आप सभी को आईपीएल 2025 का बड़ी बेसब्री से इन्तेजार है और उससे पहले आपको इंतज़ार है आईपीएल 2025 के पहले होने वाली मेगा ऑक्शन का, जिसमे इस बार हर टीम के बड़े बड़े खिलाड़ी ऑक्शन पूल में जा सकते है
मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट आई सामने
इस बार मुंबई के पास वो कौनसे खिलाड़ी होंगे जिनको वो रिटेन करने वाले है या उनकी रिटेन करने वाली लिस्ट क्या है क्युकी अब आईपीएल में जो नए नियम बने है उससे आप 3+1+1 प्लेयर को रिटेन कर सकते है आप 3 भारतीय प्लेयर्स को रिटेन कर सकते है आप एक विदेशी प्लेयर को रिटेन कर सकते है और एक खिलाड़ी को राईट टू मैच के कार्ड में आप ले सकते है
इसे भी पड़े : भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट
पहला रिटेंशन (हार्दिक पंड्या)
तो पहला रिटेंशन आपके कप्तान हार्दिक पंड्या रहेगा बिना किसी डाउट के आपको उनको रिटेन करना हि पड़ेगा वरना मुंबई का फिर मजाक बन जायेगा कि उन्होंने फिरसे कप्तान बदल दिया तो पहला रिटेंशन ऊनका हार्दिक पंड्या होंगा
इसे भी पड़े : क्रिकेट में सिलेक्शन कैसे होता है
दूसरा रिटेंशन (रोहित शर्मा)
रोहित शर्मा जिस तरह से उन्होने टी-20 वर्ल्ड कप में हिंदुस्तान को चैंपियन बनाया है तो मुंबई इंडियनस किसी भी तरह से कोई गलती नहीं करेगी जिससे उनका फिर मजाक बने और वो हर जगह ट्रोल हो जो कि हमने 2024 में देख चुके है कि किस तरह उन्हें कप्तानी से हटाया गया था उसके बाद का अंजाम भी उन्होंने भुकता है
तीसरा रिटेंशन (जसप्रीत बुम्रह)
बात कर तो जसप्रीत बुम्रह को रिलीज़ करने कि गलती नहीं करेंगे क्युकी आज के समय जसप्रीत बुम्रह क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो उसके no.1 गेंद बज है और जब बात आती है टी-20 कि तो उनसे ज्यादा किफायती गेंदबाज़ और जिस तरह कि योर्केर्स वो डालते है इकॉनमी उनकी बड़ी शानदार रहती है तो ऐसे में कोई भी गेंद बाज़ इस समय वर्ल्ड में कही पर भी नहीं तो ऐसे में तीसरा रिटेंशन जसप्रीत बुम्रह होंगे
चौथा रिटेंशन (टीम डेविड)
एक विदेशी वो कौन होगा उसमे जहा तक टीम डेविड रहेंगे वो एक allrounder खिलाड़ी है शानदार खिलाड़ी रहे है परफॉरमेंस इनका ठीक ठाक था और आगे चलके ये कायरन पोलार्ड जिस भूमिका में मुंबई इंडियनस के नज़र आते थे उसमे ये नज़र आ सकते है
RTM (सूर्यकुमार यादव)
सूर्यकुमार यादव टी-20 के इतने बड़े बल्ले बज को अपनी टीम को रिलीज़ करने नहीं देंगे और वैसे भी आज के समय सूर्यकुमार यादव हिन्दिस्तान के टी-20 कप्तान है इंडिया के टी-20 कप्तान और टी-20 इतने बड़े बल्लेबाज को अप कैसे जाने दे सकते हो तो ये मुंबई इंडियनस कि रिटेंशन लिस्ट हो सकती है
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है