अभी तक भारत कितनी बार विश्वकप जीता है | Bharat Kitni Bar World Cup Jeeta Hai

दोस्तों क्रिकेट युक्ति ब्लॉग में आपका स्वागत है आज इस अध्याय में आपको हम बताएँगे की अभी तक भारत कितनी बार विश्वकप जीता है अगर आपको क्रिकेट में रूचि है तो आपको इसके बारे में मालूम होना चाहिए जैसा की आपको पता ही है की भारत शुरू से ही किसी भी मैच में छक्के और चौके की बौछार किया बिना नहीं रह सका, चाहे वह मैच आईपीएल, टी-20 वर्डकप या वनडे विश्वकप हो किसी मैच मैच में पीठ नहीं देखाया। 

Bharat-Kitni-Bar-World-Cup-Jeeta-Hai

विश्व कप की जब भी समाज में बातचित होती है तो 1975 से लेकर 2011 की सभी मैचो, खेल में प्रदर्शन याद आने लगते है की मानो हमारे सामने मैच हो रहे हो भारत को क्रिकेट की महाशक्ति कहा जाए तो सायद गलत नहीं होगा इंडिया क्रिकेट क्षेत्र में कई महान सफलताएँ हासिल की है भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद है। 

जिनकी खेल का प्रदर्शन देखकर बड़े बड़े खिलाडी भी दबे पाँव पीछे आने लगते है ऐसे में बहुत सारे हमारे क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते है की भारत कितनी बार वर्ड कप जीता है अगर आप भी इसी प्रश्न का उत्तर जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ये आर्टिकल आपके इसी प्रश्न का उत्तर देनेके लिए लिखा गया है।

भारत कितनी बार विश्वकप जीता है

विश्वकप का नाम कितना बार जीता
टी-20 विश्वकप 1 बार
वनडे विश्व कप2 बार
अंडर-19 विश्वकप5 बार

भारतीये टीम ने अभी तक 2 बार वनडे विश्व कप, 1 बार टी20 विश्वकप और 5 बार अंडर-19 विश्वकप जीत चुकी है कुल मिलकर अभी तक भारत ने  8 बार अलग-अलग विश्वकप जीत चुकी हैं। 

आइये शुरू से लेकर हुए अभी तक हुए वर्ड कप में किस साल कितने कौन भारत का कप्तान था, कौन कौन प्लेयर थे, कितने रन भारत ने लगाया था सभी जानकारी जानते है। 

1983 के ICC वनडे विश्वकप 

साल का नाम 1983
उप विजेता टीम वेस्ट इंडीज़ 140 रन ऑल आउट (52 ओवर)
विजेता टीम भारत 183 ऑल आउट (54.4 ओवर)
कितने रन से जीता43 रन

विश्व कप 9 जून से 25 जून 1983 के बिच इंग्लॅण्ड में आयोजित किया गया था दो बार जीते विस्टइंडीज को को बेहतरीन टीम माना जाता है भारतीय टीम इस बार कपिल देव के नेतृत्व में थी इस बार भारत ने पहला विश्व कप पर जीत हासिल की थी और भारतीय टीम ने ख़िताब जीतकर पुरे दुनिया में जीत की डंका बजाई।

भारत और वेस्टइंडीज में फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराया और वेस्टइंडीज लगातार 3 तीन बार विश्वकप जितने का मौका भी चकनाचूर कर दिया।

2007 के वनडे विश्वकप 

साल का नाम 2007
उप विजेता टीम  श्रीलंका
215/8 (36 ओवर)
कितने रन से जीता53 रन
विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया
281/4 (38 ओवर)

इस विश्वकप में भारत ने बरमुंडा के खिलाफ 413 रन की भारी रन स्कोर खड़ा कर दिया था यह स्कोर विश्व कप में सबसे अधिक स्कोर माना जाता है इस मैच के अलावा भारत काफी खराब बल्लेबाजी की थी।  

जिसके कारन भारत को इस वर्ष के विश्वकप से बहार होना पड़ा इसके अलावा इस विश्वकप में भारत के साथ उप-महाद्वीप और पाकिस्तान केबिच मुकाबले में पाकिस्तान की हार हुई।   

2011 के वनडे विश्वकप 

साल का नाम 2011
उप विजेता टीम  श्रीलंका
274/6 (50 ओवर)
कितने रन से जीता6 रन
विजेता टीम भारत
277/4 (48.2 ओवर)

2011 के विश्वकप में बांग्लादेश के साथ खेलते हुए मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 175 रन बनाये थे और भारत का कुल रन 373 हुआ था इस मैच में बग्लादेश की हार हुई भारत जब क्वाटरफ़ाइनल में पंहुचा तो उसकी विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया थी लेकिन भारत तनिक भी न घबराते हुए इस मैच में जीत हासिल की इसके बाद फ़ाइनल में भारत के मुलाकात श्रीलंका से हुई जिसमे महेंद्र सिंह धोनी ने कुलशेखरा के बॉल पर छक्के की बारिस किया और 2011 का विश्वकप हिन्दुस्तान के नाम किया।  

भारत 5 बार अंडर-19 विश्वकप जीता है

भारत अभी तक पांच अंडर-19 विश्वकप जीता है, कब जीता था उस सन का नाम निचे दिया गया है।

सालविजेता टीम उप-विजेता टीम
2000भारतश्रींलंका
2008भारतदक्षिण अफ्रीका
2012भारतऑस्ट्रेलिया
2018भारतऑस्ट्रेलिया

FAQ

Q : भारत में T20 वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है?

Ans : भारत अभी तक 1 बार 2007 में पहली पहली टी-20 विश्वकप जीता था।

Q : भारत में वनडे वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है?

Ans : भारत अभी तक 2 बार वनडे विश्वकप जीता था।

Q : भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है?

Ans : भारत अभी तक 5 बार अंडर-19 विश्वकप जीता था।

Related Articles :-

Leave a Comment