अगर आप भी cricket के दीवाने है तो आपको भी दुःख होना चाहिए एक क्रिकेटर की भांति, चाहे वो क्रिकेटर किसी भी देश का क्यों ना हो एसी ही एक खबर निकलकर सामने आ रही है चलिए जानते है
नहीं रहे इंग्लैंड के कप्तान
आज क्रिकेट कि दुनिया से एक बेहद दुःख भरी खबर आई है जहा पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर रह चुके है ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है वो भी सिर्फ 55 साल कि उम्र में ग्राहम थोर्प जो कि इंग्लैंड के उन गिने चुनी क्रिकेटरों में गिने जाते है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले है अपने दौर के जाने माने क्रिकेटर कहे जाते थे लकिन ग्राहम थोर्प के निधन कि खबर से आज पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूबा है
दुनिया भर के क्रिकेटर अपने ज़माने के इस दिग्गज क्रिकेटर के समय निधन पर अपनी श्रधांजलि अपने शोक सन्देश दे रहे है भारत बात की जाये तो जिस दौर में ग्राहम थोर्प खेला करते थे तो उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग वाली टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड कि टीम में कई मैचेस खेले
मौत कि खबर से दुनिया हैरान आखिर किस बीमारी ने ली जान
किस तरह से ग्राहम थोर्प का निधन हुआ ये अभी तक साफ नही हो पाया है क्युकि ग्राहम थोर्प के परिवार ने उनकी बीमारी कि जो एक्जेक्ट जानकारी है उसको काफी ज्यादा प्राइवेट रखा है english क्रिकेट बोर्ड कि तरफ से उनकी निधन कि खबर को सार्वजानिक किया गया जिसके बाद से ये खबर पूरी दुनिया में वायरल हो चुकी है हर कोई इस खबर के आने से काफी ज्यादा शॉक में है अगर बात कि जाये ग्राहम थोर्प कि तो पिछले दो सालों से ग्राहम थोर्प बीमार चल रहे थे उनका लगातार इलाज चल रहा था
इसे भी पड़े : IPL 2025: RCB की Retain लिस्ट हुई जारी जिसमें 4 बड़े खिलाड़ी रिलीज़
क्या रहा ग्राहम थोर्प का cricket करियर
इंग्लैंड के लिए लगातार लम्बे अरसे तक उन्होंने क्रिकेट खेला और तो और क्रिकेट खेलने बाद उन्होंने कोचिंग में भी अपने देश के लिए साथ हि साथ दुसरे देश कि टीमो के लिए अपनी सेवा दी, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का 55 साल कि उम्र में निधन हुआ है ग्राहम थोर्प इन काउंटी टीम टीम सरे और इंग्लैंड कि one day टीम के कप्तान रह चुके है बाए हाथ के बल्लेबाज़ ग्राहम थोर्प ने अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच और 82 one डे मैच खेले है
अपने 100 टेस्ट मैच के करियर में ग्राहम थोर्प ने 44.6 कि शानदार औशत से कुल 6744 टेस्ट रन बनाये इस दौरान उनके बल्ले से 16 टेस्ट सतक भी निकले हालाकि one डे क्रिकेट में ग्राहम थोर्प ज्यादा सफल नही रह पाए लकिन उन्होंने फिर भी इंग्लैंड के लिए 82 one डे मुकाबलों में 37.1 कि औसत से 2380 रन बनाये इस दौरान उन्होंने 21 बार हाफ सेंचुरी बनाई
इसे भी पड़े : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये 7 टीमें हुई कन्फर्म
ग्राहम थोर्प की कोच की भूमिका कहाँ कहाँ रही
वैसे अगर ग्राहम थोर्प के फर्स्ट क्लास करियर कि बात कि जाये तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में ग्राहम थोर्प एक बेमिसाल क्रिकेटर रहे 341 फर्स्ट क्लास मैच में ग्राहम थोर्प ने 4 सतको के साथ 2937 रन बनाये आपको बता दे कि ग्राहम थोर्प ने अपने क्रिकेट करियर में बाद में क्रिकेट coach कि भी भूमिका निभाई जहा ग्राहम थोर्प अफगानिस्थान टीम के इंटरनेशनल हेड coach रहे तो वही इंग्लैंड कि काउंटी और ऑस्ट्रेलिया में भी घरेलु टीमो में ग्राहम थोर्प ने लम्बे अरसे तक बतोर कोच सेवा दी
ग्राहम थोर्प के इस निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक कि लहर है दुनिया भर से क्रिकेटर उनके इस निधन पर अपनी संवेदनाए अपने अपने शोक सन्देश सार्वजानिक कर रहे है इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने तो ग्राहम थोर्प के मैच संख्या 546 कि जर्सी पहेनकर अपने सन्देश को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है वही पाकिस्तान के पूर्व अजर महमूद पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुम्ले क्रिकेट कि बाइबिल कही जाने वाली विजडम और ECB ने भी ग्राहम थोर्प के निधन पर अपनी संवेदनाए व्यक्त कि है
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है