा है यहाँ बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक क्रिकेट के दीवाने है ऐसे में जब भी भारत से मैच होता है तो अक्सर लोग गूगल पर सर्च सकते है की India Ka Match Kis channel Par Aayega अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही बनाया गया है।

इस पोस्ट को पढने के बाद आपको पता चल जायेगा की भारत का मैच किस चैनल पर आएगा वर्ष 2022 में अभी तक भारत ने तीन अन्तर्राष्ट्रीय टीमो से क्रिकेट मैच खेल चुकी है, जिसमे सबसे पहले India vs South Africa, दुस्र्रा India vs West Indies और तीसरा India vs Sri Lanka ये तीनो मैच खेला जा चूका है।
अब भारत का अगला मैच मैच जून के महीने में होने वाला है अगर आप उन सभी मैच को अपने टीवी चैनल पर देखना चाहते है और जनन चाहते है की इंडिया का मैच कौन से चैनल पर आएगा तो इस पोस्ट पर अंत तक बने रहे।
इंडिया का मैच कौन से चैनल पर आएगा
किसी भी तरह के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आईपीएल, टी-20, वर्ड कप का लाइव टेलीकास्ट दिखाने के लिए राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं आपको बता दे की मुंबई में लगी बोली में स्टार स्पोर्ट्स ने 16,347.50 करोड़ रु. में प्रसारण अधिकार खरीद लिए स्टार स्पोर्ट्स पर अगले 5 सालों तक आईपीएल व अन्य क्रिकेट मैच का प्रसारण होगा।
स्टार स्पोर्ट्स को टीवी प्रसारण के साथ-साथ डिजिटल अधिकार भी मिले हैं इसके अलावा ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव क्रिकेट मैच डिज्नी हॉटस्टार द्वारा दिखाए जायेंगे और इसके साथ ही इंडिया के मैच डिजिटल प्लेटफार्म Fan Code ऐप पर भी लाइव टेलीकास्ट दिखाया जायेगा।
अगर आपको टीवी चैनल पर लाइव क्रिकेट देखना है तो आप DD Sports पर देख सकते है इसके अलवा अगर आप अपने मोबाइल फोन में क्रिकेट मैच लाइव देखना चाहते है तो Play Store से fancode App डाउनलोड करके लाइव मैच देख सकते है।
साल 2022 में होने वाले इंडिया का मैच निचे दिए गए कुछ मोबाइल ऐप्स और टीवी चैनल पर देख सकते है
- Star Sports 1 hindi
- Star Sports 1 English
- disney+ hotstar app
- JIOTV
- SONYLIV APP
FAQ
Q : इंडिया का मैच कौन से चैनल पर आएगा?
Ans : भारत से होने वाला क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports 1 hindi या Star Sports 1 English दोनों चैनल पर देख सकते है
Q : आज का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?
Ans : आज का क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports 1 hindi या Star Sports 1 English दोनों चैनल पर देख सकते है
Q : इंडिया का मैच किस ऐप पर चलेगा?
Ans : इंडिया से होने वाला मैच आप disney+ hotstar app का सब्सक्रिप्शन लेकर बिना किसी रुकावट के अपने मोबाइल फोन में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है
मुझे उम्मीद है की हमारी दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आगे सोशल मिडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Related Articles :-