गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन सी टीम टॉप दो में जगह बनाएगी और कौन एलिमिनेटर खेलेगी? यह शेड्यूल को पूरी तरह उलझा चुकी है।
गुजरात टाइटंस टॉप पर लेकिन खतरा बना हुआ है
पॉइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो गुजरात टाइटंस 12 मुकाबलों में 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। उनके पास दो मुकाबले और बाकी हैं और अगर वे दोनों जीतते हैं, तो 22 अंकों तक पहुंच सकते हैं। लेकिन अगर वे दोनों हार जाते हैं, तो सिर्फ 18 अंकों पर ही रह जाएंगे। ऐसे में उनकी टॉप दो में जगह भी खतरे में पड़ सकती है।

RCB और पंजाब के लिए भी टॉप दो में जाने का मौका
RCB और पंजाब किंग्स दोनों के पास अभी 17 अंक हैं और उनके भी दो-दो मुकाबले बाकी हैं। यदि दोनों टीमें अपने-अपने मुकाबले जीत लेती हैं, तो वे 21 अंकों तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में रन रेट के आधार पर टॉप दो की स्थिति तय होगी। यदि गुजरात अपने मैच हार जाती है और इन दोनों में से कोई भी टीम अपने मैच जीतती है, तो गुजरात तीसरे या चौथे स्थान पर भी जा सकती है।
read more: भारत ने छोड़ा Asia Cup 2025 का साथ, BCCI का बड़ा फैसला पाकिस्तान विवाद के बीच आया सामने
मुंबई इंडियंस की अभी भी उम्मीद बाकी
मुंबई इंडियंस के पास केवल एक मुकाबला बाकी है और उनके अभी 16 अंक हैं। वे अधिकतम 18 अंकों तक ही पहुंच सकते हैं। ऐसे में उनका रन रेट ही उन्हें टॉप दो में नहीं बल्कि तीसरे या चौथे स्थान पर ला सकता है। अगर पंजाब और RCB अपने मैच हारते हैं और मुंबई जीतती है, तो समीकरण पूरी तरह बदल सकता है।
बचे हुए मुकाबले और शेड्यूल
गुजरात टाइटंस को अपने बाकी मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने हैं। वहीं RCB को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ से भिड़ना है। अगर इन मुकाबलों में उलटफेर होता है तो प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है।
क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुलनपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि क्वालीफायर 2 और फाइनल अहमदाबाद में होगा। लेकिन ये तय नहीं है कि कौन-सी टीम किस मुकाबले में खेलेगी क्योंकि टॉप चार की रैंकिंग अभी भी तय नहीं हो सकी है।
प्लेऑफ का महत्व
IPL प्लेऑफ का फॉर्मेट ऐसा है कि टॉप दो में रहने वाली टीमों को विशेष लाभ मिलता है। टॉप दो टीमें क्वालीफायर 1 खेलती हैं और जो टीम जीतती है वह सीधे फाइनल में पहुंच जाती है। हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में एक और मौका मिलता है। वहीं तीसरे और चौथे स्थान की टीमें एलिमिनेटर खेलती हैं, जिसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। ऐसे में हर टीम की रणनीति यही होती है कि टॉप दो में रहे ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने का अतिरिक्त मौका मिले।
अभी भी बहुत कुछ है दांव पर
IPL 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि कौन-सी टीम किस रैंकिंग पर रहेगी। हर हार या जीत प्लेऑफ के पूरे समीकरण को उलट सकती है। टॉप दो में पहुंचना सभी टीमों की प्राथमिकता है ताकि वे फाइनल की दौड़ में मजबूत स्थिति से उतरें।
अब देखना होगा कि कौन बनता है नंबर वन, कौन लेता है दूसरा स्थान, और कौन-सी टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर जाकर एलिमिनेटर की चुनौती का सामना करेंगी।