चैम्पियन ट्रॉफी में ये 7 टीमो की जगह हुई तय 1 जगह के लिए 2 टीमो की लड़ाई हुई शुरू, अब ये खबर सीधा पाकिस्तान से आई, जी हां चैम्पियन ट्रॉफी जो की अगले साल पाकिस्तान में खेली जानी है उसके लिए तो 7 टीम बिलकुल तय है फिक्स है कोई इनको हटा नही सकता है ये 7 टीमें तो खेलेगी ही लेकिन अब 8 वी टीम के लिये मामला फंसा हुआ है तो अब ये क्या है 8 वी टीम का राज इसके बारे में आपको बताऊ लेकिन उससे पहले कुछ बाते जानना जरुरी है
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कुछ जरुरी बाते :
19 फरवरी 2025 से 09 मार्च 2025 तक चैम्पियन ट्रॉफी प्रस्तावित की गई है जो PCB ने ICC को शेड्यूल भेजा गया है
वही अब देखे तो 10 मार्च को फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व day भी रखा गया है ये इसलिए है की 09 को अगर पानी की सम्भावनाय बनती है तो ये फाइनल मुकाबला 10 तारीख होने वाला है
8 साल बाद 50 ओवर में इस फार्मेट में होंगी चैम्पियन ट्रॉफी , 8 टीमो के बिच होने वाली है ये चैम्पियन ट्रॉफी खेली जानी है और ये 8 टीमो को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाना है
और अभी जो पाकिस्तान ने ये ग्रुप बनाके ICC को भेजा है ये कुछ इस तरह से भी है ग्रुप (A) में भारत ,पाकिस्तान ,न्यू जीलैंड और बांग्लादेश है ,वही अब ग्रुप (B) में इंग्लैंड ,साऊथ अफ्रीका ,ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान भी शामिल है
इसे भी पड़े : 2012 के बाद अब होगी इंडिया vs पाकिस्तान के बीच T20 Series, कन्फर्म हुआ शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ये 7 टीमें हुई कन्फर्म
लेकिन अब ये तो वो शेड्यूल है जो PCB ने ICC को भेजा है और ICC ने इसको OKY किया है और अब इसको लेकर भी जीतना पैसा है उसको भी ICC ने OKY किया है इसका बजट भी स्लौट भी हो चूका है तो अब इसको केकर 07 टीमें ही फिक्स क्यों है उससे पहले ये 07 टीमें है कौन उसको जान लीजिये
01 पाकिस्तान ,02 बांग्लादेश ,03 न्यू जीलैंड ,04 साऊथ अफ्रीका ,05 इंग्लैंड ,06 ऑस्ट्रेलिया ,07 अफगानिस्तान तो अब देखे तो ये 07 टीमें खेलेगी ही खेलेंगी इसमें तो कौई विवाद ही नही है
इसे भी पड़े : IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल ने RCB को कहाँ अलविदा
लेकिन अब एक जगह के लिए किन दो में है लड़ाई इसमें तो पहली है टीम इंडिया और दूसरी है श्रीलंका तो ऐसे में देखे तो ये लड़ाई है क्यों वो इस लिए है
क्योकि अभी तक BCCI ने ये पूरी तरफ कन्फर्म नही किया है वो अपनी टीम पाकिस्तान भेजेगा या नही तो ऐसे में देखना होंगा की क्या होता है भारत सरकार नही जाने का फैसला कर देती है तो ऐसे में ये लड़ाई श्रीलंका जीत सकती है और 8 वी टीम श्रीलंका होंगी |
मै 4 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हु और हम इस ब्लॉग पर IPL, WPL cricket और अन्य क्रिकेट सीरीज कवर करते है हमें cricket देखना ,पड़ना और लिखने में बहुत इंटरेस्ट है और इसी पैशन को हमने इस ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचाया है